ETV Bharat / state

सीएम योगी का निर्देश, 14 नए मेडिकल कॉलेजों में बनेगा टेस्टिंग लैब - उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस

कोरोना वायरस को लेकर अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि सोमवार तक प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 305 हो गई है.

new corona testing lab in uttar pradesh
यूपी में 5 से 6 अप्रैल के बीच में 27 नए केस सामने आए हैं
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 10:56 PM IST

लखनऊ : अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए अब तक तबलीगी जमात के 1600 लोगों की पहचान कर ली गई है, जिसमें से 1200 लोगों को क्वारंटीन भी करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि धर्मगुरुओं ने भी लॉकडाउन को पूर्ण रूप से नहीं खोले जाने का सुझाव दिया है.

अपर मुख्य सचिव, गृह ने कहा कि प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 305 हो गई है. 5 से 6 अप्रैल के बीच में 27 नए केस सामने आए हैं, जिसमें से 21 केस तबलीगी जमात से संबंधित हैं. इनमें लखनऊ से पांच, कानपुर से एक, शामली से पांच, बिजनौर से एक, सीतापुर से आठ और प्रयागराज से एक की पहचान की गयी है.

तबलीगी जमात से जुड़े हैं 159 कोरोना मरीज

अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि प्रदेश में अब तक तबलीगी जमात से संबंधित कुल 159 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिन्हें क्वारंटीन करा दिया गया है. इनमें आगरा से 29, लखनऊ से 12, गाजियाबाद से 14, सहारनपुर से 13, मेरठ से 13, शामली से 13, सीतापुर से 8, कानपुर नगर से 7, महाराजगंज से 6, गाजीपुर से 5, फिरोजाबाद से 4, हाथरस से 4, वाराणसी से 4, हापुड़ से 3, प्रतापगढ़ से 3, लखीमपुर खीरी से 3, आजमगढ़ से 3, जौनपुर से 2, बागपत से 2, रायबरेली से 2, बांदा से 2, मिर्जापुर से 2, बाराबंकी से 1, हरदोई से 1, शाहजहांपुर से 1, प्रयागराज से 1 और औरैया से 1 केस शामिल है.

यूपी में बनेंगे नए टेस्ट लैब
अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी जी के निर्देश पर प्रदेश के 10 मेडिकल कॉलेजों में बनी लैब को तीन लेवल पर अपग्रेड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि मेरठ, झांसी, गोरखपुर, सैफई, कानपुर और प्रयागराज के दो और लखनऊ के तीन मेडिकल कॉलेजों की लैब को उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड से अपग्रेड करने का काम शुरू कर दिया गया है.

अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश पर ही 14 अन्य मेडिकल कॉलेजों में जहां टेस्टिंग लैब नहीं है, वहां भी अतिशीघ्र मॉलिकुलर लैब स्थापित करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही हैं. इसके लिए अंबेडकर नगर, कनौज, जालौन, आजमगढ़, सहारनपुर, बांदा, बदायूं, गौतमबुद्ध नगर, अयोध्या, बस्ती, बहराइच, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर और ग्रेटर नोएडा के मेडिकल कॉलेज को शामिल किया गया है.

लखनऊ : अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए अब तक तबलीगी जमात के 1600 लोगों की पहचान कर ली गई है, जिसमें से 1200 लोगों को क्वारंटीन भी करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि धर्मगुरुओं ने भी लॉकडाउन को पूर्ण रूप से नहीं खोले जाने का सुझाव दिया है.

अपर मुख्य सचिव, गृह ने कहा कि प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 305 हो गई है. 5 से 6 अप्रैल के बीच में 27 नए केस सामने आए हैं, जिसमें से 21 केस तबलीगी जमात से संबंधित हैं. इनमें लखनऊ से पांच, कानपुर से एक, शामली से पांच, बिजनौर से एक, सीतापुर से आठ और प्रयागराज से एक की पहचान की गयी है.

तबलीगी जमात से जुड़े हैं 159 कोरोना मरीज

अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि प्रदेश में अब तक तबलीगी जमात से संबंधित कुल 159 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिन्हें क्वारंटीन करा दिया गया है. इनमें आगरा से 29, लखनऊ से 12, गाजियाबाद से 14, सहारनपुर से 13, मेरठ से 13, शामली से 13, सीतापुर से 8, कानपुर नगर से 7, महाराजगंज से 6, गाजीपुर से 5, फिरोजाबाद से 4, हाथरस से 4, वाराणसी से 4, हापुड़ से 3, प्रतापगढ़ से 3, लखीमपुर खीरी से 3, आजमगढ़ से 3, जौनपुर से 2, बागपत से 2, रायबरेली से 2, बांदा से 2, मिर्जापुर से 2, बाराबंकी से 1, हरदोई से 1, शाहजहांपुर से 1, प्रयागराज से 1 और औरैया से 1 केस शामिल है.

यूपी में बनेंगे नए टेस्ट लैब
अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी जी के निर्देश पर प्रदेश के 10 मेडिकल कॉलेजों में बनी लैब को तीन लेवल पर अपग्रेड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि मेरठ, झांसी, गोरखपुर, सैफई, कानपुर और प्रयागराज के दो और लखनऊ के तीन मेडिकल कॉलेजों की लैब को उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड से अपग्रेड करने का काम शुरू कर दिया गया है.

अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश पर ही 14 अन्य मेडिकल कॉलेजों में जहां टेस्टिंग लैब नहीं है, वहां भी अतिशीघ्र मॉलिकुलर लैब स्थापित करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही हैं. इसके लिए अंबेडकर नगर, कनौज, जालौन, आजमगढ़, सहारनपुर, बांदा, बदायूं, गौतमबुद्ध नगर, अयोध्या, बस्ती, बहराइच, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर और ग्रेटर नोएडा के मेडिकल कॉलेज को शामिल किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.