लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने पांच आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है. वहीं एक अफसर के दायित्वों में बढ़ोत्तरी की गई है. विजय कुमार सिंह को हापुड़ के वीसी से अपर निदेशक जल जीवन मिशन बनाया गया है.
अर्चना वर्मा को प्रतीक्षारत से हापुड़ के वीसी पद पर नियुक्त किया गया है. एसवीवीएस रंगा राव को देवीपाटन मंडल का कमिश्नर बनाया गया है. महेंद्र कुमार को कमिश्नर देवीपाटन से हटाकर सचिव सार्वजनिक उद्यम के पद पर तैनात किया गया है. एनवीएस रामी रेड्डी को अपर मुख्य सचिव सहकारिता के साथ में निबंधक सहकारी समितियों का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. वहीं जैहर बिन सगीर को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त से हटाकर विशेष सचिव सामान्य प्रशासन बनाया गया है.