ETV Bharat / state

शान, माहिरी सहित सात कलाकारों को मिला नौशाद सम्मान - Deputy CM Brajesh Pathak on UP Film City

लखनऊ में गुरुवार को गायक शान, माहिरी सहित सात कलाकारों को नौशाद सम्मान (Naushad Award to Shaan Mahiri) मिला. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि यूपी फिल्म सिटी (Deputy CM Brajesh Pathak on UP Film City) में सभी सुविधाएं मिलेंगी.

Etv Bharat यूपी फिल्म सिटी  शान माहिरी को नौशाद सम्मान  UP Film City  Deputy Chief Minister Brajesh Pathak  Naushad Award to Shaan Mahiri  Deputy CM Brajesh Pathak on UP Film City  उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 1, 2023, 6:48 AM IST

Updated : Dec 1, 2023, 6:56 AM IST

लखनऊ: गुरुवार को लखनऊ में गुरुवार को शान, माहिरी सहित सात कलाकारों को नौशाद सम्मान (Naushad Award to Shaan Mahiri ) दिया गया. लखनऊ में अवध फेस्टिवल के दौरान इन बॉलीवुड और शास्त्रीय संगीत की दुनिया के चमकते सितारों को नौशाद सम्मान मिला. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि कलाकारों से मिलकर अच्छा लगता है. ये साधना करके कला को हासिल करते है. उत्तर प्रदेश में वर्तमान सरकार ऐसी फिल्म नगरी की स्थापना करने की दिशा में काम कर रही है, जहां कलाकारों को उच्च स्तरीय सुविधाएं मिलें.

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि यूपी फिल्म सिटी में सभी सुविधाएं मिलेंगी
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि यूपी फिल्म सिटी में सभी सुविधाएं मिलेंगी

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak on UP Film City) ने हुनर क्रिएशन्स क्राफ्ट एसोसिएशन की ओर से यहां गोमतीनगर विस्तार के एक होटल में आयोजित अवध फेस्टिवल में बॉलीवुड और शास्त्रीय संगीत की दुनिया के चमकते सितारों को नौशाद सम्मान से नवाजते हुए कहा कि यूपी फिल्म सिटी में सभी सुविधाएं मिलेंगी. उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) ने यहां गायक शान, सितारवादक संगीतकार इमरान खान, गायिका माहिरी बोस, गायिका प्रियंका बर्वे, अंतरा नन्दी, प्रशासनिक अधिकारी हरिओम और रंगकर्मी सुरेश शर्मा को नौशाद सम्मान से स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र इत्यादि देकर अलंकृत किया.

अवध फेस्टिवल में बॉलीवुड और शास्त्रीय संगीत की दुनिया के चमकते सितारे पहुंचे
अवध फेस्टिवल में बॉलीवुड और शास्त्रीय संगीत की दुनिया के चमकते सितारे पहुंचे

फखरुद्दीन अली अहमद कमेटी के अध्यक्ष तुरब जैदी, सैन्य अधिकारियों व अन्य अतिथियों की उपस्थिति में चले समारोह में संगीत की शानदार महफिल भी सजी. इससे पहले संयोजक जफर नबी ने एसोसिशन की पिछले डेढ़ दशक की गतिविधियों से रूबरू कराते हुए अतिथियों का स्वागत किया. निर्देशक सलीम आरिफ के कुशल संचालन में संगीत की महफिल का आगाज युवा गायिका अंतरा नंदी ने चार दिनों का प्यार हो रब्बा बड़ी लंबी जुदाई....गीत से किया.

गुरु व पिता जयंत बोस की शिष्या माहिरी बोस ने महफिल को चंद गजलों से सराबोर कर दिया. वहीं प्रियंका बर्वे नौशाद के फिल्मी नगमों का रस बरसाया. सुप्रसिद्ध गायिका आनन्दिता चटर्जी ने भी लाजवाब गीत पेश किए. इस दौरान अमीर खुसरो की रचना पर नृत्य की भी सुंदर प्रस्तुति हुई. अन्त में सीकर घराने से ताल्लुक रखने वाले सितार वादक इमरान खान ने पूरी शास्त्रीयता निभाते हुए मोहे पनघट पे नंदलाल..... रचना सुनाई. तबले पर रत्नेश मिश्र ने खूबसूरती से साथ निभाया.

ये भी पढ़ें- साल भर पहले पुलिस की नौकरी छोड़ कृष्ण की मूर्ति संग लिए थे सात फेरे, अब वृंदावन में मनाई सालगिरह

लखनऊ: गुरुवार को लखनऊ में गुरुवार को शान, माहिरी सहित सात कलाकारों को नौशाद सम्मान (Naushad Award to Shaan Mahiri ) दिया गया. लखनऊ में अवध फेस्टिवल के दौरान इन बॉलीवुड और शास्त्रीय संगीत की दुनिया के चमकते सितारों को नौशाद सम्मान मिला. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि कलाकारों से मिलकर अच्छा लगता है. ये साधना करके कला को हासिल करते है. उत्तर प्रदेश में वर्तमान सरकार ऐसी फिल्म नगरी की स्थापना करने की दिशा में काम कर रही है, जहां कलाकारों को उच्च स्तरीय सुविधाएं मिलें.

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि यूपी फिल्म सिटी में सभी सुविधाएं मिलेंगी
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि यूपी फिल्म सिटी में सभी सुविधाएं मिलेंगी

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak on UP Film City) ने हुनर क्रिएशन्स क्राफ्ट एसोसिएशन की ओर से यहां गोमतीनगर विस्तार के एक होटल में आयोजित अवध फेस्टिवल में बॉलीवुड और शास्त्रीय संगीत की दुनिया के चमकते सितारों को नौशाद सम्मान से नवाजते हुए कहा कि यूपी फिल्म सिटी में सभी सुविधाएं मिलेंगी. उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) ने यहां गायक शान, सितारवादक संगीतकार इमरान खान, गायिका माहिरी बोस, गायिका प्रियंका बर्वे, अंतरा नन्दी, प्रशासनिक अधिकारी हरिओम और रंगकर्मी सुरेश शर्मा को नौशाद सम्मान से स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र इत्यादि देकर अलंकृत किया.

अवध फेस्टिवल में बॉलीवुड और शास्त्रीय संगीत की दुनिया के चमकते सितारे पहुंचे
अवध फेस्टिवल में बॉलीवुड और शास्त्रीय संगीत की दुनिया के चमकते सितारे पहुंचे

फखरुद्दीन अली अहमद कमेटी के अध्यक्ष तुरब जैदी, सैन्य अधिकारियों व अन्य अतिथियों की उपस्थिति में चले समारोह में संगीत की शानदार महफिल भी सजी. इससे पहले संयोजक जफर नबी ने एसोसिशन की पिछले डेढ़ दशक की गतिविधियों से रूबरू कराते हुए अतिथियों का स्वागत किया. निर्देशक सलीम आरिफ के कुशल संचालन में संगीत की महफिल का आगाज युवा गायिका अंतरा नंदी ने चार दिनों का प्यार हो रब्बा बड़ी लंबी जुदाई....गीत से किया.

गुरु व पिता जयंत बोस की शिष्या माहिरी बोस ने महफिल को चंद गजलों से सराबोर कर दिया. वहीं प्रियंका बर्वे नौशाद के फिल्मी नगमों का रस बरसाया. सुप्रसिद्ध गायिका आनन्दिता चटर्जी ने भी लाजवाब गीत पेश किए. इस दौरान अमीर खुसरो की रचना पर नृत्य की भी सुंदर प्रस्तुति हुई. अन्त में सीकर घराने से ताल्लुक रखने वाले सितार वादक इमरान खान ने पूरी शास्त्रीयता निभाते हुए मोहे पनघट पे नंदलाल..... रचना सुनाई. तबले पर रत्नेश मिश्र ने खूबसूरती से साथ निभाया.

ये भी पढ़ें- साल भर पहले पुलिस की नौकरी छोड़ कृष्ण की मूर्ति संग लिए थे सात फेरे, अब वृंदावन में मनाई सालगिरह

Last Updated : Dec 1, 2023, 6:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.