लखनऊ : वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नरेंद्र भूषण CEO यूपी एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के पद से हटाये गए हैं. जबकि मनोज कुमार सिंह CEO का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. अपनी कार्यशैली से PWD की भद्द पिटवाने वाले यूपीडा में भी लापरवाही का आरोप नरेंद्र भूषण भी लगते रहे हैं. कई फाइलों में अड़चन लग चुकी थीं. इसके बाद से उनको हटाने की कार्रवाई की बात चल रही थी.
नरेंद्र भूषण काम रोकने के लिए कुख्यात होते जा रहे थे. जिसकी वजह से ही यूपीडा के महत्वपूर्ण कार्य अटके हुए थे. लगातार शिकायतों के बाद शासन की ओर से या एक्शन लिया गया है. कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह को यूपीडा का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. आईएएस नरेंद्र भूषण सीईओ को सरकार ने यूपी औद्योगिक क्षेत्र विकास (यूपीडा) और उत्तर प्रदेश राज्य सड़क प्राधिकरण (उपसा) के अतिरिक्त प्रभार से हटा दिया है.
गौरतलब है कि गंगा एक्सप्रेस वे और अन्य एक्सप्रेस वे के कामों को तेजी से चलाने के लिए अफसरों को तेजी फाइलें करनी की उम्मीद शासन करता रहता है. इसके बावजूद (यूपी एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) में काम ही में हो रहे थे. इसी वजह से नियुक्ति विभाग ने कार्रवाई करते हुए मनोज कुमार सिंह को नई जिम्मेदारी से नवाज दिया है. मनोज कुमार उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खास सिपहसालार में बताए जा रहे हैं. विद्युत विभाग में भी जाते हैं वहां काम तेजी से और पूरी ईमानदारी से पता है. इसलिए उनको इस महत्वपूर्ण पद के लिए चुना गया है.