लखनऊ: प्रदेश सरकार ने कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिए कई महत्वपूर्ण फैसले किए हैं. राज्यपाल के अभिभाषण के मसौदे को कैबिनेट की मंजूरी दी गई है. प्रदेश सरकार ने विधानमंडल के आगामी सत्र के पहले दिन राज्यपाल द्वारा संयुक्त अधिवेशन में दिए जाने वाले अभिभाषण के मसौदे को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के माध्यम से मंजूरी प्रदान कर दी है.
कई प्रस्तावों पर बाई सर्कुलेशन की मुहर
पेंशन के लिए अर्हकारी सेवा एवं विधिमान्यकरण विधेयक के मसौदे को मंजूरी दी गयी है. राज्य सरकार ने पिछले दिनों यूपी पेंशन के लिए सरकारी सेवा एवं विधि मानकीकरण अध्यादेश 2020 के जरिए व्यवस्था की थी कि टेंशन सिर्फ उसी कर्मचारी को मिलेगी, जिसकी किसी स्थाई या अस्थाई पद पर संबंधित सेवा नियमावली के अनुसार नियुक्त की गई हो. इसके साथ ही पेंशन, पारिवारिक पेंशन आदि सेवा लागू के लिए कर्मचारी की नियमित नियुक्ति की तारीख को ही आधार माना जाएगा.
मेजा तापीय विद्युत परियोजना की पुनरीक्षित लागत को मंजूरी मिली है. प्रयागराज में स्थापित की जा रही 1320 मेगा वाट की मेजा तापीय विद्युत परियोजना को पुनरीक्षित लागत को मंजूरी दी गई है. एनटीपीसी और उत्पादन निगम लिमिटेड के संयुक्त उपक्रम के रूप में तापीय विद्युत परियोजना स्थापित की जा रही है.
इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी
- राजभवन के लिए गाड़ी खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है.
- गन्ना पेराई सत्र 2020-21 के लिए गन्ना मूल्य का प्रस्ताव पास.
- नवीन चकेरी एयरपोर्ट तक सड़क की संशोधित लागत को मंजूरी
- लखनऊ में बनेंगे एसडीआरएफ के अनावासीय भवन बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी
- कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त को होगा गुंडा नियंत्रण की कार्रवाई करने का अधिकार ,प्रस्ताव मंजूर
- गंगा एक्सप्रेस-वे में भूमि अधिग्रहण के लिए 2900 करोड़ का ऋण लेगा यूपीडा , प्रस्ताव मंजूर