लखनऊ: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन शुक्रवार से शुरू हो रहे अवध शिल्पग्राम प्रदर्शनी में हिस्सा लेगा. प्रदर्शनी में अपने आकर्षक स्टॉल के साथ उत्तर प्रदेश में मेट्रो के विकास और योगदान से शहर वासियों को रूबरू कराया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस प्रदर्शनी को देखने जाएंगे. प्रदर्शनी में मनोरंजन के साथ-साथ स्टॉल और पर्यटकों के लिए आकर्षक सेल्फी स्पॉट की व्यवस्था होगी.
तीन करोड़ के पार पहुंची राइडर शिप
मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों की मानें तो उत्तर प्रदेश मेट्रो के प्रदर्शनी स्थल को पर्यटकों की रुचि को ध्यान में रखकर विशेष रूप से तैयार किया गया है. पर्यटक यूपी मेट्रो के योगदान के अलावा राज्य के विभिन्न शहरों में मेट्रो परियोजनाओं की प्रगति से अवगत हो सकेंगे. हाल ही में यूपी मेट्रो की राइडरशिप तीन करोड़ के पार जा चुकी है.
इसे भी पढ़ें-मेट्रो ने निकालीं भर्तियां, जानें कितना मिलेगा वेतन
कानपुर-आगरा मेट्रो का हो रहा तेजी से निर्माण
अधिकारियों का कहना है कि कानपुर और आगरा में भी मेट्रो का निर्माण काफी तेजी से चल रहा है. प्रदर्शनी में आने वाले पर्यटक मेट्रो से जुड़े स्मृति चिन्ह व अन्य सामग्रियां जैसे- टाय मेट्रो ट्रेन मॉडल, फ्रिज मैग्नेट, घड़ी, कलम आदि यहां से खरीद सकते हैं.