लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 27 विधान परिषद सीटों पर चुनाव शुरू हो गया है. लखनऊ में भी मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. नगर निगम को मतदान केंद्र बनाया गया है. यहां पर लखनऊ के बख्शी का तालाब से विधायक योगेश शुक्ला ने अपने मताधिकार का प्रयोग सबसे पहले किया. वहीं, विधायक राजेश्वर सिंह और मेयर संयुक्ता भाटिया ने भी वोट डाला है. इसके बाद अब अन्य विधायक, सांसद भी अपने मत का प्रयोग करेंगे. लखनऊ-उन्नाव विधान परिषद सीट का चुनाव हो रहा है. अपने मत का इस्तेमाल करने के बाद विधायक योगेश शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में सभी 36 विधान परिषद की सीटें जीतेगी.
विधायक योगेश शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सभी 36 विधान परिषद की सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जीतेंगे. 1990 के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि दोनों सदनों में किसी पार्टी को बहुमत मिलेगा. हमें जब बहुमत मिलेगा तो सभी योजनाओं को पास कराने में आसानी होगी. अभी तक विधानसभा में तो हम कोई प्रस्ताव रखकर पास करा लेते थे, लेकिन विधान परिषद में ऐसा नहीं हो पाता था. लेकिन इस बार विधान परिषद में भी बहुमत होगा तो आसानी से सभी विधेयक पास हो जाएंगे. इससे गरीबों को योजनाओं का लाभ मिल सकेगा.
यह भी पढ़ें: यूपी MLC चुनाव आज, 27 सीटों पर 95 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे जनप्रतिनिधि, जानें इस बार क्या है नया
उन्होंने कहा कि पहले समाजवादी पार्टी के नेता गुंडागर्दी करते थे. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को नामांकन नहीं करने देते थे. अब समाजवादी पार्टी भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगा रही है कि उनके प्रत्याशियों को नामांकन नहीं करने दिया गया यह पूरी तरह गलत है. अगर नामांकन न करने दिया जाता तो इसी लखनऊ-उन्नाव विधान परिषद सीट पर सपा का प्रत्याशी नहीं होता. उत्तर प्रदेश की 36 विधान परिषद सीटों पर चुनाव होना था. इसमें से नौ सीटें पहले ही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जीत चुके हैं. शनिवार को 27 विधान परिषद सीटों पर चुनाव चल रहा है. विधायक योगेश शुक्ला वोट डाल चुके हैं. इसके अलावा तमाम पार्षद भी वोट डालने पहुंच रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप