मेरठ: उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है. मेरठ जिले में 33 जिला पंचायत सदस्यों समेत 479 ग्राम पंचायतों, पंचायत सदस्यों और बीडीसी पदों के लिए मतदान किया जा रहा है. सुबह से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई हैं. पुरुष और महिलाओं समेत युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. आलम यह है कि मतदान केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल का खुलेआम मखौल उड़ाया जा रहा है. मतदान केंद्रों पर मतदाता मास्क पहन कर तो पहुंच रहे हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नही कर रहा है. इतना ही नहीं पोलिंग बूथों पर सैनिटाइजर की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने की संभावना है.
यूपी पंचायत चुनाव LIVE : छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न - यूपी पंचायत चुनाव तीसरा चरण
20:43 April 26
मेरठ में मतदान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उड़ा मखौल
18:32 April 26
फिरोजाबाद में ग्रामीणों ने मतपेटियों को तालाब में फेंका
फिरोजाबाद के खैरगढ़ थाना क्षेत्र के बरौली गांव में पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान सुरक्षा संबंधी दावों को धता बताते हुए एक बूथ पर मतपेटियों को लूट कर उन्हें एक तालाब में फेंक दिया गया. पुलिस ने लूटी गयी दोनों मतपेटियों को तालाब से बरामद भी कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जिन लोगों ने मतपेटियों को लूटा है उनके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. यहां फर्जी वोटिंग को लेकर दो पक्षों में पहले तो विवाद हुआ. इसके बाद बवाल करने वाले लोग मतपेटियों को छीन ले गए और उन्हें गांव के बाहर तालाब में फेंक दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन उससे पहले ही बवाल करने वाले फरार हो गए. पुलिस ने उन दोनों मतपेटियों को एक तालाब से बरामद भी कर लिया है.
18:16 April 26
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: तीसरे चरण में 5 बजे तक 62.35 फीसदी हुआ मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 5 बजे तक 62.35 फीसद मतदान हुआ. आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया था. मतदान 20 जिलों में होना था. इन जिलों में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत अध्यक्ष और ग्राम पंचायत सदस्य के 2 लाख 14 हजार 874 पदों पर चुनाव था. इन पदों पर 2 लाख 29 हजार 356 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे.
16:59 April 26
मतदाता सूची में गड़बड़ी, ग्रामीणों ने मत पेटिका में डाली स्याही
चन्दौली में सोमवार की दोपहर जनपद के सकलडीहा के विकासखंड के आलमपुर गांव में मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. आरोप है कि ग्रामीणों ने मत पेटिका में स्याही डालने के साथ बैलट पेपर भी फाड़ दिया. इस दौरान मतदान कर्मियों और पुलिस के बीच हुई नोकझोंक में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया.जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के आलमपुर मतदान केंद्र पर मतदाता सूची के क्रमांक में गड़बड़ी को लेकर पूर्व प्रधान श्याम नारायण यादव धरने पर बैठ गए. पुलिस द्वारा धरने पर बैठ लोगों को खदेड़ने के बाद एक प्रत्याशी के समर्थकों ने मतदान केंद्र में घुसकर जमकर हंगामा मचाया. साथ ही बूथ संख्या दो के बक्से में स्याही डालने के साथ बैलट पेपर फाड़ कर मौके से भाग निकले. इस घटना की सूचना पाकर पहुंचे एसओ संतोष कुमार सिंह ने मामले को संभाला. वहीं मामले के संबंध में एसडीएम मुगलसराय विजय नारायण सिंह ने जांच पड़ताल कर बूथ संख्या दो के जांच में मतपेटी में स्याही डाले जाने की पुष्टि होने के बाद इस बूथ को कैंसिल कर दिया. जिसके बाद बाकी बूथों पर मतगणना सुचारू रूप से शुरू कराया.
16:44 April 26
पुलिस और मतदाताओं के बीच हुई झड़प
पीलीभीत सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव रूरा रामनगर में मतदान के दौरान पुलिस और मतदाताओं के बीच जमकर झड़प हुई है. झड़प के बाद मतदान स्थल को ग्रामीणों ने घेर लिया, जिससे मतदान काफी देर तक प्रभावित रहा.सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक किरीट कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ मतदान स्थल पर पहुंचे और भीड़ को खदेड़ कर मतदान को पुनः शुरू कराया.
16:42 April 26
बलरामपुर में उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
बलरामपुर में जिले के 2524 मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. दोपहर 1 बजे तक जिले में 30 प्रतिशत मतदान हुआ है.वोटिंग के दौरान कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. आलम यह है कि लोगों के चेहरे पर मास्क तो नजर आ रहा है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. जिलाधिकारी श्रुति ने मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान बताया कि शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है. जिले के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर जिला प्रशासन नजर बनाए हुए हैं.
15:28 April 26
मोहम्मदपुर गांव के मतदाताओं ने किया वोटिंग बहिष्कार
पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में सोमवार को किए जा रहे मतदान में फिरोजाबाद के टूण्डला इलाके के मोहम्मदपुर गांव में लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार कर दिया है. इस गांव के लोगों ने एक भी वोट नहीं डाला है. यह ग्रामीण विकास न होने से नाराज हैं. इसके साथ ही ग्रामीण दूसरे गांव में पोलिंग बूथ बनाने को लेकर भी नाराज थे.ग्रामीणों की मानें तो प्रशासन इसी ग्राम पंचायत के मजरा नगला कलुआ में पोलिंग बूथ बनाता है, उसमें नगला-कलुआ के साथ-साथ मोहम्मदपुर के भी कुछ वोट जोड़े जाते हैं, लिहाजा मोहम्मदपुर के लोग वहां वोट डालने जा नहीं पाते है. ऐसे में नगला कलुआ के ग्रामीण अपने ही गांव का प्रधान चुन लेते हैं, जिससे उस गांव का प्रधान मोहम्मदपुर का विकास नहीं करता है और यह गांव विकास से अछूता है. वोटिंग के बहिष्कार की जानकारी मिलने पर एसडीएम बुशरा वानो ने ग्रामीणों को काफी समझाया. .यहां तक कि आगरा के आईजी नवीन अरोरा भी जानकारी पाकर ग्रामीणों को समझाने पहुंचे, लेकिन उन पर अधिकारियों की अपील का कोई असर नहीं हुआ.
फर्जी मतदान को लेकर ग्रामीणों ने किया बवाल
वहीं जनपद के जसराना थाना क्षेत्र के नगला परदमन में फर्जी मतदान को लेकर दो प्रत्याशियों के समर्थक आमने सामने आ गए. दोनों के समर्थकों के बीच जमकर पथराव और फायरिंग भी हुयी. हिंसा पर उतारू इन लोगों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने मतपेटियों को लूटने की कोशिश की. बूथ का एक जंगला भी उखाड़ने की कोशिश की गयी. पथराव में एक होमगार्ड और दो अन्य ग्रामीण मामूली रूप से घायल हुए है.कुछ सरकारी वाहनों के शीशे भी टूटे है.पुलिस ने दोनों पक्षो के आठ लोगों को हिरासत में ले लिया है.
15:28 April 26
ग्रामीणों ने किया पथराव, SDM और CO की गाड़ी भी हुई छतिग्रस्त
मिर्जापुर में पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान जम कर हंगामा,पथराव और बवाल हुआ है. विंध्याचल थाना क्षेत्र के घमहापुर गांव में कम्पोजिट विद्यालय बने पोलिंग बूथ पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने पोलिंग बूथ पर हंगामा कर दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस ने पोलिंग एजेंटों को बूथ से बाहर निकल दिया है और वहां फर्जी वोटिंग हो रही है. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव भी कर दिया. पथराव में SDM और CO की गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है. पोलिंग बूथ पर भी ग्रामीणों ने तोड़-फोड़ की. इस हंगामें के कारण कई घण्टों तक मतदान रुका रहा. काफी देर बाद जिला प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और मतदान शुरू करवाया गया.
12:30 April 26
बाराबंकी : पोलिंग बूथों पर उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
बाराबंकी : कोरोना महामारी में सरकार बार-बार अपील कर रही है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें लेकिन प्रत्याशी व मतदाताओं पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. कई पोलिंग बूथों का जायजा लेते हुए देखा गया कि सोशल डिस्टेंसिंग को नजरअंदाज करते हुए लोग मतदान कर रहे हैं. जब इस बारे में लोगों से पूछा गया तो उनका कहना था कि पीठासीन अधिकारी धीमे कार्य करा रहे हैं जिसकी वजह से वोट डालने वालों की भीड़ बढ़ती जा रही है.
11:45 April 26
ग्रामीणों ने चुनाव निरस्त करने को लेकर हंगामा किया
पीलीभीत : जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अमरगंज गांव में बैलेट पेपर से प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न गायब होने के चलते जमकर हंगामा हुआ. जिला पंचायत के वार्ड नंबर 23 के अंतर्गत आने वाले अमरगंज गांव में 21 प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन बैलेट पेपर पर 12 प्रत्याशियों के ही चुनाव चिह्न थे. करीब 150 वोट पड़ने के बाद जब ग्रामीणों को पूरे मामले की जानकारी हुई तो मतदान केंद्र पर जमकर हंगामा हुआ. सूचना मिलते ही पीलीभीत सदर के एसडीएम अविनाश चंद्र मौर्य और सीओ वीरेंद्र विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे और कमियों को दूर कराकर मतदान शुरू कराने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं ग्रामीणों ने चुनाव निरस्त करने को लेकर हंगामा किया.
11:36 April 26
उन्नाव में 9 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद का चुनाव रद्द
उन्नाव : जिले की 9 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के लिए मतदान नहीं हो रहा है. दरअसल, 7 प्रधान प्रत्याशियों की मौत के बाद रविवार को दो और प्रधान प्रत्याशियों की मौत हो गई, जिसके चलते चुनाव रद्द किया गया है. बता दें कि विकासखंड फतेहपुर चौरासी की ग्राम पंचायत अहमदाबाद माथर की प्रधान पद की प्रत्याशी पार्वती की रविवार को हृदयगति रुकने से मौत हो गई. इसके अलावा सफीपुर विकासखंड के फतेहपुर गांव में प्रधान पद के प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद रावत को रविवार सुबह सांस लेने में दिक्कत हुई, लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ संजय ने बताया कि अब तक बिछिया के बदलीखेड़ा, बड़ौरा, इछौली व जमुका, बीघापुर के सगवर व लालगंज-प्रथम, सफीपुर के अटवा मोहाल ओसिया और सिकंदरपुर कर्ण के लखापुर में प्रधान पद का चुनाव रद्द किया गया है.
11:26 April 26
चंदौली की ग्रामसभा लेडुआपुर में मतदाताओं ने किया चुनाव बहिष्कार
चंदौली : नियामताबाद ब्लॉक की ग्रामसभा लेडुआपुर के मतदाताओं ने पोलिंग बूथ बदले जाने को लेकर चुनाव का बहिष्कार कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने चुनाव बहिष्कार की तख्तियां हाथों में लेकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि पहले पोलिंग बूथ गांव के प्राथमिक विद्यालय में बनाया जाता था. जबकि इस बार बूथ को संवेदनशील गांव शकुराबाद में बना दिया गया है. इसको लेकर ग्रामीणों ने पहले भी जिले के अधिकारियों से शिकायत की थी लेकिन जिला प्रशासन द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया. शिकायत करने के बावजूद बूथ नहीं बदला गया. इसी से आक्रोशित होकर मतदान का बहिष्कार किया है.
09:40 April 26
चंदौली की सीमा से सटा बिहार बॉर्डर सील
चंदौली : पंचायत चुनाव के मद्देनज़र जनपद से सटे बिहार बॉर्डर को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है. इसके लिए बॉर्डर इलाके पर बैरीकेडिंग की गई है. बॉर्डर पर आज दिनभर चेकिंग अभियान जारी रहेगा. मतदान खत्म होने के बाद ही यहां आवागमन सुचारु होगा. इससे पहले सदर ब्लाक में रविवार को पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पोलिंग पार्टियों के साथ ही रूट चार्ट की जानकारी प्राप्त की, वहीं अन्य पत्रावलियों का भी अवलोकन किया.
मतदान को लेकर डीएम व एसपी ने जारी किया वीडियो
मतदान के बीच डीएम संजीव सिंह और एसपी अमित कुमार लगातार क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे हैं. डीएम व एसपी ने सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी किया है. इसमें बताया है कि जिले में अभीतक शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है. उन्होंने मतदाताओं से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वोट डालने की अपील की है.
09:33 April 26
पीलीभीत में मतदाताओं को ला रही गाड़ी सीज
पीलीभीत : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए निर्धारित समय पर मतदान शुरू हो गया है. इस दौरान जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम सिया वाड़ीपट्टी में एक गाड़ी को सीओ सिटी वीरेंद्र विक्रम और एसडीएम सदर अविनाश चंद्र मौर्य ने सीज किया है. बताया जा रहा है कि यह गाड़ी एक प्रत्याशी के द्वारा लगाई गई थी जो मतदाताओं को लाने, ले जाने का कार्य कर रही थी.
09:05 April 26
कानपुर देहात में 9258 पदों के लिए हो रहा मतदान
कानपुर देहात में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिले के 12 लाख 21 हजार 796 मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इसके लिए सभी 1943 बूथों पर पोलिंग पार्टियां कल ही पहुंच गई थी. हालांकि कोरोना के ख़ौफ़ से इस बार ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं के अंदर वो जोश देखने को नहीं मिल रहा है. जनपद के सभी 10 ब्लाकों के 618 प्रधान व 7851 ग्राम पंचायत सदस्य, 757 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 32 जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान जारी है. मतदान ड्यूटी पर 160 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.
09:00 April 26
मिर्जापुर में 18,700 प्रत्याशी मैदान में हैं
मिर्जापुर में तीसरे चरण का मतदान सुबह से शुरू हो गया है. लंबी-लंबी लाइनों में लगकर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. यहां 809 ग्राम प्रधान, 1092 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 10471 ग्राम पंचायत सदस्य, 44 जिला पंचायत सदस्य के पदों पर चुनाव हो रहा है. इसमें 3 ग्राम प्रधान ,9 क्षेत्र पंचायत सदस्य ,5724 ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. वही 6282 ग्राम प्रधान, 6499 सदस्य क्षेत्र पंचायत, 5036 सदस्य ग्राम पंचायत और 883 सदस्य जिला पंचायत के उम्मीदवार मैदान में हैं. 17 लाख 78 हजार 60 मतदाता इन प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करेंगे.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां
बढ़ते कोरोना के खतरे के बीच पंचायत चुनाव में भारी भीड़ मतदान केंद्रों पर उमड़ रही है. हालात यह हैं कि मतदान केंद्रों पर भीड़ की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग पर पूछे गए सवाल पर मतदान के लिए आए लोगों का कहना है कि जो सुविधा मिल रही है उसी सुविधा में वोट दे रहे हैं. जिला प्रशासन यहां पर कोरोना का नियम का पालन नहीं करा पा रहा है मगर हम लोग अपने बचने के लिए मास्क लगाकर केंद्रों पर पहुंच रहे हैं.
08:49 April 26
फिरोजाबाद में 10,425 प्रत्याशी मैदान में हैं
फिरोजाबाद में तीसरे चरण का मतदान सुबह से शुरू हो गया है. यहां ग्राम प्रधान पद के 564, जिला पंचायत सदस्य के 33, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 817 और ग्राम पंचायत सदस्य पद के 7196 पदों के लिए वोटिंग हो रही है. इन पदों के लिए 10425 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें जिला पंचायत के लिए 450, क्षेत्र पंचायत के लिए 3372, ग्राम प्रधान के लिए 5202 और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 1501 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिले में 1082 मतदान केंद्र और 2243 बूथ बनाए गए हैं. इन केंद्रों में से 309 केंद्र संवेदनशील, 323 अति संवेदनशील और 232 केंद्र अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखे गए हैं. वहीं 10 हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. आज कुल 13 लाख 6 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
06:50 April 26
तीसरे चरण के लिए 20 जिलों में मतदान जारी, शाम 6 बजे तक पड़ेंगे वोट
लखनऊ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है, जोकि शाम 6 बजे तक चलेगा. आज प्रदेश के 20 जिलों में मतदान हो रहा है. इन जिलों में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत अध्यक्ष और ग्राम पंचायत सदस्य के 2 लाख 14 हजार 874 पदों पर चुनाव होना है. इन पदों पर 2 लाख 29 हजार 356 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
इन 20 जिलों में हो रहा है मतदान
प्रदेश के शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया,चंदौली, मिर्जापुर व बलिया जिलों में मतदान जारी है.
20:43 April 26
मेरठ में मतदान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उड़ा मखौल
मेरठ: उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है. मेरठ जिले में 33 जिला पंचायत सदस्यों समेत 479 ग्राम पंचायतों, पंचायत सदस्यों और बीडीसी पदों के लिए मतदान किया जा रहा है. सुबह से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई हैं. पुरुष और महिलाओं समेत युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. आलम यह है कि मतदान केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल का खुलेआम मखौल उड़ाया जा रहा है. मतदान केंद्रों पर मतदाता मास्क पहन कर तो पहुंच रहे हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नही कर रहा है. इतना ही नहीं पोलिंग बूथों पर सैनिटाइजर की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने की संभावना है.
18:32 April 26
फिरोजाबाद में ग्रामीणों ने मतपेटियों को तालाब में फेंका
फिरोजाबाद के खैरगढ़ थाना क्षेत्र के बरौली गांव में पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान सुरक्षा संबंधी दावों को धता बताते हुए एक बूथ पर मतपेटियों को लूट कर उन्हें एक तालाब में फेंक दिया गया. पुलिस ने लूटी गयी दोनों मतपेटियों को तालाब से बरामद भी कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जिन लोगों ने मतपेटियों को लूटा है उनके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. यहां फर्जी वोटिंग को लेकर दो पक्षों में पहले तो विवाद हुआ. इसके बाद बवाल करने वाले लोग मतपेटियों को छीन ले गए और उन्हें गांव के बाहर तालाब में फेंक दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन उससे पहले ही बवाल करने वाले फरार हो गए. पुलिस ने उन दोनों मतपेटियों को एक तालाब से बरामद भी कर लिया है.
18:16 April 26
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: तीसरे चरण में 5 बजे तक 62.35 फीसदी हुआ मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 5 बजे तक 62.35 फीसद मतदान हुआ. आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया था. मतदान 20 जिलों में होना था. इन जिलों में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत अध्यक्ष और ग्राम पंचायत सदस्य के 2 लाख 14 हजार 874 पदों पर चुनाव था. इन पदों पर 2 लाख 29 हजार 356 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे.
16:59 April 26
मतदाता सूची में गड़बड़ी, ग्रामीणों ने मत पेटिका में डाली स्याही
चन्दौली में सोमवार की दोपहर जनपद के सकलडीहा के विकासखंड के आलमपुर गांव में मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. आरोप है कि ग्रामीणों ने मत पेटिका में स्याही डालने के साथ बैलट पेपर भी फाड़ दिया. इस दौरान मतदान कर्मियों और पुलिस के बीच हुई नोकझोंक में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया.जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के आलमपुर मतदान केंद्र पर मतदाता सूची के क्रमांक में गड़बड़ी को लेकर पूर्व प्रधान श्याम नारायण यादव धरने पर बैठ गए. पुलिस द्वारा धरने पर बैठ लोगों को खदेड़ने के बाद एक प्रत्याशी के समर्थकों ने मतदान केंद्र में घुसकर जमकर हंगामा मचाया. साथ ही बूथ संख्या दो के बक्से में स्याही डालने के साथ बैलट पेपर फाड़ कर मौके से भाग निकले. इस घटना की सूचना पाकर पहुंचे एसओ संतोष कुमार सिंह ने मामले को संभाला. वहीं मामले के संबंध में एसडीएम मुगलसराय विजय नारायण सिंह ने जांच पड़ताल कर बूथ संख्या दो के जांच में मतपेटी में स्याही डाले जाने की पुष्टि होने के बाद इस बूथ को कैंसिल कर दिया. जिसके बाद बाकी बूथों पर मतगणना सुचारू रूप से शुरू कराया.
16:44 April 26
पुलिस और मतदाताओं के बीच हुई झड़प
पीलीभीत सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव रूरा रामनगर में मतदान के दौरान पुलिस और मतदाताओं के बीच जमकर झड़प हुई है. झड़प के बाद मतदान स्थल को ग्रामीणों ने घेर लिया, जिससे मतदान काफी देर तक प्रभावित रहा.सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक किरीट कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ मतदान स्थल पर पहुंचे और भीड़ को खदेड़ कर मतदान को पुनः शुरू कराया.
16:42 April 26
बलरामपुर में उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
बलरामपुर में जिले के 2524 मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. दोपहर 1 बजे तक जिले में 30 प्रतिशत मतदान हुआ है.वोटिंग के दौरान कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. आलम यह है कि लोगों के चेहरे पर मास्क तो नजर आ रहा है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. जिलाधिकारी श्रुति ने मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान बताया कि शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है. जिले के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर जिला प्रशासन नजर बनाए हुए हैं.
15:28 April 26
मोहम्मदपुर गांव के मतदाताओं ने किया वोटिंग बहिष्कार
पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में सोमवार को किए जा रहे मतदान में फिरोजाबाद के टूण्डला इलाके के मोहम्मदपुर गांव में लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार कर दिया है. इस गांव के लोगों ने एक भी वोट नहीं डाला है. यह ग्रामीण विकास न होने से नाराज हैं. इसके साथ ही ग्रामीण दूसरे गांव में पोलिंग बूथ बनाने को लेकर भी नाराज थे.ग्रामीणों की मानें तो प्रशासन इसी ग्राम पंचायत के मजरा नगला कलुआ में पोलिंग बूथ बनाता है, उसमें नगला-कलुआ के साथ-साथ मोहम्मदपुर के भी कुछ वोट जोड़े जाते हैं, लिहाजा मोहम्मदपुर के लोग वहां वोट डालने जा नहीं पाते है. ऐसे में नगला कलुआ के ग्रामीण अपने ही गांव का प्रधान चुन लेते हैं, जिससे उस गांव का प्रधान मोहम्मदपुर का विकास नहीं करता है और यह गांव विकास से अछूता है. वोटिंग के बहिष्कार की जानकारी मिलने पर एसडीएम बुशरा वानो ने ग्रामीणों को काफी समझाया. .यहां तक कि आगरा के आईजी नवीन अरोरा भी जानकारी पाकर ग्रामीणों को समझाने पहुंचे, लेकिन उन पर अधिकारियों की अपील का कोई असर नहीं हुआ.
फर्जी मतदान को लेकर ग्रामीणों ने किया बवाल
वहीं जनपद के जसराना थाना क्षेत्र के नगला परदमन में फर्जी मतदान को लेकर दो प्रत्याशियों के समर्थक आमने सामने आ गए. दोनों के समर्थकों के बीच जमकर पथराव और फायरिंग भी हुयी. हिंसा पर उतारू इन लोगों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने मतपेटियों को लूटने की कोशिश की. बूथ का एक जंगला भी उखाड़ने की कोशिश की गयी. पथराव में एक होमगार्ड और दो अन्य ग्रामीण मामूली रूप से घायल हुए है.कुछ सरकारी वाहनों के शीशे भी टूटे है.पुलिस ने दोनों पक्षो के आठ लोगों को हिरासत में ले लिया है.
15:28 April 26
ग्रामीणों ने किया पथराव, SDM और CO की गाड़ी भी हुई छतिग्रस्त
मिर्जापुर में पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान जम कर हंगामा,पथराव और बवाल हुआ है. विंध्याचल थाना क्षेत्र के घमहापुर गांव में कम्पोजिट विद्यालय बने पोलिंग बूथ पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने पोलिंग बूथ पर हंगामा कर दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस ने पोलिंग एजेंटों को बूथ से बाहर निकल दिया है और वहां फर्जी वोटिंग हो रही है. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव भी कर दिया. पथराव में SDM और CO की गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है. पोलिंग बूथ पर भी ग्रामीणों ने तोड़-फोड़ की. इस हंगामें के कारण कई घण्टों तक मतदान रुका रहा. काफी देर बाद जिला प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और मतदान शुरू करवाया गया.
12:30 April 26
बाराबंकी : पोलिंग बूथों पर उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
बाराबंकी : कोरोना महामारी में सरकार बार-बार अपील कर रही है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें लेकिन प्रत्याशी व मतदाताओं पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. कई पोलिंग बूथों का जायजा लेते हुए देखा गया कि सोशल डिस्टेंसिंग को नजरअंदाज करते हुए लोग मतदान कर रहे हैं. जब इस बारे में लोगों से पूछा गया तो उनका कहना था कि पीठासीन अधिकारी धीमे कार्य करा रहे हैं जिसकी वजह से वोट डालने वालों की भीड़ बढ़ती जा रही है.
11:45 April 26
ग्रामीणों ने चुनाव निरस्त करने को लेकर हंगामा किया
पीलीभीत : जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अमरगंज गांव में बैलेट पेपर से प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न गायब होने के चलते जमकर हंगामा हुआ. जिला पंचायत के वार्ड नंबर 23 के अंतर्गत आने वाले अमरगंज गांव में 21 प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन बैलेट पेपर पर 12 प्रत्याशियों के ही चुनाव चिह्न थे. करीब 150 वोट पड़ने के बाद जब ग्रामीणों को पूरे मामले की जानकारी हुई तो मतदान केंद्र पर जमकर हंगामा हुआ. सूचना मिलते ही पीलीभीत सदर के एसडीएम अविनाश चंद्र मौर्य और सीओ वीरेंद्र विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे और कमियों को दूर कराकर मतदान शुरू कराने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं ग्रामीणों ने चुनाव निरस्त करने को लेकर हंगामा किया.
11:36 April 26
उन्नाव में 9 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद का चुनाव रद्द
उन्नाव : जिले की 9 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के लिए मतदान नहीं हो रहा है. दरअसल, 7 प्रधान प्रत्याशियों की मौत के बाद रविवार को दो और प्रधान प्रत्याशियों की मौत हो गई, जिसके चलते चुनाव रद्द किया गया है. बता दें कि विकासखंड फतेहपुर चौरासी की ग्राम पंचायत अहमदाबाद माथर की प्रधान पद की प्रत्याशी पार्वती की रविवार को हृदयगति रुकने से मौत हो गई. इसके अलावा सफीपुर विकासखंड के फतेहपुर गांव में प्रधान पद के प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद रावत को रविवार सुबह सांस लेने में दिक्कत हुई, लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ संजय ने बताया कि अब तक बिछिया के बदलीखेड़ा, बड़ौरा, इछौली व जमुका, बीघापुर के सगवर व लालगंज-प्रथम, सफीपुर के अटवा मोहाल ओसिया और सिकंदरपुर कर्ण के लखापुर में प्रधान पद का चुनाव रद्द किया गया है.
11:26 April 26
चंदौली की ग्रामसभा लेडुआपुर में मतदाताओं ने किया चुनाव बहिष्कार
चंदौली : नियामताबाद ब्लॉक की ग्रामसभा लेडुआपुर के मतदाताओं ने पोलिंग बूथ बदले जाने को लेकर चुनाव का बहिष्कार कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने चुनाव बहिष्कार की तख्तियां हाथों में लेकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि पहले पोलिंग बूथ गांव के प्राथमिक विद्यालय में बनाया जाता था. जबकि इस बार बूथ को संवेदनशील गांव शकुराबाद में बना दिया गया है. इसको लेकर ग्रामीणों ने पहले भी जिले के अधिकारियों से शिकायत की थी लेकिन जिला प्रशासन द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया. शिकायत करने के बावजूद बूथ नहीं बदला गया. इसी से आक्रोशित होकर मतदान का बहिष्कार किया है.
09:40 April 26
चंदौली की सीमा से सटा बिहार बॉर्डर सील
चंदौली : पंचायत चुनाव के मद्देनज़र जनपद से सटे बिहार बॉर्डर को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है. इसके लिए बॉर्डर इलाके पर बैरीकेडिंग की गई है. बॉर्डर पर आज दिनभर चेकिंग अभियान जारी रहेगा. मतदान खत्म होने के बाद ही यहां आवागमन सुचारु होगा. इससे पहले सदर ब्लाक में रविवार को पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पोलिंग पार्टियों के साथ ही रूट चार्ट की जानकारी प्राप्त की, वहीं अन्य पत्रावलियों का भी अवलोकन किया.
मतदान को लेकर डीएम व एसपी ने जारी किया वीडियो
मतदान के बीच डीएम संजीव सिंह और एसपी अमित कुमार लगातार क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे हैं. डीएम व एसपी ने सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी किया है. इसमें बताया है कि जिले में अभीतक शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है. उन्होंने मतदाताओं से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वोट डालने की अपील की है.
09:33 April 26
पीलीभीत में मतदाताओं को ला रही गाड़ी सीज
पीलीभीत : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए निर्धारित समय पर मतदान शुरू हो गया है. इस दौरान जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम सिया वाड़ीपट्टी में एक गाड़ी को सीओ सिटी वीरेंद्र विक्रम और एसडीएम सदर अविनाश चंद्र मौर्य ने सीज किया है. बताया जा रहा है कि यह गाड़ी एक प्रत्याशी के द्वारा लगाई गई थी जो मतदाताओं को लाने, ले जाने का कार्य कर रही थी.
09:05 April 26
कानपुर देहात में 9258 पदों के लिए हो रहा मतदान
कानपुर देहात में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिले के 12 लाख 21 हजार 796 मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इसके लिए सभी 1943 बूथों पर पोलिंग पार्टियां कल ही पहुंच गई थी. हालांकि कोरोना के ख़ौफ़ से इस बार ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं के अंदर वो जोश देखने को नहीं मिल रहा है. जनपद के सभी 10 ब्लाकों के 618 प्रधान व 7851 ग्राम पंचायत सदस्य, 757 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 32 जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान जारी है. मतदान ड्यूटी पर 160 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.
09:00 April 26
मिर्जापुर में 18,700 प्रत्याशी मैदान में हैं
मिर्जापुर में तीसरे चरण का मतदान सुबह से शुरू हो गया है. लंबी-लंबी लाइनों में लगकर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. यहां 809 ग्राम प्रधान, 1092 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 10471 ग्राम पंचायत सदस्य, 44 जिला पंचायत सदस्य के पदों पर चुनाव हो रहा है. इसमें 3 ग्राम प्रधान ,9 क्षेत्र पंचायत सदस्य ,5724 ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. वही 6282 ग्राम प्रधान, 6499 सदस्य क्षेत्र पंचायत, 5036 सदस्य ग्राम पंचायत और 883 सदस्य जिला पंचायत के उम्मीदवार मैदान में हैं. 17 लाख 78 हजार 60 मतदाता इन प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करेंगे.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां
बढ़ते कोरोना के खतरे के बीच पंचायत चुनाव में भारी भीड़ मतदान केंद्रों पर उमड़ रही है. हालात यह हैं कि मतदान केंद्रों पर भीड़ की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग पर पूछे गए सवाल पर मतदान के लिए आए लोगों का कहना है कि जो सुविधा मिल रही है उसी सुविधा में वोट दे रहे हैं. जिला प्रशासन यहां पर कोरोना का नियम का पालन नहीं करा पा रहा है मगर हम लोग अपने बचने के लिए मास्क लगाकर केंद्रों पर पहुंच रहे हैं.
08:49 April 26
फिरोजाबाद में 10,425 प्रत्याशी मैदान में हैं
फिरोजाबाद में तीसरे चरण का मतदान सुबह से शुरू हो गया है. यहां ग्राम प्रधान पद के 564, जिला पंचायत सदस्य के 33, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 817 और ग्राम पंचायत सदस्य पद के 7196 पदों के लिए वोटिंग हो रही है. इन पदों के लिए 10425 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें जिला पंचायत के लिए 450, क्षेत्र पंचायत के लिए 3372, ग्राम प्रधान के लिए 5202 और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 1501 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिले में 1082 मतदान केंद्र और 2243 बूथ बनाए गए हैं. इन केंद्रों में से 309 केंद्र संवेदनशील, 323 अति संवेदनशील और 232 केंद्र अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखे गए हैं. वहीं 10 हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. आज कुल 13 लाख 6 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
06:50 April 26
तीसरे चरण के लिए 20 जिलों में मतदान जारी, शाम 6 बजे तक पड़ेंगे वोट
लखनऊ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है, जोकि शाम 6 बजे तक चलेगा. आज प्रदेश के 20 जिलों में मतदान हो रहा है. इन जिलों में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत अध्यक्ष और ग्राम पंचायत सदस्य के 2 लाख 14 हजार 874 पदों पर चुनाव होना है. इन पदों पर 2 लाख 29 हजार 356 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
इन 20 जिलों में हो रहा है मतदान
प्रदेश के शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया,चंदौली, मिर्जापुर व बलिया जिलों में मतदान जारी है.