लखनऊ: कोरोना काल में छठ पूजा का त्योहार पूरे देश में पारंपरिक तरीके से मनाया जाएगा. ऐसे में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने छठ पूजा के लिए विशेष गाइडलाइन जारी की है. इस गाइडलाइन को जिलों में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पालन करवाया जाएगा. गाइड लाइन में छठ पूजा के पर्व पर महिलाओं को प्रेरित किया जाएगा कि, यदि संभव हो तो वह घर या घर के पास ही इस त्योहार को मनाएं. नगर निगम, नगर निकाय और जिला प्रशासन को सूर्य को अर्घ्य देने के लिए नदी या तलाब के किनारे पहले की तरह व्यवस्था करवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं इस बार छठ पूजा स्थल पर एंबुलेंस की व्यवस्था और चिकित्सकों की टीम लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं. पूजा स्थलों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था और सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए गए हैं.
छठ पूजा के लिए सरकार ने जारी की गाइडलाइन
पूरे देश में कोरोना का संक्रमण अभी भी जारी है. वहीं प्रदेश की योगी सरकार ने संक्रमण को देखते हुए छठ पूजा के लिए गाइडलाइन जारी की है. प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने गाइडलाइन जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि, वह निर्देशों का पालन करें और कोरोना वायरस से खुद बचें और दूसरों को भी बचायें.
ये हैं गाइडलाइन
- छठ पूजा के पर्व के अवसर पर महिलाओं को प्रेरित किया जाए कि वह इस पर्व को यदि संभव हो सके तो घर पर ही या घर के नजदीक मनाएं.
- छठ पूजा के पर्व के अवसर पर नदी, तालाब के किनारे परंपरिका स्थानों पर पूर्व की भांति नगर निगम, नगर निकाय और जिला प्रशासन अर्घ्य देने लिए समुचित व्यवस्था करें.
- छठ पूजा पर्व के अवसर पर नदी तालाब के किनारे पारंपरिक स्थानों पर प्रकाश और पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम की व्यवस्था की जाए.
- छठ पूजा के अवसर पर महिलाओं के लिए चेंज रूम की समुचित व्यवस्था की जाए.
- छठ पूजा स्थल पर एंबुलेंस की व्यवस्था चिकित्सकों की टीम के साथ की जाए.
- घाटों में पानी के बहाव की समुचित व्यवस्था की जाए एवं घाटों के अंदर लोग गहरे पानी में ना जाएं, इस हेतु घाटों के अंदर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाए.
- पूजा स्थलों और घाटों पर पहुंचने के लिए सीढ़ियों की व्यवस्था की जाए.
- पूजा स्थलों की सतत निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरों की समुचित व्यवस्था की जाए.
- छठ पूजा के घाटों और पूजा स्थलों पर मजिस्ट्रेट पुलिस के अधिकारियों की तैनाती की जाए. जिससे की सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित ना हो.
- छठ पूजा के अवसर पर विभिन्न संगठनों और कार्यक्रम के आयोजकों के साथ जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी यथा संभव बैठक करें.
- पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता ,सेनिटाइजेशन पर विशेष ध्यान देते हुए अभियान चलाकर अपेक्षित कार्यवाही पूर्ण कराई जाए.
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए, वहीं सभी कार्यक्रमों में 2 गज की दूरी और मास्क का प्रयोग अनिवार्य किया जाए.