ETV Bharat / state

हर घर तिरंगा: जानिए, कैसे मनाया जाएगा 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम - 75 years of independence completed

देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे हो गए हैं. इस स्वर्णिम अवसर पर योगी सरकार 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाएगी. इस कार्यक्रम को बेहतर और यादगार बनाने के लिए सरकार बड़े स्तर पर तैयारी की है.

ETV BHARAT
हर घर तिरंगा
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 6:00 AM IST

लखनऊ : देश अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आनंद एवं गर्व का उत्सव 'आजादी का अमृत महोत्सव' हर्षोल्लास के साथ मना रहा है. इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश में वीर बलिदानियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और लोक नायकों की महा गाथाओं को आम जन मानस तक प्रेरक तरीके से प्रस्तुत किए जाने का लक्ष्य तय किया गया है. साथ ही उनके जीवन से जुड़े स्थानों के ऐतिहासिक महत्व से युवा पीढ़ी को साक्षात्कार कराने का कार्य किया जा रहा है.

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश में कुल 3 करोड़ 34 लाख आवास हैं. 2021 तक इनमें लगभग 94 लाख आवासों की वृद्धि मानी जा रही है. इस तरह प्रदेश में कुल 4 करोड़ 28 लाख आवास हैं, जिनमें से 4 करोड़ 26 लाख में तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अतिरिक्त लगभग 50 हजार सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में भी ध्वजारोहण होगा. इस तरह प्रदेश में कुल 4 करोड़ 76 लाख आवासों और कार्यालयों पर तिरंगा फहराने की योजना बनाई गई है. सरकार ने इसके लिए विस्तृत योजना बनाई है.

आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन की श्रंखला के अंतर्गत 11 अगस्त से 17 अगस्त, 2022 तक 'स्वतंत्रता सप्ताह' मनाते हुए अपने-अपने घरों में 13 से 15 अगस्त, 2022 की अवधि में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत की जा रही है. मुख्य सचिव ने प्रदेश सरकार के समस्त विभागों की बैठक कर आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाए जाने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने समस्त विभागों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए झंडा संहिता में किए गए संशोधनों के अनुसार खादी के अतिरिक्त पॉलिस्टर से बने राष्ट्रीय ध्वज या मशीन से बने राष्ट्रीय ध्वज की अनुमति भी दी गई है. मशीन से बने कॉटन, पॉलिस्टर, ऊन, रेशम या खादी से बने हुए झंडों को घरों पर फहराया जा सकता है. बशर्ते राष्ट्रीय ध्वज की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात 32 होनी चाहिए.

'हर घर तिंरगा' अभियान के लिए ये है सरकार का प्लान :
प्रदेश में 4.26 करोड़ झंडे फहराने का लक्ष्य समस्त विभागाध्यक्षों और जिलाधिकारियों को दिया गया.
कार्यक्रम में 4 करोड़ 80 लाख लोगों की भागीदारी होगी.
प्रदेश में कुल सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों की संख्या 50 लाख है.
पूरे प्रदेश में आयोजित किए जाएंगे 3900 से अधिक कार्यक्रम.
2 करोड़ झंडों की व्यवस्था लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग करेगा.
75 प्रतिशत झंडे ग्रामीण क्षेत्रों में और 25 प्रतिशत नगरीय क्षेत्रों में वितरित किए जाएंगे.
2.26 करोड़ झंडे की व्यवस्था स्वयं सहायता समूहों, खादी व ग्रामोद्योग की संस्थाओं तथा स्थानीय निजी सिलाई केंद्रों के माध्यम से की जा रही है.
झंडों को गांव-मोहल्ला स्तर तक पहुंचाने एवं वहां के प्रत्येक घरों तक वितरित करने की पूरी प्रक्रिया निर्धारित कर दी गई है.
जिलास्तर पर मुख्य विकास अधिकारी को प्रभारी बनाया गया है, जो पंचायती राज विभाग एवं ग्राम विकास विभाग के माध्यम से घरों में झंडे वितरित कराएंगे.
पंचायत स्तर पर पंचायत सहायक, आशा बहुएं, आगनबाड़ी कार्यकत्री तथा स्वच्छाग्रहियों आदि के माध्यम से सभी घरों में झंडे वितरित कराया जाएगा.

सरकार के इस प्लान के अतरिक्त समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों जैसे- पुलिस लाइन, पुलिस थाना, पुलिस चौकी, कारागार, कृषि विज्ञान केंद्र, मत्स्य प्रक्षेत्र, मंडी परिषद, सहकारी समितियां, पशु चिकित्सालय, स्टेडियम पार्क, चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अमृत सरोवर, पंचायत भवन, शिक्षण संस्थान, जनसुविधा केंद्र, होटल व रेस्टोरेंट, सिनेमाहाल, शॉपिंग काम्प्लैक्स आदि भवनों एवं परिसरों में खादी के निर्मित झंडे ही फहराए जाएंगे. इसके अलावा पूरे प्रदेश में 11 से 17 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह से लेकर रात तक देश भक्ति से प्रेरित विभिन्न प्रकार के आयोजन भी किए जाएंगे.

इसे पढ़ें- खेल और खिलाड़ियों के लिए सरकार ने खोल रखा है खजाना: CM योगी

लखनऊ : देश अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आनंद एवं गर्व का उत्सव 'आजादी का अमृत महोत्सव' हर्षोल्लास के साथ मना रहा है. इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश में वीर बलिदानियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और लोक नायकों की महा गाथाओं को आम जन मानस तक प्रेरक तरीके से प्रस्तुत किए जाने का लक्ष्य तय किया गया है. साथ ही उनके जीवन से जुड़े स्थानों के ऐतिहासिक महत्व से युवा पीढ़ी को साक्षात्कार कराने का कार्य किया जा रहा है.

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश में कुल 3 करोड़ 34 लाख आवास हैं. 2021 तक इनमें लगभग 94 लाख आवासों की वृद्धि मानी जा रही है. इस तरह प्रदेश में कुल 4 करोड़ 28 लाख आवास हैं, जिनमें से 4 करोड़ 26 लाख में तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अतिरिक्त लगभग 50 हजार सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में भी ध्वजारोहण होगा. इस तरह प्रदेश में कुल 4 करोड़ 76 लाख आवासों और कार्यालयों पर तिरंगा फहराने की योजना बनाई गई है. सरकार ने इसके लिए विस्तृत योजना बनाई है.

आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन की श्रंखला के अंतर्गत 11 अगस्त से 17 अगस्त, 2022 तक 'स्वतंत्रता सप्ताह' मनाते हुए अपने-अपने घरों में 13 से 15 अगस्त, 2022 की अवधि में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत की जा रही है. मुख्य सचिव ने प्रदेश सरकार के समस्त विभागों की बैठक कर आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाए जाने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने समस्त विभागों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए झंडा संहिता में किए गए संशोधनों के अनुसार खादी के अतिरिक्त पॉलिस्टर से बने राष्ट्रीय ध्वज या मशीन से बने राष्ट्रीय ध्वज की अनुमति भी दी गई है. मशीन से बने कॉटन, पॉलिस्टर, ऊन, रेशम या खादी से बने हुए झंडों को घरों पर फहराया जा सकता है. बशर्ते राष्ट्रीय ध्वज की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात 32 होनी चाहिए.

'हर घर तिंरगा' अभियान के लिए ये है सरकार का प्लान :
प्रदेश में 4.26 करोड़ झंडे फहराने का लक्ष्य समस्त विभागाध्यक्षों और जिलाधिकारियों को दिया गया.
कार्यक्रम में 4 करोड़ 80 लाख लोगों की भागीदारी होगी.
प्रदेश में कुल सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों की संख्या 50 लाख है.
पूरे प्रदेश में आयोजित किए जाएंगे 3900 से अधिक कार्यक्रम.
2 करोड़ झंडों की व्यवस्था लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग करेगा.
75 प्रतिशत झंडे ग्रामीण क्षेत्रों में और 25 प्रतिशत नगरीय क्षेत्रों में वितरित किए जाएंगे.
2.26 करोड़ झंडे की व्यवस्था स्वयं सहायता समूहों, खादी व ग्रामोद्योग की संस्थाओं तथा स्थानीय निजी सिलाई केंद्रों के माध्यम से की जा रही है.
झंडों को गांव-मोहल्ला स्तर तक पहुंचाने एवं वहां के प्रत्येक घरों तक वितरित करने की पूरी प्रक्रिया निर्धारित कर दी गई है.
जिलास्तर पर मुख्य विकास अधिकारी को प्रभारी बनाया गया है, जो पंचायती राज विभाग एवं ग्राम विकास विभाग के माध्यम से घरों में झंडे वितरित कराएंगे.
पंचायत स्तर पर पंचायत सहायक, आशा बहुएं, आगनबाड़ी कार्यकत्री तथा स्वच्छाग्रहियों आदि के माध्यम से सभी घरों में झंडे वितरित कराया जाएगा.

सरकार के इस प्लान के अतरिक्त समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों जैसे- पुलिस लाइन, पुलिस थाना, पुलिस चौकी, कारागार, कृषि विज्ञान केंद्र, मत्स्य प्रक्षेत्र, मंडी परिषद, सहकारी समितियां, पशु चिकित्सालय, स्टेडियम पार्क, चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अमृत सरोवर, पंचायत भवन, शिक्षण संस्थान, जनसुविधा केंद्र, होटल व रेस्टोरेंट, सिनेमाहाल, शॉपिंग काम्प्लैक्स आदि भवनों एवं परिसरों में खादी के निर्मित झंडे ही फहराए जाएंगे. इसके अलावा पूरे प्रदेश में 11 से 17 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह से लेकर रात तक देश भक्ति से प्रेरित विभिन्न प्रकार के आयोजन भी किए जाएंगे.

इसे पढ़ें- खेल और खिलाड़ियों के लिए सरकार ने खोल रखा है खजाना: CM योगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.