लखनऊ : प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने पैक्स सदस्यता महा अभियान-2023 की मण्डलवार एवं जिलावार समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. समीक्षा में प्रति बी-पैक्स सदस्यता के आधार पर मेरठ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर एवं चित्रकूटधाम मंडल क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान पर रहे. मंत्री ने कहा कि 'सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक सदस्य बनने से पैक्स मजबूत होंगी तथा सहकारिता के क्षेत्र में बहुत बड़ा बदलाव आयेगा. सहकारिता के क्षेत्र में प्रदेश अगले पांच वर्षों में टॉप-5 राज्य होगा.'
मंत्री राठौर ने अभियान में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मंडलों एवं जनपदों के अधिकारियों की सराहना की, वहीं जिन मंडलों में अपेक्षानुरूप सदस्य नहीं बनाए जा सके हैं, उन मंडलों/जनपदों के सम्बन्धित अधिकारियों को इसे एक मिशन के रूप में लेकर सदस्यता बढ़ाने तथा निर्धारित समयावधि में लक्ष्य की पूर्ति के लिए कड़े निर्देश दिये गये. बी-पैक्स सदस्यता महाअभियान के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए आगामी 16 एवं 17 सितम्बर, 23 एवं 24 सितम्बर तथा 29 एवं 30 सितम्बर, 2023 विशेष सदस्यता अभियान को चलाये जाने के निर्देश दिये.
विशेष सदस्यता महाअभियान के अन्तर्गत प्रत्येक पैक्स पर एक प्रभारी अधिकारी नियुक्त करने, आयुक्त एवं निबन्धक, सहकारिता द्वारा नामित मंडल प्रभारी नोडल अधिकारी विशेष अभियान की तिथियों में सम्बन्धित मंडलों में प्रवास कर अभियान का पर्यवेक्षण करने, समिति के लिए नामित प्रभारी अधिकारी जिन गांवों में 10 से कम सदस्य बने हैं, उन गांवों में जाकर सदस्यता ग्रहण कराने तथा विशेष अभियान के दौरान अधिक से अधिक कृषकों, कुशल/अकुशल श्रमिकों, मत्स्य पालकों एवं पशुपालकों को सदस्यता दिलाये जाने के निर्देश दिये गए. समीक्षा बैठक प्रमुख सचिव सहकारिता बीएल मीणा, प्रबंध निदेशक पीसीयू श्रीकान्त गोस्वामी तथा मंडलीय स्तर पर संयुक्त आयुक्त एव संयुक्त निबन्धक, सहकारिता, जिला स्तर पर सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, जिला सहकारी बैंकों के अध्यक्ष तथा सचिव व मुख्य कार्यपालक अधिकारी उपस्थित रहे.