लखनऊ: कश्मीर के मुद्दे पर केंद्र सरकार का फैसले आने के बाद देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. डीजीपी ओपी सिंह की ओर से सभी जिलों को अलर्ट भेजा गया है.
उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी-
डीजीपी ओपी सिंह ने सभी संवेदनशील जिलों में पुलिस को गश्त करने के निर्देश जारी किए हैं. कानून व्यवस्था से किसी तरीके का खिलवाड़ न हो इसलिए अपराधियों से सख्ती से निपटने के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
जिलों में लागू हो सकती है धारा 144-
माहौल को देखते हुए कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिलों में धारा 144 लागू की जा सकती है. उत्तर प्रदेश में पहले ही 15 अगस्त तक सभी पुलिसकर्मियों, अफसरों की छुट्टी रद्द कर दी गई है.