लखनऊ: राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैंपियनशिप के तीसरे दिन उत्तर प्रदेश का दबदबा रहा. राजधानी लखनऊ में हो रही इस चैंपियनशिप में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने वाली सभी धाविकाएं उत्तर प्रदेश की रहीं.
एथलेटिक्स चैंपियनशिप में यूपी का दबदबा-
राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के तीसरे दिन गुरुवार को ट्रैक की सबसे लंबी 10,000 मीटर दौड़ में यूपी की धाविकाओं का दबदबा कायम रहा. स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने वाली सभी धाविकाएं उत्तर प्रदेश की रहीं. स्वर्ण पदक जीतने वाली अमेठी की फूलन पाल भी यूपी की तरफ से दौड़ीं.
वहीं रजत पदक जीतने वाली बाराबंकी की देवपुर की कविता ने कर्नाटक की तरफ से दौड़ लगाई तो वहीं कांस्य पदक जीतने वाली मेरठ की किरण महाराष्ट्र की तरफ से दौड़ीं. तीसरे दिन अर्जुन कुमार ने 10,000 मीटर दौड़ में उत्तर प्रदेश को रजत पदक जिताया. उत्तर प्रदेश का दबदबा तीसरे दिन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बना रहा.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: हाईकोर्ट ने सरकार और लोक सेवा आयोग से मांगा विस्तृत जवाब
विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई-
पीएसी के स्टेडियम में हो रही चैंपियनशिप में तीसरे दिन का आकर्षण के केंद्र रहे सिद्धांत थिनगालिया का प्रतियोगिता रिकॉर्ड बनाना. हरियाणा की अंजली ने एक बार फिर विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया. वहीं ईरान के बहनम सिरी ने डिस्कस थ्रो का स्वर्ण अपने नाम किया.
जीता रजत पदक-
पुरुषों में अमेठी के अर्जुन कुमार ने 30.55.41 सेकंड में 10,000 मीटर की दौड़ पूरी कर रजत पदक जीता. मैराथन विशेषक केरल के गोपी चौक नाल ने भारी उमस के बीच उम्दा प्रदर्शन करते हुए इस दौड़ में 30 मिनट 52.75 सेकंड का समय निकाला. गोपी मार्च भी दक्षिण कोरिया में मैराथन दौड़ के विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं.