लखनऊ: योगी सरकार के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान की तबीयत आज और बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मंत्री चौहान को पहले सांस लेने में दिक्कत आ रही थी, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था. जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए. अब शनिवार सुबह उनकी किडनी फेल होने की भी जानकारी डॉक्टरों ने दी है. अब बेहतर इलाज के लिए उन्हें मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.
जानकारी के अनुसार फिलहाल उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पिछले महीने की 11 तारीख को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. उसके बाद से उनका इलाज जारी है, लेकिन आज हालत गंभीर हो गई.
पिछले महीने मंत्री चौहान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद सांस में दिक्कत के चलते उन्हें मेदांता में भर्ती कराया गया था. आज ज्यादा दिक्कत होने पर और उनकी किडनी फेल होने के बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है.