लखनऊ: उत्तर प्रदेश गन्ना विकास विभाग 9 सूत्रीय गन्ना विकास कार्यक्रम का क्रियान्वयन कर गन्ने की उत्पादकता में वृद्धि और उत्पादन लागत में कमी लाने का प्रयास कर रहा है. इससे गन्ना किसानों की आय दोगुनी करने में मदद मिलेगी.
9 सूत्रीय योजना से बढ़ेगी गन्ना किसानों की आय
गन्ना एवं चीनी उद्योग आयुक्त संजय भूसरेड्डी ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश के गन्ना किसानों और चीनी उद्योग पर केंद्रित 9 सूत्रीय कार्य योजना शुरू की गयी है. इसके तहत साल 2022 तक गन्ना किसानों की आमदनी दोगुनी किए जाने की योजना है. भूसरेड्डी ने बताया कि इन कार्ययोजनाओं के परिणामस्वरूप गन्ने की औसत उत्पादकता 72.38 से बढ़कर 81.10 टन प्रति हेक्टेयर हो गई है. इसके साथ ही उत्पादकता में प्रति हेक्टेयर 8.72 टन प्रति हेक्टेयर वृद्धि होने के फलस्वरूप गन्ना किसानों की औसत आमदनी में लगभग 27,904 रूपये की वृद्धि हुई है. इस कार्ययोजना में गन्ने की उत्पादकता में वृद्धि करना, गन्ने की उत्पादन लागत में कमी करना, प्रशिक्षण के माध्यम से वैज्ञानिक संस्तुतियों को कृषकों तक पहुंचाना, गन्ना विपणन और गन्ना मूल्य भुगतान, त्वरित गन्ना ढुलाई के लिए सुगम यातायात की व्यवस्था करना, चीनी उद्योग का सुदृढ़ीकरण, पर्यावरण सुरक्षा, गन्ना शोध और परम्परागत खेती को बढ़ावा देना जैसे कार्यक्रम शामिल किये गये हैं.
गन्ना किसान की समस्याओं पर मुख्यमंत्री की नजर
प्रदेश की योगी सरकार गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर काफी गंभीर है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर गन्ना किसानों की समस्याओं को दूर करने का निर्देश अधिकारियों को दे रहे हैं ताकि गन्ना किसानों को किसी तरह की समस्या ना हो.