ETV Bharat / state

सहालग के चलते सब्जी के दामों में आई तेजी, जानिए किस रेट में बिक रहीं सब्जियां - लखनऊ में सब्जियों के दाम

प्रदेश में इन दिनों शादी के सीजन की शुरुआत हो गई है. इसके चलते सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हुई है. कई महीनों से कम दाम पर बिकने वाली सब्जियों के दामों से तेजी आई है. सहालग के चलते हरी सब्जियों के दामों में 5 से 10 रुपये की बढ़ोतरी हो गई. आइए जानते हैं कि रविवार (7 मई) को यूपी की मंंडियों में सब्जियों का भाव क्या रहा.

लखनऊ
लखनऊ
author img

By

Published : May 7, 2023, 6:49 AM IST

लखनऊ: प्रदेश की मंडियों में ठंड के बाद से कम दामों पर बिक रही साब्जियों के दामों ने रफ़्तार पकड़ी है. इन दिनों शादी के सीजन की शुरुआत हो गई है. इसके चलते सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हुई है. सहालग के चलते हरी सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हो गई है. सबसे ज्यादा तवे वाली सब्जियों में तेजी आई है. भिंडी, तोराई, करेला, बैंगन, लौकी, शिमला मिर्च समेत सब्जियों में तेजी आ गई है. करीब हफ्ते भर पहले बिकने वाली इन सब्जियों के दामों में 10 रुपये किलो तक बढ़ोत्तरी हुई है. व्यापारियों का कहना है कि शादी के सीजन के चलते सब्जियों के दाम में उछाल आया है.

मंडियो में पिछले कई महीनों से साब्जियों के दामों में उतार-चढ़ाव बना हुआ था. कभी सब्जियों के दाम थम जाते थे तो कभी दामों में कमी आ जाती थी, जिससे किसान खुद मंडियों के बाहर सब्जियां बेचने पर मजबूर हो गए थे. मंडियों में सब्जियों की कीमतों से लागत निकलना मुश्किल हो रहा था. जैसे ही सहालग की शुरुआत हुई, वैसे ही सब्जियों के दामों में तेजी आने लगी. मंडी उपाध्यक्ष व आढ़ती लाला यादव का कहना है कि सहालग के कारण सब्जियों की डिमांड बढ़ी है. आने वाले दिनों में सब्जियों के दामों में तेजी देखने को मिलेगी.

रविवार को आलू (पुराना) 10 रुपये किलो, आलू (नया) 8 रुपये किलो, प्याज 14 रुपये किलो, टमाटर 17 रुपये किलो, नीबू 120 रुपये किलो, कद्दू 12 रुपये किलो, लौकी 18 रुपये किलो, पालक 18 रुपये किलो, भिंडी 55 रुपये किलो, मिर्च 40 रुपये किलो, गोभी 10 रुपये पीस, तरोई 40 रुपये किलो, लहसुन 80 रुपये किलो, करेला 35 रुपये किलो, परवल 40 रुपये किलो, कटहल 20 रुपये किलो, सेम 40 रुपये किलो, शिमला मिर्च 25 रुपये किलो.

यह भी पढ़ें: Horoscope Weekly : जानिए अपनी राशि के अनुसार साप्ताहिक राशिफल

लखनऊ: प्रदेश की मंडियों में ठंड के बाद से कम दामों पर बिक रही साब्जियों के दामों ने रफ़्तार पकड़ी है. इन दिनों शादी के सीजन की शुरुआत हो गई है. इसके चलते सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हुई है. सहालग के चलते हरी सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हो गई है. सबसे ज्यादा तवे वाली सब्जियों में तेजी आई है. भिंडी, तोराई, करेला, बैंगन, लौकी, शिमला मिर्च समेत सब्जियों में तेजी आ गई है. करीब हफ्ते भर पहले बिकने वाली इन सब्जियों के दामों में 10 रुपये किलो तक बढ़ोत्तरी हुई है. व्यापारियों का कहना है कि शादी के सीजन के चलते सब्जियों के दाम में उछाल आया है.

मंडियो में पिछले कई महीनों से साब्जियों के दामों में उतार-चढ़ाव बना हुआ था. कभी सब्जियों के दाम थम जाते थे तो कभी दामों में कमी आ जाती थी, जिससे किसान खुद मंडियों के बाहर सब्जियां बेचने पर मजबूर हो गए थे. मंडियों में सब्जियों की कीमतों से लागत निकलना मुश्किल हो रहा था. जैसे ही सहालग की शुरुआत हुई, वैसे ही सब्जियों के दामों में तेजी आने लगी. मंडी उपाध्यक्ष व आढ़ती लाला यादव का कहना है कि सहालग के कारण सब्जियों की डिमांड बढ़ी है. आने वाले दिनों में सब्जियों के दामों में तेजी देखने को मिलेगी.

रविवार को आलू (पुराना) 10 रुपये किलो, आलू (नया) 8 रुपये किलो, प्याज 14 रुपये किलो, टमाटर 17 रुपये किलो, नीबू 120 रुपये किलो, कद्दू 12 रुपये किलो, लौकी 18 रुपये किलो, पालक 18 रुपये किलो, भिंडी 55 रुपये किलो, मिर्च 40 रुपये किलो, गोभी 10 रुपये पीस, तरोई 40 रुपये किलो, लहसुन 80 रुपये किलो, करेला 35 रुपये किलो, परवल 40 रुपये किलो, कटहल 20 रुपये किलो, सेम 40 रुपये किलो, शिमला मिर्च 25 रुपये किलो.

यह भी पढ़ें: Horoscope Weekly : जानिए अपनी राशि के अनुसार साप्ताहिक राशिफल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.