लखनऊ : उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक में बुधवार को ट्रिपल टेस्ट के आधार पर पिछड़े वर्ग के आरक्षण का अध्यादेश पारित किया जाएगा. जिसके बाद में इसी अध्यादेश के आधार पर चुनाव आयोग निकट भविष्य में चुनाव की घोषणा करेगा. यूपी कैबिनेट की अति महत्वपूर्ण बैठक बुधवार शाम 4:00 बजे मुख्यमंत्री आवास में आयोजित की जाएगी. इसके अलावा चुनाव से पहले कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी इस कैबिनेट बैठक में होंगे. सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश सरकार ने चुनाव को लेकर आरक्षण प्रक्रिया से जुड़ी अधिसूचना घोषित करने के लिए दो दिन का समय मांगा है जो बुधवार को समाप्त हो रहा है. बुधवार को ही कैबिनेट की बैठक में सरकार निकायों के आरक्षण प्रस्ताव को मंजूरी दे सकती है.
राज्य सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि 'यूपी कैबिनेट की अति महत्वपूर्ण बैठक बुधवार शाम 4:00 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग में होगी. माना जा रहा है कि अति महत्वपूर्ण कैबिनेट मीटिंग में उच्चतम न्यायालय से अनुमोदित कराई गई आरक्षण की व्यवस्था को कैबिनेट से मंजूर कराया जाएगा. इसके बाद में निकाय चुनाव के दौरान ट्रिपल टेस्ट के आधार पर पिछड़ों के लिए किस तरह का आरक्षण होना चाहिए यह तय हो जाएगा.'
उत्तर प्रदेश के 17 नगर निगम के अलावा नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों में निकाय चुनाव के लिए तारीखें तय होनी हैं. बुधवार को यूपी कैबिनेट की बैठक में ट्रिपल टेस्ट के आधार पर पिछड़े वर्ग के आरक्षण का अध्यादेश पारित किया जाएगा. अध्यादेश पारित होने के बाद चुनाव आयोग चुनाव की घोषणा कर सकता है. जिसके बाद आदर्श आचार चुनावी संहिता भी लागू हो जाएगी. माना जा रहा है कि अप्रैल औऱ उसके बाद मई के पहले 10 दिन में उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की पूरी प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी. इसके बाद शहरों में शहर की सरकार काम करने लगेगी.
यह भी पढ़ें : चूल्हे से निकली चिंगारी ने 8 घरों को जलाकर किया राख, 7 माह की बच्ची की जलकर मौत