लखनऊ : उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में चुनाव का एलान महज कुछ दिनों में हो सकता है. ऐसे में चुनाव आयोग के साथ-साथ केंद्र सरकार ने अपनी तैयारियां शुरू कर दीं हैं. केंद्र सरकार ने निष्पक्ष चुनाव करवाने व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों को प्रदेशों को आवंटित करना शुरू कर दिया है. केंद्र सरकार ने यूपी को 150 कंपनी केंद्रीय अर्ध सैनिक बल आवंटित किया है.
यह भी पढ़ें : IT Raid In Agra: अखिलेश के सहपाठी मनु अलघ समेत चार शू एक्सपोर्टर्स ने 29 करोड़ रुपये सरेंडर किए
यूपी के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रदेश में विधान सभा का चुनाव निष्पक्ष, कुशलतापूर्वक हो व संवेदनशीलता, असंवेदनशीलता को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने पहले चरण में 150 कंपनी केंद्रीय अर्ध सैनिक बल दिया गया है. इसमें 50 कंपनी CRPF, 30 कंपनी BSF, 30 कंपनी SSB, 20 कंपनी CISF व 20 कंपनी ITBP शामिल है.
150 कंपनी केंद्रीय अर्ध सैनिक बल मिलने के बाद यूपी पुलिस ने इन्हें संवेदनशीलता और आवश्यकतानुसार सभी 75 जिलों को आवंटित कर दिया है. एडीजी कानून व्यवस्था ने सभी जिलों के कप्तान और पुलिस कमिश्नरेट को निर्देशित किया है कि वो इन केंद्रीय बलों के साथ जिले की पुलिस को लगा कर संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च करवाएं ताकि आम लोगों में भयमुक्त मतदान का भरोसा पैदा हो सके.