ETV Bharat / state

Chief Minister ने 115 बसों को दिखाई हरी झंडी, कहा-बसें धर्मस्थल की तरह पवित्र होनी चाहिए - यूपी में बस सुविधा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister) ने शनिवार को 76 राजधानी और 39 साधारण बसों को हरी झंडी दिखाई. सीएम ने कहा कि होली के मौके पर रवाना की गईं कुल 115 बसों से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी.

c
c
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 12:14 PM IST

Updated : Mar 4, 2023, 1:31 PM IST

Chief Minister ने 115 बसों को दिखाई हरी झंडी.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास से शनिवार को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की 76 राजधानी और 39 साधारण बसों को हरी झंडी देकर रवाना किया. कुल 115 बसें होली के मौके पर यात्रियों को काफी सहूलियत प्रदान करेंगी. बसों के अलावा ऑनलाइन रिजर्वेशन और यात्री फीडबैक एप्लीकेशन यूपी की भी लांचिंग मुख्यमंत्री ने की, साथ ही यूपीएसआरटीसी के 50 वर्ष पर आधारित डाक विभाग की तरफ से जारी विशेष आवरण एवं निरूपण का अनावरण भी मुख्यमंत्री ने किया. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी मौजूद रहे.


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा हम सब जानते हैं कि देश की आजादी का अमृत महोत्सव का पहला वर्ष है. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम अपने 50 वर्ष की स्वर्णिम यात्रा को संजोए हुए एक नई शानदार यात्रा के लिए आगे कार्य कर रहा है. परिवहन निगम के कार्यों को मुझे बचपन से देखने जानने का अवसर प्राप्त होता रहा है, लेकिन दो बड़े इवेंट्स जब हमने देखे एक दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक आयोजन प्रयागराज कुंभ में हुआ. 24 करोड़ श्रद्धालु उस कुंभ में 45 दिनों के आयोजन में सहभागी बने थे. हमने परिवहन निगम के बेड़े में 5000 नई बसें उपलब्ध करवाई थीं. दूसरा जब इस सदी की सबसे बड़ी महामारी आई. हम सब जानते हैं कि महामारी पूरी दुनिया को तबाह कर रही थी. 25 मार्च 2020 को जब लॉकडाउन हुआ तो इस महामारी से बचाव के लिए दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र और देश के अलग-अलग राज्यों से हजारों की संख्या में प्रवासी कामगार और श्रमिक अपने अपने गांव की ओर चल दिए थे. तब परिवहन निगम ने कहा कि हमारे पास 12 से 14 हजार बसों का बेड़ा है. पूरे बेड़े के साथ प्रवासियों को उनके गंतव्य तक भेजने के लिए काम में लगाया गया.

होली के अवसर पर परिवहन सेवाएं बढ़ाने पर जोर.
होली के अवसर पर परिवहन सेवाएं बढ़ाने पर जोर.

इनमें 40 लाख कामगार और श्रमिक तो सिर्फ उत्तर प्रदेश के थे और 60 लाख बिहार, झारखंड, वेस्ट बंगाल, उड़ीसा, असम या फिर उत्तर प्रदेश की ओर से जाकर मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, यहां सभी जगह के लोग थे. एक करोड़ नागरिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका का निर्वहन परिवहन निगम के चालक परिचालकों ने किया. कोटा में जो बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे उन बच्चों को सुरक्षित वहां से लाना था. हमने 500 परिवहन निगम की बसें भेजी थीं.

प्रमुख सचिव को लेकर मुख्यमंत्री ने ली चुटकी : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव वेंकटेश्वर लू को लेकर चुटकी ली. कहा कि परिवहन मंत्री कह रहे थे कि उनके प्रमुख सचिव लोक ही नहीं परलोक की बात करते हैं. लोक की वह अच्छी यात्रा कराएं परलोक की चिंता मत करें. व्यक्ति परिवहन निगम की बस में लोक की यात्रा के लिए निकलता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि होली के अवसर पर एक सौगात परिवहन निगम दे रहा है. अच्छी बात यह है कि यह परिवहन निगम के वर्कशॉप में ही नई बसें बन रही हैं यह बड़ी बात है. 10 साल पुरानी बसों को स्क्रैप की तरफ ले जाकर फिर से नई बसें खरीदी जाएं. इस बार बजट में 1000 नई बसें खरीदने के लिए 400 करोड़ रुपये दिए गए हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 75 बस सेवाएं राजधानी 75 जनपदों के लिए होली के अवसर पर परिवहन निगम ने दी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक लाख राजस्व गांव हैं. हमारा लक्ष्य होना चाहिए उन सभी गांवों में परिवहन निगम अगर चाहे तो यहां रेलवे से और एयर कनेक्टिविटी से बेहतर सेवा दे सकता है. इनमें से कुछ को परिवहन निगम और कुछ को पीपीपी मोड पर अनुबंधित बसों के माध्यम से बस सेवाओं से जोड़ सकते हैं. सीएम योगी ने चालकों-परिचालकों के नियमित मेडिकल फिटनेस की बात कही.

होली के अवसर पर परिवहन सेवाएं बढ़ाने पर जोर.
होली के अवसर पर परिवहन सेवाएं बढ़ाने पर जोर.
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि आम आदमी के लिहाज से उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा राज्य है. आम जनता को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने में परिवहन निगम की बहुत अहम भूमिका है. एक विशाल राज्य होने के साथ-साथ हमारे पास सड़कों का बहुत बड़ा नेटवर्क है. 270000 किलोमीटर से अधिक हमारे पास सड़कें हैं और सभी लोगों को गंतव्य तक पहुंचाने का काम परिवहन निगम कर रहा है. प्रतिदिन 16 से 17 लाख यात्रियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाना होता है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव में माताओं बहनों के लिए 150 बसें मुख्यमंत्री ने प्रदान की थीं. दो-दो बसें सभी जनपदों को मिली थीं. आज होली के अवसर पर मुख्यमंत्री प्रत्येक जिले से राजधानी को सीधे जोड़ने के लिए राजधानी सेवा प्रारंभ हो रही है. अधिकारियों की कमी को देखते हुए 93 एआरएम की भर्ती की अनुमति दी गई है. परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव वेंकटेश्वर लू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है. नई बस सेवाओं से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.

होली के अवसर पर रोडवेजकर्मियों को मिलेगा भत्ता : होली के अवसर पर रोडवेज कर्मियों को बकाए भत्ते का तोहफा देने की मंजूरी मिल गई है. परिवहन निगम के अधिकारी, कर्मचारी के अलावा पेंशनर को एक जुलाई 2021 से बकाया महंगाई भत्ते में से 25 फीसदी पैसा भुगतान किया जाएगा. बकाए भत्ते का लाभ करीब 18 हजार कर्मियों को मिलेगा. संविदा कर्मियों को एडवांस में पांच हजार प्रदेश भर के करीब 25 हजार संविदा चालक-परिचालक को होली पर एडवांस में पांच हजार रुपये दिए जाएंगे. यह पैसा फरवरी माह के मार्च में दिए जाने वाले वेतन में से काट लिया जाएगा. प्रदेश मीडिया प्रभारी रजनीश मिश्रा ने एमडी और वित्त नियंत्रक आभार व्यक्त किया है.

वहीं होली पर भी हर साल मिलने वाला भत्ता पिछले चार सालों से नहीं मिला है. इसके अलावा लोड फैक्टर, अधिकारियों के आचरण संबंधी कई मामलों की शिकायत को लेकर रोडवेज कर्मियों ने मानवाधिकार आयोग का दरवाजा खटखटाया है. जिसके बाद एमडी संजय कुमार को तलब कर लिया है. यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के शाखा अध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि कोविड में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को प्रतिदिन 300 रुपये अतिरिक्त देने का ऐलान किया गया था. छह महीने की ड्यूटी में से मात्र एक माह का भुगतान किया गया है. बाकी पांच माह की राशि पर अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है. इसके अलावा हर साल होली पर प्रोत्साहन राशि का ऐलान किया जाता है. लेकिन, पिछले चार सालों से इसका भी भुगतान नहीं किया गया है. इस पूरे मामले पर परिवहन निगम के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है. परिवहन निगम के प्रवक्ता अजीत सिंह ने बताया कि नोटिस की जानकारी नहीं है.

होली पर लखनऊ आने वालों का सिलसिला शुरू : होली के अवसर पर दिल्ली, मुम्बई, जयपुर, कोलकाता से लखनऊ आने वालों का सिलसिला शनिवार से शुरू हो जाएगा. ऐसे में आने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए चारबाग व जंक्‍शन स्टेशन पर आरपीएफ कर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है. साथ ही स्टेशनों पर लगे 74 सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. होली बाद गुरुवार से वापसी शुरू होगी. फिलहाल रेगुलर ट्रेनों में वेटिंग चल रही है. ऐसे में होली बाद दिल्ली व मुम्बई लौटने के लिए तत्काल की 65 सौ सीटों के भरोसे पैसेंजरों की वापसी रहेगी. लखनऊ से मुम्बई रूट की ट्रेनों की वेटिंग 220 व दिल्ली रूट की 178 पहुंच गई है.

ट्रेनों की सीट अभी से फुल : लंबी वेटिंगचूंकि होली बाद लखनऊ से दिल्ली व मुम्बई जाने वाली ट्रेनों में लम्बी वेटिंग है. ऐसे में पैसेंजरों को तत्काल की सीटों से राहत मिलने की उम्मीद है. दस, 11 व 12 मार्च को लखनऊ से मुम्बई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस की स्लीपर में वेटिंग 220, 126, 141 तथा थर्ड एसी में 28, 47, 42 है. गोरखपुर पनवेल की स्लीपर में 196, 145, 139 तथा थर्ड एसी में 58, 38, 41 वेटिंग चल रही है. गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस की स्लीपर में 77, 82, 88, थर्ड एसी में 30, 36, 34 एवं अवध एक्सप्रेस की स्लीपर में 176, 122, 142 व थर्ड एसी में 49, 47, 43 वेटिंग है.

इसी क्रम में लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की थर्ड एसी में 45, 78, 99 तथा लखनऊ मेल की स्लीपर में 102, 99, 148 एवं थर्ड एसी में 43, 59, 98 वेटिंग है. ऐसे ही काशी विश्वनाथ, अयोध्या दिल्ली एक्सप्रेस, राजधानी, गोरखधाम, वैशाली आदि ट्रेनों में वेटिंग चल रही है. देश की पहली काॅरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस की चेयरकार में उपरोक्‍त तारीखों में 370, 208, 63 सीटें खाली हैं तथा शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार में 295 सीटें खाली हैं तथा 11 व 12 को वेटिंग है. डबलडेकर एक्सप्रेस की चेयरकार में दस मार्च को 801 सीटें खाली हैं. 12 को 38 वेटिंग तथा 14 को 1004 सीटें खाली हैं. इसके अलावा हवाई किराया भी बढ़ना शुरू हो गया है.

ड्राइवर-कंडक्टर पाएंगे प्रोत्साहन राशि : होली पर उत्कृष्ट और उत्तम योजना के तहत चालक, परिचालक के 10 दिन में तीन हजार किलोमीटर बस चलाने पर 400 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय मिलेगा. क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज पुंडीर ने बताया कि होली के मद्देनजर रोडवेज प्रशासन ने तीन मार्च से 12 मार्च तक बसों का विशेष तौर पर संचालन करने का फैसला लिया है. ऐसे में 175 साधारण बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं. बसों की रंगाई पुताई के साथ ही धुलाई, साफ-सफाई और सीटों को दुरुस्त करा दिया गया है.

ड्राइवर-कंडक्टर को मिलेगी प्रोत्साहन राशि : ड्राइवर-कंडक्टरों को तीन मार्च से 12 मार्च के बीच 10 दिन में तीन हजार किलोमीटर बस चलाने पर 400 रुपये प्रतिदिन और नौ दिनों में 2700 किमी़ बस चलाने पर 350 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय मिलेगा. इससे ज्यादा किलोमीटर बस चलाने पर 55 पैसे प्रति किमी का अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा. 10 दिन कार्य करने पर 1200 रुपये और नौ दिन बस संचालन करने पर 1000 रुपये मिलेंगे. आईटीआई संविदा कर्मियों को 600 रुपये और 500 रुपये मिलेंगे.

उत्कृष्ट व उत्तम पारिश्रमिक लागू : परिवहन निगम की तरफ से बुधवार से नई पारिश्रमिक दरें लागू कर दी गई हैं. चालक-परिचालकों के लिए उत्कृष्ट और उत्तम प्रोत्साहन राशि में 1000 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है. उत्कृष्ट योजना में अब चालक परिचालकों को 18660 रुपये मिलेंगे. उत्तम योजना में ये 15660 रुपये दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : Varanasi में करोड़ों रुपये का गबन, दो अभियुक्तों को EOW ने किया गिरफ्तार

Chief Minister ने 115 बसों को दिखाई हरी झंडी.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास से शनिवार को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की 76 राजधानी और 39 साधारण बसों को हरी झंडी देकर रवाना किया. कुल 115 बसें होली के मौके पर यात्रियों को काफी सहूलियत प्रदान करेंगी. बसों के अलावा ऑनलाइन रिजर्वेशन और यात्री फीडबैक एप्लीकेशन यूपी की भी लांचिंग मुख्यमंत्री ने की, साथ ही यूपीएसआरटीसी के 50 वर्ष पर आधारित डाक विभाग की तरफ से जारी विशेष आवरण एवं निरूपण का अनावरण भी मुख्यमंत्री ने किया. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी मौजूद रहे.


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा हम सब जानते हैं कि देश की आजादी का अमृत महोत्सव का पहला वर्ष है. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम अपने 50 वर्ष की स्वर्णिम यात्रा को संजोए हुए एक नई शानदार यात्रा के लिए आगे कार्य कर रहा है. परिवहन निगम के कार्यों को मुझे बचपन से देखने जानने का अवसर प्राप्त होता रहा है, लेकिन दो बड़े इवेंट्स जब हमने देखे एक दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक आयोजन प्रयागराज कुंभ में हुआ. 24 करोड़ श्रद्धालु उस कुंभ में 45 दिनों के आयोजन में सहभागी बने थे. हमने परिवहन निगम के बेड़े में 5000 नई बसें उपलब्ध करवाई थीं. दूसरा जब इस सदी की सबसे बड़ी महामारी आई. हम सब जानते हैं कि महामारी पूरी दुनिया को तबाह कर रही थी. 25 मार्च 2020 को जब लॉकडाउन हुआ तो इस महामारी से बचाव के लिए दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र और देश के अलग-अलग राज्यों से हजारों की संख्या में प्रवासी कामगार और श्रमिक अपने अपने गांव की ओर चल दिए थे. तब परिवहन निगम ने कहा कि हमारे पास 12 से 14 हजार बसों का बेड़ा है. पूरे बेड़े के साथ प्रवासियों को उनके गंतव्य तक भेजने के लिए काम में लगाया गया.

होली के अवसर पर परिवहन सेवाएं बढ़ाने पर जोर.
होली के अवसर पर परिवहन सेवाएं बढ़ाने पर जोर.

इनमें 40 लाख कामगार और श्रमिक तो सिर्फ उत्तर प्रदेश के थे और 60 लाख बिहार, झारखंड, वेस्ट बंगाल, उड़ीसा, असम या फिर उत्तर प्रदेश की ओर से जाकर मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, यहां सभी जगह के लोग थे. एक करोड़ नागरिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका का निर्वहन परिवहन निगम के चालक परिचालकों ने किया. कोटा में जो बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे उन बच्चों को सुरक्षित वहां से लाना था. हमने 500 परिवहन निगम की बसें भेजी थीं.

प्रमुख सचिव को लेकर मुख्यमंत्री ने ली चुटकी : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव वेंकटेश्वर लू को लेकर चुटकी ली. कहा कि परिवहन मंत्री कह रहे थे कि उनके प्रमुख सचिव लोक ही नहीं परलोक की बात करते हैं. लोक की वह अच्छी यात्रा कराएं परलोक की चिंता मत करें. व्यक्ति परिवहन निगम की बस में लोक की यात्रा के लिए निकलता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि होली के अवसर पर एक सौगात परिवहन निगम दे रहा है. अच्छी बात यह है कि यह परिवहन निगम के वर्कशॉप में ही नई बसें बन रही हैं यह बड़ी बात है. 10 साल पुरानी बसों को स्क्रैप की तरफ ले जाकर फिर से नई बसें खरीदी जाएं. इस बार बजट में 1000 नई बसें खरीदने के लिए 400 करोड़ रुपये दिए गए हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 75 बस सेवाएं राजधानी 75 जनपदों के लिए होली के अवसर पर परिवहन निगम ने दी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक लाख राजस्व गांव हैं. हमारा लक्ष्य होना चाहिए उन सभी गांवों में परिवहन निगम अगर चाहे तो यहां रेलवे से और एयर कनेक्टिविटी से बेहतर सेवा दे सकता है. इनमें से कुछ को परिवहन निगम और कुछ को पीपीपी मोड पर अनुबंधित बसों के माध्यम से बस सेवाओं से जोड़ सकते हैं. सीएम योगी ने चालकों-परिचालकों के नियमित मेडिकल फिटनेस की बात कही.

होली के अवसर पर परिवहन सेवाएं बढ़ाने पर जोर.
होली के अवसर पर परिवहन सेवाएं बढ़ाने पर जोर.
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि आम आदमी के लिहाज से उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा राज्य है. आम जनता को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने में परिवहन निगम की बहुत अहम भूमिका है. एक विशाल राज्य होने के साथ-साथ हमारे पास सड़कों का बहुत बड़ा नेटवर्क है. 270000 किलोमीटर से अधिक हमारे पास सड़कें हैं और सभी लोगों को गंतव्य तक पहुंचाने का काम परिवहन निगम कर रहा है. प्रतिदिन 16 से 17 लाख यात्रियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाना होता है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव में माताओं बहनों के लिए 150 बसें मुख्यमंत्री ने प्रदान की थीं. दो-दो बसें सभी जनपदों को मिली थीं. आज होली के अवसर पर मुख्यमंत्री प्रत्येक जिले से राजधानी को सीधे जोड़ने के लिए राजधानी सेवा प्रारंभ हो रही है. अधिकारियों की कमी को देखते हुए 93 एआरएम की भर्ती की अनुमति दी गई है. परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव वेंकटेश्वर लू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है. नई बस सेवाओं से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.

होली के अवसर पर रोडवेजकर्मियों को मिलेगा भत्ता : होली के अवसर पर रोडवेज कर्मियों को बकाए भत्ते का तोहफा देने की मंजूरी मिल गई है. परिवहन निगम के अधिकारी, कर्मचारी के अलावा पेंशनर को एक जुलाई 2021 से बकाया महंगाई भत्ते में से 25 फीसदी पैसा भुगतान किया जाएगा. बकाए भत्ते का लाभ करीब 18 हजार कर्मियों को मिलेगा. संविदा कर्मियों को एडवांस में पांच हजार प्रदेश भर के करीब 25 हजार संविदा चालक-परिचालक को होली पर एडवांस में पांच हजार रुपये दिए जाएंगे. यह पैसा फरवरी माह के मार्च में दिए जाने वाले वेतन में से काट लिया जाएगा. प्रदेश मीडिया प्रभारी रजनीश मिश्रा ने एमडी और वित्त नियंत्रक आभार व्यक्त किया है.

वहीं होली पर भी हर साल मिलने वाला भत्ता पिछले चार सालों से नहीं मिला है. इसके अलावा लोड फैक्टर, अधिकारियों के आचरण संबंधी कई मामलों की शिकायत को लेकर रोडवेज कर्मियों ने मानवाधिकार आयोग का दरवाजा खटखटाया है. जिसके बाद एमडी संजय कुमार को तलब कर लिया है. यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के शाखा अध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि कोविड में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को प्रतिदिन 300 रुपये अतिरिक्त देने का ऐलान किया गया था. छह महीने की ड्यूटी में से मात्र एक माह का भुगतान किया गया है. बाकी पांच माह की राशि पर अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है. इसके अलावा हर साल होली पर प्रोत्साहन राशि का ऐलान किया जाता है. लेकिन, पिछले चार सालों से इसका भी भुगतान नहीं किया गया है. इस पूरे मामले पर परिवहन निगम के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है. परिवहन निगम के प्रवक्ता अजीत सिंह ने बताया कि नोटिस की जानकारी नहीं है.

होली पर लखनऊ आने वालों का सिलसिला शुरू : होली के अवसर पर दिल्ली, मुम्बई, जयपुर, कोलकाता से लखनऊ आने वालों का सिलसिला शनिवार से शुरू हो जाएगा. ऐसे में आने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए चारबाग व जंक्‍शन स्टेशन पर आरपीएफ कर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है. साथ ही स्टेशनों पर लगे 74 सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. होली बाद गुरुवार से वापसी शुरू होगी. फिलहाल रेगुलर ट्रेनों में वेटिंग चल रही है. ऐसे में होली बाद दिल्ली व मुम्बई लौटने के लिए तत्काल की 65 सौ सीटों के भरोसे पैसेंजरों की वापसी रहेगी. लखनऊ से मुम्बई रूट की ट्रेनों की वेटिंग 220 व दिल्ली रूट की 178 पहुंच गई है.

ट्रेनों की सीट अभी से फुल : लंबी वेटिंगचूंकि होली बाद लखनऊ से दिल्ली व मुम्बई जाने वाली ट्रेनों में लम्बी वेटिंग है. ऐसे में पैसेंजरों को तत्काल की सीटों से राहत मिलने की उम्मीद है. दस, 11 व 12 मार्च को लखनऊ से मुम्बई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस की स्लीपर में वेटिंग 220, 126, 141 तथा थर्ड एसी में 28, 47, 42 है. गोरखपुर पनवेल की स्लीपर में 196, 145, 139 तथा थर्ड एसी में 58, 38, 41 वेटिंग चल रही है. गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस की स्लीपर में 77, 82, 88, थर्ड एसी में 30, 36, 34 एवं अवध एक्सप्रेस की स्लीपर में 176, 122, 142 व थर्ड एसी में 49, 47, 43 वेटिंग है.

इसी क्रम में लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की थर्ड एसी में 45, 78, 99 तथा लखनऊ मेल की स्लीपर में 102, 99, 148 एवं थर्ड एसी में 43, 59, 98 वेटिंग है. ऐसे ही काशी विश्वनाथ, अयोध्या दिल्ली एक्सप्रेस, राजधानी, गोरखधाम, वैशाली आदि ट्रेनों में वेटिंग चल रही है. देश की पहली काॅरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस की चेयरकार में उपरोक्‍त तारीखों में 370, 208, 63 सीटें खाली हैं तथा शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार में 295 सीटें खाली हैं तथा 11 व 12 को वेटिंग है. डबलडेकर एक्सप्रेस की चेयरकार में दस मार्च को 801 सीटें खाली हैं. 12 को 38 वेटिंग तथा 14 को 1004 सीटें खाली हैं. इसके अलावा हवाई किराया भी बढ़ना शुरू हो गया है.

ड्राइवर-कंडक्टर पाएंगे प्रोत्साहन राशि : होली पर उत्कृष्ट और उत्तम योजना के तहत चालक, परिचालक के 10 दिन में तीन हजार किलोमीटर बस चलाने पर 400 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय मिलेगा. क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज पुंडीर ने बताया कि होली के मद्देनजर रोडवेज प्रशासन ने तीन मार्च से 12 मार्च तक बसों का विशेष तौर पर संचालन करने का फैसला लिया है. ऐसे में 175 साधारण बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं. बसों की रंगाई पुताई के साथ ही धुलाई, साफ-सफाई और सीटों को दुरुस्त करा दिया गया है.

ड्राइवर-कंडक्टर को मिलेगी प्रोत्साहन राशि : ड्राइवर-कंडक्टरों को तीन मार्च से 12 मार्च के बीच 10 दिन में तीन हजार किलोमीटर बस चलाने पर 400 रुपये प्रतिदिन और नौ दिनों में 2700 किमी़ बस चलाने पर 350 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय मिलेगा. इससे ज्यादा किलोमीटर बस चलाने पर 55 पैसे प्रति किमी का अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा. 10 दिन कार्य करने पर 1200 रुपये और नौ दिन बस संचालन करने पर 1000 रुपये मिलेंगे. आईटीआई संविदा कर्मियों को 600 रुपये और 500 रुपये मिलेंगे.

उत्कृष्ट व उत्तम पारिश्रमिक लागू : परिवहन निगम की तरफ से बुधवार से नई पारिश्रमिक दरें लागू कर दी गई हैं. चालक-परिचालकों के लिए उत्कृष्ट और उत्तम प्रोत्साहन राशि में 1000 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है. उत्कृष्ट योजना में अब चालक परिचालकों को 18660 रुपये मिलेंगे. उत्तम योजना में ये 15660 रुपये दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : Varanasi में करोड़ों रुपये का गबन, दो अभियुक्तों को EOW ने किया गिरफ्तार

Last Updated : Mar 4, 2023, 1:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.