लखनऊ: दिल्ली में आतंकवादियों की घुसपैठ की सूचना के बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया. खुफिया एजेंसी की ओर से यह जानकारी मिली थी कि दिल्ली में कुछ आतंकवादी घुसपैठ कर सकते हैं. इसके बाद दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है.
खुफिया एजेंसी ने इनपुट उपलब्ध कराया था कि कश्मीर बॉर्डर के रास्ते देश में घुसे कुछ आतंकवादी दिल्ली पहुंचने के फिराक में हैं. ऐसे में दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी अलर्ट जारी कर दिया. आला अधिकारियों ने संदिग्ध व्यक्तियों और बॉर्डर पर खास नजर रखने के निर्देश दिए हैं.
दिल्ली पुलिस के साथ समन्वय बनाने के निर्देशउत्तर प्रदेश पुलिस के आला अधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वह उत्तर प्रदेश को दिल्ली बॉर्डर जिले जैसे गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ पर अतिरिक्त सर्तकता बरतें. साथ ही दिल्ली पुलिस के साथ संपर्क करें. ऐसे में अगर कहीं पर संदिग्ध व्यक्ति के संदर्भ में सूचना मिलती है तो तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करें.