लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज मध्य प्रदेश के राज्यपाल का पदभार ग्रहण करेंगी. पिछले दिनों देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश का अतिरिक्त चार्ज देते हुए कार्यवाहक गवर्नर नियुक्त किया था, जिसके बाद आज बुधवार को वह भोपाल जाएंगी और वहां पर पदभार ग्रहण करेंगी.
मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के स्वास्थ्य खराब होने के कारण मध्य प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को दिया गया था. लालजी टंडन का स्वास्थ्य खराब होने की वजह से वह लखनऊ के मेदांता अस्पताल में पिछले कई दिनों से भर्ती हैं और उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. सूत्रों के अनुसार यह जानकारी मिल रही थी कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को देखते हुए मध्य प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार आनंदीबेन पटेल को दिया गया है, जिससे मंत्रिमंडल विस्तार के कामकाज और मंत्रियों को शपथ दिलाने का संवैधानिक दायित्व निभाया जा सके.