ETV Bharat / state

कोरोना की तीसरी लहर रोकने के लिए यूपी सरकार का प्लान 'चक्रव्यूह' - लखनऊ कोरोना की तीसरी लहर

कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. सरकार ने 'चक्रव्यूह' प्लान तैयार कर लिया है. राज्य में संक्रमण को रोकने के लिए सैनिटाइजेशन पर फोकस किया जाएगा.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 7:13 PM IST

लखनऊ: यूपी सरकार ने कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया है. वहीं, एक्सपर्ट कमेटी ने अगस्त से अक्टूबर तक तीसरी लहर की आशंका जताई है. इसको रोकने के लिए यूपी सरकार ने 'चक्रव्यूह' नीति बनाने का दावा किया है.


अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक कोरोना अभी कम हुआ है, गया नहीं है. वहीं, विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की आशंका जताई है. ऐसे में सरकार ने वायरस के खिलाफ एक चक्रव्यूह की रचना की है. राज्य में संक्रमण को रोकने के लिए सैनिटाइजेशन पर फोकस किया जाएगा. वहीं, 12 वर्ष से कम बच्चों में संक्रमण से बचाव के लिए उनके अभिभावकों का स्पेशल बूथ लगवाकर टीकाकरण कराया जा रहा है. मेडिकल कॉलेजों में गंभीर बच्चों के इलाज के लिए 120-125 बेड, जिला अस्पताल में 20 से 25 बेड का निर्माण हो रहा है. साथ ही 855 सीएचसी पर 20-20 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर देकर बच्चों के इलाज की व्यवस्था दुरुस्त की गई. इसके साथ ही 18 वर्ष से ऊपर 31 दिसम्बर तक सभी का टीकाकण का फैसला किया गया है.


अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने कहा कि जिन राज्यों में संक्रमण ज्यादा है, वहां से लौटे रहे यात्रियों को लेकर सतर्कता बरती जाए. काफी प्रयास के बाद संक्रमण काबू में आया है. लिहाजा, यह यात्री खुद को घर में सप्ताह भर क्वारन्टीन करें. लक्षण महसूस होने पर जांच कराएं और सीएमओ कार्यालय को फोन पर जानकारी दें.


पीजीआई नर्सेज संघ की अध्यक्ष सीमा ने कहा कि नर्सों की 2017 से मांगें लंबित हैं. उनका 16 साल से प्रमोशन नहीं हुआ. कई बार सरकार और संस्थान ने प्रशासन से मांग की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, ऐसे में 25 जून से सुबह 2 घंटे कार्य बहिष्कार किया जाएगा. समस्या का निस्तारण न होने पर पूरी तरह काम ठप करने का एलान किया जाएगा.

लखनऊ: यूपी सरकार ने कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया है. वहीं, एक्सपर्ट कमेटी ने अगस्त से अक्टूबर तक तीसरी लहर की आशंका जताई है. इसको रोकने के लिए यूपी सरकार ने 'चक्रव्यूह' नीति बनाने का दावा किया है.


अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक कोरोना अभी कम हुआ है, गया नहीं है. वहीं, विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की आशंका जताई है. ऐसे में सरकार ने वायरस के खिलाफ एक चक्रव्यूह की रचना की है. राज्य में संक्रमण को रोकने के लिए सैनिटाइजेशन पर फोकस किया जाएगा. वहीं, 12 वर्ष से कम बच्चों में संक्रमण से बचाव के लिए उनके अभिभावकों का स्पेशल बूथ लगवाकर टीकाकरण कराया जा रहा है. मेडिकल कॉलेजों में गंभीर बच्चों के इलाज के लिए 120-125 बेड, जिला अस्पताल में 20 से 25 बेड का निर्माण हो रहा है. साथ ही 855 सीएचसी पर 20-20 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर देकर बच्चों के इलाज की व्यवस्था दुरुस्त की गई. इसके साथ ही 18 वर्ष से ऊपर 31 दिसम्बर तक सभी का टीकाकण का फैसला किया गया है.


अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने कहा कि जिन राज्यों में संक्रमण ज्यादा है, वहां से लौटे रहे यात्रियों को लेकर सतर्कता बरती जाए. काफी प्रयास के बाद संक्रमण काबू में आया है. लिहाजा, यह यात्री खुद को घर में सप्ताह भर क्वारन्टीन करें. लक्षण महसूस होने पर जांच कराएं और सीएमओ कार्यालय को फोन पर जानकारी दें.


पीजीआई नर्सेज संघ की अध्यक्ष सीमा ने कहा कि नर्सों की 2017 से मांगें लंबित हैं. उनका 16 साल से प्रमोशन नहीं हुआ. कई बार सरकार और संस्थान ने प्रशासन से मांग की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, ऐसे में 25 जून से सुबह 2 घंटे कार्य बहिष्कार किया जाएगा. समस्या का निस्तारण न होने पर पूरी तरह काम ठप करने का एलान किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.