लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन-3 के दौरान राज्य में 6 श्रेणियों के सतत प्रक्रिया उद्योगों (Continuous Process Industries) को संचालित करने की अनुमति दी है. मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार के मुताबिक, कोविड-19 महामारी को देखते हुए कंपनिया निर्धारित शर्तों एवं प्रतिबंधों का पालन करते हुए अपने उद्योग-धंधों को शुरू कर सकती हैं.
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने प्रदेश के सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर अपने जिलों में सतत प्रक्रिया उद्योगों को शुरू कराने का निर्देश दिया है. साथ ही मुख्य सचिव ने केंंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के साथ-साथ प्राविधानित स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया है.
इन 6 श्रेणी के सतत उद्योगों को मिली अनुमति
1. शीतगृह (Cold Storage)
2. डेयरियों द्वारा तरल दूध का संचालन एवं पास्चुरीकरण (Handling and Pasteurization of Liquid milk by dairies)
3. सतत या अर्ध स्वचालित प्रक्रिया द्वारा ग्लास का निर्माण (Manufacture of Glass by continuous automatic or semi-automatic process)
4. एल्यूमिना का विनिर्माण (Manufacture of Alumina)
5. एल्यूमीनियम धातु का निर्माण (Manufacture of Aluminium Metal)
6. पूर्व संवेदनशील ऑफसेट प्रिंटिंग प्लेट का निर्माण (Manufacture of pre-sensitive offset printing plates)