ETV Bharat / state

कोविड कंट्रोल के लिए जिलों में जाएंगे योगी सरकार के मंत्री

सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेश के मंत्री सभी जिलों में जाकर कोविड से संबंधित गतिविधियों का जायजा लेंगे. सीएम ने एक बैठक के दौरान मंत्रियों को निर्देश दिया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : May 19, 2021, 12:56 PM IST

लखनऊ: कोरोना को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों को सभी जिलों में जाकर जायजा लेने के निर्देश दिए हैं. योगी सरकार के मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में दौरा करेंगे और जिले की स्थिति का आकलन करेंगे. आवश्यक हुआ तो प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. इसके अलावा जिले की जो रिपोर्ट होगी, वह मुख्यमंत्री कार्यालय को सौंपेंगे. सीएम ने यह निर्णय बुधवार को एक बैठक में लिया है.

दवाओं की कालाबाजारी पर लिया निर्णय

प्रदेश सरकार ने जिलों में दवाओं की कालाबाजारी रोकने, अस्पतालों द्वारा अवैध वसूली किए जाने और संक्रमण के प्रसार को गांवों में रोकने को लेकर यह कदम उठाया है. इससे पहले सीएम ने सचिव स्तर के अधिकारियों को निगरानी समितियों की मॉनिटरिंग करने के लिए जिलों में तैनात किया था.

इसे भी पढे़ं-प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

47 जिलों का दौरा कर चुके हैं सीएम

योगी सरकार का पूरा जोर इस समय कोविड संक्रमण रोकने पर है. मुख्यमंत्री खुद प्रदेश के 11 मंडलों के 47 जिलों का दौरा कर चुके हैं. मौके पर जाकर उन्होंने अस्पतालों का निरीक्षण किया. कोरोना मरीजों से बातचीत की. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का भी हाल जाना है. इस दौरान उन्होंने मंडल मुख्यालयों पर अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की. कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए जिलों में स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की कार्यशैली को भी उन्होंने देखा है. इसके साथ ही सीएम ने प्रदेश की जनता को आश्वस्त किया है कि सरकार हर स्तर पर कोरोना से लड़ाई लड़ रही है. सभी लोग मिलकर लड़ेंगे और कोरोना को हराएंगे.

लखनऊ: कोरोना को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों को सभी जिलों में जाकर जायजा लेने के निर्देश दिए हैं. योगी सरकार के मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में दौरा करेंगे और जिले की स्थिति का आकलन करेंगे. आवश्यक हुआ तो प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. इसके अलावा जिले की जो रिपोर्ट होगी, वह मुख्यमंत्री कार्यालय को सौंपेंगे. सीएम ने यह निर्णय बुधवार को एक बैठक में लिया है.

दवाओं की कालाबाजारी पर लिया निर्णय

प्रदेश सरकार ने जिलों में दवाओं की कालाबाजारी रोकने, अस्पतालों द्वारा अवैध वसूली किए जाने और संक्रमण के प्रसार को गांवों में रोकने को लेकर यह कदम उठाया है. इससे पहले सीएम ने सचिव स्तर के अधिकारियों को निगरानी समितियों की मॉनिटरिंग करने के लिए जिलों में तैनात किया था.

इसे भी पढे़ं-प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

47 जिलों का दौरा कर चुके हैं सीएम

योगी सरकार का पूरा जोर इस समय कोविड संक्रमण रोकने पर है. मुख्यमंत्री खुद प्रदेश के 11 मंडलों के 47 जिलों का दौरा कर चुके हैं. मौके पर जाकर उन्होंने अस्पतालों का निरीक्षण किया. कोरोना मरीजों से बातचीत की. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का भी हाल जाना है. इस दौरान उन्होंने मंडल मुख्यालयों पर अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की. कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए जिलों में स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की कार्यशैली को भी उन्होंने देखा है. इसके साथ ही सीएम ने प्रदेश की जनता को आश्वस्त किया है कि सरकार हर स्तर पर कोरोना से लड़ाई लड़ रही है. सभी लोग मिलकर लड़ेंगे और कोरोना को हराएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.