ETV Bharat / state

लखनऊ: दीपावली पर खादी मंत्री की वोकल फॉर लोकल की अपील - Gandhi Emporium Inaugaration

उत्तर प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इस दीपावली के त्योहार पर लोकल प्रोडक्ट खरीदने की अपील की है. उन्होंने सरकार के सपने को साकार करने के लिए प्रदेश की जनता से वोकल फॉर लोकल की मांग की.

मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह
मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 5:44 PM IST

Updated : Nov 9, 2020, 5:52 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के खादी व ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह सोमवार को गांधी आश्रम में स्थापित गांधी इंपोरियम के विक्रय स्थल का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने इस दीपावली के त्यौहार पर लोकल प्रोडक्ट खरीदने की अपील की है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के सपने को साकार करने के लिए प्रदेश की जनता से वोकल फॉर लोकल की मांग की.

गांधी इंपोरियम के नवीनीकरण विक्रय स्थल का उद्घाटन.
गांधी इंपोरियम के नवीनीकरण विक्रय स्थल का उद्घाटन.

उन्होंने कहा कि इस इंपोरियम के माध्यम से कुटीर उद्योगों के उत्पादों के विपणन को बल मिलेगा. साथ ही राज्य सरकार ने स्थानीय उत्पादों की बिक्री की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की है. इस इंपोरियम को नया रूप मिल जाने से अब यह अपने दायित्व को और अच्छे से निभाएगा.

एक छत के नीचे मिलेंगे सारे उत्पाद
प्रदेश सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि एक छत के नीचे मिट्टी के उत्पाद, अगरबत्ती और खादी के उत्पाद आम जनता को मिल सकेंगे. मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हस्तशिल्प द्वारा निर्मित उत्पादों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इसको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने माटी कला बोर्ड का भी गठन किया है.

बताते चलें कि प्रदेश सरकार के खाद्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की वोकल फॉर लोकल को अपनाने की प्रदेश की जनता से अपील की है, जिससे आने वाले दीपावली के त्यौहार पर इस तरह का काम करने वाले लोगों को फायदा हो सके.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के खादी व ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह सोमवार को गांधी आश्रम में स्थापित गांधी इंपोरियम के विक्रय स्थल का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने इस दीपावली के त्यौहार पर लोकल प्रोडक्ट खरीदने की अपील की है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के सपने को साकार करने के लिए प्रदेश की जनता से वोकल फॉर लोकल की मांग की.

गांधी इंपोरियम के नवीनीकरण विक्रय स्थल का उद्घाटन.
गांधी इंपोरियम के नवीनीकरण विक्रय स्थल का उद्घाटन.

उन्होंने कहा कि इस इंपोरियम के माध्यम से कुटीर उद्योगों के उत्पादों के विपणन को बल मिलेगा. साथ ही राज्य सरकार ने स्थानीय उत्पादों की बिक्री की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की है. इस इंपोरियम को नया रूप मिल जाने से अब यह अपने दायित्व को और अच्छे से निभाएगा.

एक छत के नीचे मिलेंगे सारे उत्पाद
प्रदेश सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि एक छत के नीचे मिट्टी के उत्पाद, अगरबत्ती और खादी के उत्पाद आम जनता को मिल सकेंगे. मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हस्तशिल्प द्वारा निर्मित उत्पादों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इसको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने माटी कला बोर्ड का भी गठन किया है.

बताते चलें कि प्रदेश सरकार के खाद्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की वोकल फॉर लोकल को अपनाने की प्रदेश की जनता से अपील की है, जिससे आने वाले दीपावली के त्यौहार पर इस तरह का काम करने वाले लोगों को फायदा हो सके.

Last Updated : Nov 9, 2020, 5:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.