ETV Bharat / state

विधायक अरविंद गिरी के निधन का शोक प्रस्ताव पास कर विधानसभा कल तक के लिए स्थगित

author img

By

Published : Sep 19, 2022, 8:54 AM IST

Updated : Sep 19, 2022, 12:54 PM IST

विधानसभा मानसून सत्र
विधानसभा मानसून सत्र

12:14 September 19

गोला गोकरननाथ से विधायक अरविंद गिरी के निधन को लेकर शोक प्रस्ताव पास करके विधानसभा का मानसून सत्र पहले दिन स्थगित कर दिया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा पक्ष और विपक्ष के सभी दलों के सभी प्रमुख नेताओं ने अपनी अपनी शोक संवेदना व्यक्त की. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने 2 मिनट का मौन रखा. इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही को मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने शोक प्रस्ताव में कहा कि अरविंद गिरी विधानसभा के अधिष्ठाता मंडल में शामिल थे. वह बहुत ही संवेदनशील विधायक थे. उन्होंने सदन की कार्यवाही को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा सहयोग किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा कांग्रेस की विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ संजय निषाद, बहुजन समाज पार्टी के विधायक उमाशंकर सिंह ने भी अपनी शोक संवेदना व्यक्त की. धरना प्रदर्शन को लेकर समाजवादी पार्टी और लोकदल का कोई भी प्रतिनिधि सदन में नहीं पहुंचा था. इस वजह से उनके नेताओं की शोक संवेदना प्रस्ताव नहीं हो सका.

महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने कांग्रेस कार्यालय से विधानसभा तक पैदल मार्च निकाला. इस दौरान विधायक वीरेंद्र चौधरी और विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे. आराधना मिश्रा ने कहा कि महंगाई ने देश की कमर तोड़ दी है. हर वर्ग इससे परेशान है. राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो का कार्यक्रम चला रहे हैं. आज सदन में पहला दिन था. कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया था कि हमारे साथी विधायक पार्टी कार्यालय से विधानसभा तक पैदल मार्च करेंगे. लेकिन, पुलिस ने रोक दिया.

10:23 September 19

पैदल मार्च करते सपा विधायक और कार्यकर्ता.

समाजवादी पार्टी के विधायक अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा मुख्यालय से पैदल मार्च करते हुए विधान भवन के लिए निकले. साथ में हजारों की संख्या में सपा कार्यकर्ता भी पैदल मार्च कर रहे हैं. पुलिस ने इन लोगों को विक्रमादित्य मार्ग पर रोक दिया है.

09:27 September 19

जानकारी देते संवाददाता

समाजवादी पार्टी के विधायकों के पैदल मार्च के चलते विक्रमादित्य मार्ग स्थित सपा कार्यालय और अखिलेश यादव के आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, विधानसभा के बाहर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. भारी संख्या में पुलिस बल वहां मौजूद है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्य सचेतक मनोज पांडे सहित अन्य विधायकों के साथ बैठक की. कुछ देर में सपा कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए विधान भवन जाएंगे.

07:28 September 19

विधायक अरविंद गिरी के निधन का शोक प्रस्ताव पास कर विधानसभा कल तक के लिए स्थगित

लखनऊ: विधानसभा मानसून सत्र आज यानी सोमवार से शुरू हो रहा है. 11 बजे से सदन की कार्यवाही आरम्भ होगी. सीएम योगी ने सुचारू रूप से सदन चलाने के अपील की है. जनहित से जुड़े मुद्दे, कानून व्यवस्था, बेरोजगारी सहित तमाम मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को सदन में घेरने की पूरी तैयारी में है. इससे सदन की कार्यवाही के दौरान हंगामे के आसार नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में आज समाजवादी पार्टी के विधायक विधान परिषद सदस्य पैदल मार्च करते हुए विधानसभा पहुंचेंगे. सपा विधायक विक्रमादित्य मार्ग स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए सदन तक जाएंगे. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन उन्हें कैसे जाने देता है. क्योंकि 14 सितंबर को प्रशासन ने विधानसभा में विधायकों को धरना नहीं करने दिया था.

सदन शुरू होने से 1 दिन पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक में व्यवस्थित सदन चलाए जाने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दलीय नेताओं से सहयोग मांगा तो सभी दलों के विधायकों की अलग-अलग बैठक हुई. इसमें सरकार को घेरने की रणनीति बनी. बीजेपी विधायकों की बैठक में विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब देने और अधिक से अधिक समय सदन में बिताने को लेकर भी बातचीत की गई. विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दल के नेताओं से अनुरोध किया कि वे अपना-अपना पक्ष सदन में शालीनता एवं संसदीय मर्यादा के अन्तर्गत रखे और प्रेमपूर्ण वातावरण में सदन में बहस करें.

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सभी दलीय नेताओं को आश्वस्त किया कि सरकार पूरी गम्भीरता एवं प्रतिबद्धता के साथ सदन में प्राप्त सदस्यों के प्रस्तावों को सकारात्मक रूप से आगे बढ़ाने, विकास की योजनाओं को नई गति देने और उसे आगे बढ़ाने के लिए तत्परतापूर्वक कार्य करेंगी. उन्होंने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर सकारात्मक कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है. संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने मीडिया से कहा कि विपक्ष अगर चाहेगा तो सदन सलीके से चलेगा. विपक्ष के ऊपर निर्भर करता है कि वह सदन चलाना चाहते हैं या नहीं. हम लोग चाहते हैं कि सदन ज्यादा से ज्यादा दिन चले. कौन किस चीज से आता है यह हमारा विषय नहीं है. हम यह चाहते हैं कि सदन जब चले तो विपक्ष पूरा सहयोग करें.

सपा विधायक दल के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने कहा कि कानून व्यवस्था से लेकर किसानों के मुद्दों तक सरकार को सदन में घेरेंगे. जनता से जुड़े मुद्दों को सदन में उठाएंगे. सर्वदलीय बैठक में सपा नेताओं और आजम खां के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमों की जांच कराने का अनुरोध किया गया है. बसपा विधायक दल के नेता उमाशंकर सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था के मुद्दे को सदन में उठाएंगे. उन्होंने कहा कि भले ही हम इकलौते विधायक हैं. लेकिन, पार्टी पूरी संजीदगी से सदन में अपनी बात रखेगी. सदन का समय काफी कम रखा गया है, इसे बढ़ाने का अनुरोध किया है. सदन में बसपा ही केवल विपक्ष समझ में आती है.

22 सितंबर को महिला विधायक सदन चलाएंगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायकों की बैठक में कहा कि 22 सितंबर का दिन दोनों सदनों के लिए सिर्फ महिलाओं के लिए आरक्षित रखा गया है. ऐसा पहली बार हो रहा है. ऐसे में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए सभी महिला विधायक सदन में मिशन शक्ति को लेकर किए गए सरकार की तरफ से कार्यों की जानकारी दें.

महिला सदस्य होंगी पीठासीन अधिकारी

देश की किसी विधानसभा में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब विधानसभा की 47 और विधान परिषद की 6 महिला सदस्य ही अपना विषय रखेंगी. उन्होंने महिला सदस्यों से अनुरोध करते हुए कहा कि वह राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की महिलाओं के सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन के दृष्टिगत चलाए जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम के विषय में जरूर बोलें. सीएम योगी ने संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना से अनुरोध करते हुए कहा कि इस दिन को विशेष बनाने के लिए महिला सदस्य को दोनों सदनों में पीठासीन अधिकारी बनाएं.

12:14 September 19

गोला गोकरननाथ से विधायक अरविंद गिरी के निधन को लेकर शोक प्रस्ताव पास करके विधानसभा का मानसून सत्र पहले दिन स्थगित कर दिया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा पक्ष और विपक्ष के सभी दलों के सभी प्रमुख नेताओं ने अपनी अपनी शोक संवेदना व्यक्त की. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने 2 मिनट का मौन रखा. इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही को मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने शोक प्रस्ताव में कहा कि अरविंद गिरी विधानसभा के अधिष्ठाता मंडल में शामिल थे. वह बहुत ही संवेदनशील विधायक थे. उन्होंने सदन की कार्यवाही को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा सहयोग किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा कांग्रेस की विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ संजय निषाद, बहुजन समाज पार्टी के विधायक उमाशंकर सिंह ने भी अपनी शोक संवेदना व्यक्त की. धरना प्रदर्शन को लेकर समाजवादी पार्टी और लोकदल का कोई भी प्रतिनिधि सदन में नहीं पहुंचा था. इस वजह से उनके नेताओं की शोक संवेदना प्रस्ताव नहीं हो सका.

महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने कांग्रेस कार्यालय से विधानसभा तक पैदल मार्च निकाला. इस दौरान विधायक वीरेंद्र चौधरी और विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे. आराधना मिश्रा ने कहा कि महंगाई ने देश की कमर तोड़ दी है. हर वर्ग इससे परेशान है. राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो का कार्यक्रम चला रहे हैं. आज सदन में पहला दिन था. कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया था कि हमारे साथी विधायक पार्टी कार्यालय से विधानसभा तक पैदल मार्च करेंगे. लेकिन, पुलिस ने रोक दिया.

10:23 September 19

पैदल मार्च करते सपा विधायक और कार्यकर्ता.

समाजवादी पार्टी के विधायक अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा मुख्यालय से पैदल मार्च करते हुए विधान भवन के लिए निकले. साथ में हजारों की संख्या में सपा कार्यकर्ता भी पैदल मार्च कर रहे हैं. पुलिस ने इन लोगों को विक्रमादित्य मार्ग पर रोक दिया है.

09:27 September 19

जानकारी देते संवाददाता

समाजवादी पार्टी के विधायकों के पैदल मार्च के चलते विक्रमादित्य मार्ग स्थित सपा कार्यालय और अखिलेश यादव के आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, विधानसभा के बाहर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. भारी संख्या में पुलिस बल वहां मौजूद है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्य सचेतक मनोज पांडे सहित अन्य विधायकों के साथ बैठक की. कुछ देर में सपा कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए विधान भवन जाएंगे.

07:28 September 19

विधायक अरविंद गिरी के निधन का शोक प्रस्ताव पास कर विधानसभा कल तक के लिए स्थगित

लखनऊ: विधानसभा मानसून सत्र आज यानी सोमवार से शुरू हो रहा है. 11 बजे से सदन की कार्यवाही आरम्भ होगी. सीएम योगी ने सुचारू रूप से सदन चलाने के अपील की है. जनहित से जुड़े मुद्दे, कानून व्यवस्था, बेरोजगारी सहित तमाम मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को सदन में घेरने की पूरी तैयारी में है. इससे सदन की कार्यवाही के दौरान हंगामे के आसार नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में आज समाजवादी पार्टी के विधायक विधान परिषद सदस्य पैदल मार्च करते हुए विधानसभा पहुंचेंगे. सपा विधायक विक्रमादित्य मार्ग स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए सदन तक जाएंगे. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन उन्हें कैसे जाने देता है. क्योंकि 14 सितंबर को प्रशासन ने विधानसभा में विधायकों को धरना नहीं करने दिया था.

सदन शुरू होने से 1 दिन पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक में व्यवस्थित सदन चलाए जाने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दलीय नेताओं से सहयोग मांगा तो सभी दलों के विधायकों की अलग-अलग बैठक हुई. इसमें सरकार को घेरने की रणनीति बनी. बीजेपी विधायकों की बैठक में विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब देने और अधिक से अधिक समय सदन में बिताने को लेकर भी बातचीत की गई. विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दल के नेताओं से अनुरोध किया कि वे अपना-अपना पक्ष सदन में शालीनता एवं संसदीय मर्यादा के अन्तर्गत रखे और प्रेमपूर्ण वातावरण में सदन में बहस करें.

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सभी दलीय नेताओं को आश्वस्त किया कि सरकार पूरी गम्भीरता एवं प्रतिबद्धता के साथ सदन में प्राप्त सदस्यों के प्रस्तावों को सकारात्मक रूप से आगे बढ़ाने, विकास की योजनाओं को नई गति देने और उसे आगे बढ़ाने के लिए तत्परतापूर्वक कार्य करेंगी. उन्होंने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर सकारात्मक कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है. संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने मीडिया से कहा कि विपक्ष अगर चाहेगा तो सदन सलीके से चलेगा. विपक्ष के ऊपर निर्भर करता है कि वह सदन चलाना चाहते हैं या नहीं. हम लोग चाहते हैं कि सदन ज्यादा से ज्यादा दिन चले. कौन किस चीज से आता है यह हमारा विषय नहीं है. हम यह चाहते हैं कि सदन जब चले तो विपक्ष पूरा सहयोग करें.

सपा विधायक दल के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने कहा कि कानून व्यवस्था से लेकर किसानों के मुद्दों तक सरकार को सदन में घेरेंगे. जनता से जुड़े मुद्दों को सदन में उठाएंगे. सर्वदलीय बैठक में सपा नेताओं और आजम खां के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमों की जांच कराने का अनुरोध किया गया है. बसपा विधायक दल के नेता उमाशंकर सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था के मुद्दे को सदन में उठाएंगे. उन्होंने कहा कि भले ही हम इकलौते विधायक हैं. लेकिन, पार्टी पूरी संजीदगी से सदन में अपनी बात रखेगी. सदन का समय काफी कम रखा गया है, इसे बढ़ाने का अनुरोध किया है. सदन में बसपा ही केवल विपक्ष समझ में आती है.

22 सितंबर को महिला विधायक सदन चलाएंगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायकों की बैठक में कहा कि 22 सितंबर का दिन दोनों सदनों के लिए सिर्फ महिलाओं के लिए आरक्षित रखा गया है. ऐसा पहली बार हो रहा है. ऐसे में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए सभी महिला विधायक सदन में मिशन शक्ति को लेकर किए गए सरकार की तरफ से कार्यों की जानकारी दें.

महिला सदस्य होंगी पीठासीन अधिकारी

देश की किसी विधानसभा में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब विधानसभा की 47 और विधान परिषद की 6 महिला सदस्य ही अपना विषय रखेंगी. उन्होंने महिला सदस्यों से अनुरोध करते हुए कहा कि वह राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की महिलाओं के सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन के दृष्टिगत चलाए जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम के विषय में जरूर बोलें. सीएम योगी ने संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना से अनुरोध करते हुए कहा कि इस दिन को विशेष बनाने के लिए महिला सदस्य को दोनों सदनों में पीठासीन अधिकारी बनाएं.

Last Updated : Sep 19, 2022, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.