लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी ने नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए महापौर उम्मीदवारों की फाइनल कर सूची जारी कर दी है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवा लाल गौतम की तरफ से 10 महापौर प्रत्याशियों के नाम जारी किए गए हैं. जिनमें चार महिला और छह पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं.
बहुजन समाज पार्टी की तरफ से जारी की गई सूची में आगरा नगर निगम के लिए लता को प्रत्याशी घोषित किया गया है. मथुरा वृंदावन नगर निगम के लिए राजा मोहतासिम अहमद, फिरोजाबाद नगर निगम के लिए रुखसाना बेगम, झांसी नगर निगम के लिए भगवानदास फुले, सहारनपुर नगर निगम के लिए खदीजा मसूद, लखनऊ नगर निगम के लिए शाहीन बानो, वाराणसी नगर निगम के लिए सुभाष चंद्र मांझी, प्रयागराज नगर निगम के लिए सईद अहमद, मुरादाबाद नगर निगम के लिए मोहम्मद यामीन और गोरखपुर नगर निगम के लिए नवल किशोर नाथानी को उम्मीदवार बनाया गया है.
पहले चरण के जिन उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है, पार्टी की तरफ से इन्हें पहले ही जानकारी दे दी गई थी और सिंबल भी दे दिया गया था. सभी ने नामांकन भी दाखिल कर दिया, लेकिन पार्टी ने नामों की सूची इसलिए सार्वजनिक की जिससे सभी को पता रहे कि बसपा के अधिकृत प्रत्याशी कौन हैं.
बता दें कि इस बार बहुजन समाज पार्टी प्रदेश भर में सभी नगर निकाय चुनाव की सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार रही है. पिछली बार नगर निगम चुनाव में पार्टी के दो मेयर जीतने में सफल रहे थे. साथ ही काफी संख्या में पार्षद और नगर पालिका अध्यक्ष भी चुनाव जीतने में कामयाब हुए थे. इस बार भी पार्टी को उम्मीद है कि अधिक उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे.