ETV Bharat / state

तोरई व भिंडी के दाम आधे से भी हुए कम, जानिए आज का भाव - तोरई व भिंडी के दाम बढ़े

भिंडी व तोरई के दाम आधे से भी कम हो गये हैं, हालांकि लहसुन के दामों में उछाल आया है. हरी सब्जियों के दामों में गिरावट दर्ज की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 20, 2023, 6:55 AM IST

लखनऊ : प्रदेश में पिछले दो महीनों से तोरई व भिंडी के दाम बढ़े हुए चल रहे थे जो अब आधे से भी कम हो गए हैं. व्यापारियों के मुताबिक, लोकल मंडियों में स्थानीय लहसुन की आवक कम हो जाने की वजह से इसके दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो गई है. 40 से 50 रुपये में बिकने वाले लहसुन के दाम 90 से 100 रुपये तक पहुंच गए हैं. साथ ही बात करें हरी सब्जियों की तो लौकी, कद्दू, शिमला मिर्च, सेम 15 से 20 रुपये मंडी में थोक भाव में बिक रही है. बाकी दर्जन भर सब्जियां 10 से 15 रुपये किलो के दामों पर बिक रही हैं. कुल मिलाकर हरी सब्जियों के दाम में अचानक आई कमी से किसान खुश नहीं है. आइये जानते हैं 20 मई शनिवार को क्या रहे सब्जियों के दाम.


मंडी आढ़ती व थोक व्यापारी संत लाल यादव ने बताया कि 'प्रदेश की मंडियों में इन दिनों हरी सब्जियों के दामों में गिरावट आई है. सबसे ज्यादा तोरई और भिंडी के दाम कम हुये हैं. पिछले हफ्ते तक 40 रुपये की बिकने वाली तोरई अब मंडी में 15 रुपये किलो में बिक रही है, वहीं भिंडी पिछले हफ्ते 50 रुपये की बिक रही थी जो आज 20 रुपये के भाव से बिक रही है. साथ ही आलू के दाम में तेजी आई है. 10 रुपये में बिकने वाला आलू 14 रुपये तक पहुंच गया है, वहीं 50 रुपये की बिकने वाली अदरक इन दिनों 100 रुपये किलो के दर से बिक रही है. लहसुन के दाम भी 100 रुपये तक पहुंच गए हैं. साथ ही दर्जन भर से ज्यादा हरी सब्जियों के दामों में 10 से 15 रुपये की गिरावट आई है. शादी की सहालग का असर भी सब्जियों पर बेअसर साबित हो रहा है.'


लहसुन विक्रेता मो. रजी ने बताया कि 'मौजूदा समय में बाहर की मंडियों से लहसुन की आवक होने से दामों में बढ़ोत्तरी हुई है. मंडी में थोक में लहसुन 90 से 100 रुपये और फुटकर में 130 से 140 रुपये किलो बिक रही है, हालांकि लहसुन के दामों के इजाफा हुआ है. लहसुन की कई किस्में उपलब्ध हैं. आने वाले दिनों में लहसुन के दामों में तेजी के आसार देखने को मिल सकते हैं.'

मनमाफिक दरों पर भी हो रही बिक्री : लोगों का कहना है कि 'मंडी में फुटकर में बिकने वाली सब्जियों और ठेले पर फुटकर में बिकने वाली सब्जियों के दामों में भी काफी अंतर है. स्थिति ये है कि मंडी में 12 रुपये किलो में बिकने वाला प्याज ठेले पर 20 रुपये किलो में बिक रहा है. इसके अलावा मंडी में 8 रुपये प्रति किलो बिकने वाला कद्दू ठेले पर 15 रुपये में बेचा जा रहा है.'

मंडी में सब्जियों के भाव

हरी मिर्च - 30 रुपये किलो
अदरक - 100 रुपये किलो
फूल गोभी - 7 रुपये/प्रति पीस
टमाटर - 14 रुपये किलो
पालक - 8 रुपये किलो
गाजर - 8 रुपये किलो
आलू - 14 रुपये किलो
कटहल - 15 रुपये किलो
लहसुन - 100 रुपये किलो
प्याज - 13 रुपये किलो
नींबू - 70 रुपये किलो
भिंडी - 20 रुपये किलो
तोरई - 15 रुपये किलो
कद्दू - 8 रुपये किलो
लौकी - 12 रुपये किलो
सेम - 20 रुपये किलो
परवल - 60 रुपये किलो
करेला - 40 रुपये किलो
धनिया - 60 रुपये किलो
शिमला - 14 रु किलो
खीरा - 6 रुपये किलो

फुटकर में सब्जियों के भाव

हरी मिर्च - 50 रुपये किलो
अदरक - 150 रुपये किलो
फूल गोभी - 12 रुपये/प्रति पीस
टमाटर - 20 रुपये किलो
पालक - 15 रुपये किलो
गाजर - 10 रुपये किलो
आलू - 20 रुपये किलो
कटहल - 25 रुपये किलो
लहसुन - 160 रुपये किलो
प्याज - 20 रुपये किलो
नींबू - 120 रुपये किलो
भिंडी - 50 रुपये किलो
तोरई - 30 रुपये किलो
कद्दू - 15 रुपये किलो
लौकी - 18 रुपये किलो
सेम - 30 रुपये किलो
परवल - 100 रुपये किलो
करेला - 60 रुपये किलो
धनिया - 80 रु किलो
शिमला - 20 रु किलो
खीरा - 9 रु किलो

लखनऊ : प्रदेश में पिछले दो महीनों से तोरई व भिंडी के दाम बढ़े हुए चल रहे थे जो अब आधे से भी कम हो गए हैं. व्यापारियों के मुताबिक, लोकल मंडियों में स्थानीय लहसुन की आवक कम हो जाने की वजह से इसके दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो गई है. 40 से 50 रुपये में बिकने वाले लहसुन के दाम 90 से 100 रुपये तक पहुंच गए हैं. साथ ही बात करें हरी सब्जियों की तो लौकी, कद्दू, शिमला मिर्च, सेम 15 से 20 रुपये मंडी में थोक भाव में बिक रही है. बाकी दर्जन भर सब्जियां 10 से 15 रुपये किलो के दामों पर बिक रही हैं. कुल मिलाकर हरी सब्जियों के दाम में अचानक आई कमी से किसान खुश नहीं है. आइये जानते हैं 20 मई शनिवार को क्या रहे सब्जियों के दाम.


मंडी आढ़ती व थोक व्यापारी संत लाल यादव ने बताया कि 'प्रदेश की मंडियों में इन दिनों हरी सब्जियों के दामों में गिरावट आई है. सबसे ज्यादा तोरई और भिंडी के दाम कम हुये हैं. पिछले हफ्ते तक 40 रुपये की बिकने वाली तोरई अब मंडी में 15 रुपये किलो में बिक रही है, वहीं भिंडी पिछले हफ्ते 50 रुपये की बिक रही थी जो आज 20 रुपये के भाव से बिक रही है. साथ ही आलू के दाम में तेजी आई है. 10 रुपये में बिकने वाला आलू 14 रुपये तक पहुंच गया है, वहीं 50 रुपये की बिकने वाली अदरक इन दिनों 100 रुपये किलो के दर से बिक रही है. लहसुन के दाम भी 100 रुपये तक पहुंच गए हैं. साथ ही दर्जन भर से ज्यादा हरी सब्जियों के दामों में 10 से 15 रुपये की गिरावट आई है. शादी की सहालग का असर भी सब्जियों पर बेअसर साबित हो रहा है.'


लहसुन विक्रेता मो. रजी ने बताया कि 'मौजूदा समय में बाहर की मंडियों से लहसुन की आवक होने से दामों में बढ़ोत्तरी हुई है. मंडी में थोक में लहसुन 90 से 100 रुपये और फुटकर में 130 से 140 रुपये किलो बिक रही है, हालांकि लहसुन के दामों के इजाफा हुआ है. लहसुन की कई किस्में उपलब्ध हैं. आने वाले दिनों में लहसुन के दामों में तेजी के आसार देखने को मिल सकते हैं.'

मनमाफिक दरों पर भी हो रही बिक्री : लोगों का कहना है कि 'मंडी में फुटकर में बिकने वाली सब्जियों और ठेले पर फुटकर में बिकने वाली सब्जियों के दामों में भी काफी अंतर है. स्थिति ये है कि मंडी में 12 रुपये किलो में बिकने वाला प्याज ठेले पर 20 रुपये किलो में बिक रहा है. इसके अलावा मंडी में 8 रुपये प्रति किलो बिकने वाला कद्दू ठेले पर 15 रुपये में बेचा जा रहा है.'

मंडी में सब्जियों के भाव

हरी मिर्च - 30 रुपये किलो
अदरक - 100 रुपये किलो
फूल गोभी - 7 रुपये/प्रति पीस
टमाटर - 14 रुपये किलो
पालक - 8 रुपये किलो
गाजर - 8 रुपये किलो
आलू - 14 रुपये किलो
कटहल - 15 रुपये किलो
लहसुन - 100 रुपये किलो
प्याज - 13 रुपये किलो
नींबू - 70 रुपये किलो
भिंडी - 20 रुपये किलो
तोरई - 15 रुपये किलो
कद्दू - 8 रुपये किलो
लौकी - 12 रुपये किलो
सेम - 20 रुपये किलो
परवल - 60 रुपये किलो
करेला - 40 रुपये किलो
धनिया - 60 रुपये किलो
शिमला - 14 रु किलो
खीरा - 6 रुपये किलो

फुटकर में सब्जियों के भाव

हरी मिर्च - 50 रुपये किलो
अदरक - 150 रुपये किलो
फूल गोभी - 12 रुपये/प्रति पीस
टमाटर - 20 रुपये किलो
पालक - 15 रुपये किलो
गाजर - 10 रुपये किलो
आलू - 20 रुपये किलो
कटहल - 25 रुपये किलो
लहसुन - 160 रुपये किलो
प्याज - 20 रुपये किलो
नींबू - 120 रुपये किलो
भिंडी - 50 रुपये किलो
तोरई - 30 रुपये किलो
कद्दू - 15 रुपये किलो
लौकी - 18 रुपये किलो
सेम - 30 रुपये किलो
परवल - 100 रुपये किलो
करेला - 60 रुपये किलो
धनिया - 80 रु किलो
शिमला - 20 रु किलो
खीरा - 9 रु किलो

यह भी पढ़ें : Wrestlers Protest: ब्रृजभूषण शरण सिंह फिर बोले, एक भी आरोप साबित हुआ तो फांसी पर लटक जाऊंगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.