ETV Bharat / state

सिर्फ शराब पिलाने में ही नहीं रोजगार देने में भी अव्वल बनेगा आबकारी विभाग

उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग ने अगले 1 साल की कार्य योजना तैयार की है. ETV BHARAT से खास बातचीत करते हुए अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय भुसरेड्डी ने अपने विभाग की योजना की विस्तृत जानकार दी.

अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय भुसरेड्डी.
अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय भुसरेड्डी.
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 8:28 PM IST

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार के 100 दिन में हर विभाग को रोजगार सृजन करने के निर्देश दिए हैं. जिसके चलते आबकारी विभाग अगले 1 साल में 5 हजार से ज्यादा रोजगार देने जा रहा है. अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय भुसरेड्डी ने बताया कि राज्य में अगले एक साल में 19 डिस्टलरी व 9 मैक्रोबेवरी स्थापित की जाएंगी, जिससे 5500 बेरोजगारों को रोजगार मिल सकेगा.

अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय भुसरेड्डी.
भुसरेड्डी ने बताया कि 'आबकारी विभाग ने अगले 1 साल की कार्य योजना तैयार की है. जिसके तहत 8 नई डिस्टलरी को स्थापित करने के लिए अनुमति दी जाएगी व 11 डिस्टलरी का निर्माण पूरा कर कार्य शुरू किया जाएगा. इस योजना से न सिर्फ राज्य में 2850 करोड़ का निवेश मिलेगा बल्कि 4,750 युवाओं को नौकरी भी मिलेगी.'
भुसरेड्डी ने कहा कि 'राज्य में 3 नई माइक्रोबेवरी का भी निर्माण अगले एक साल में पूरा किया जाएगा. साथ ही 2 वाइनरीज भी स्थापित की जाएगी. जिससे राज्य में 500 करोड़ का निवेश मिलेगा व 850 लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे. राज्य में रेस्टोबार खोलने के लिए विभाग ने काफी सहूलियतें दी है. जिसके चलते राज्य में 50 नए रेस्टोबार के लिए लाइसेंस दिए गए है. इससे न सिर्फ राजस्व मिलेगा बल्कि 590 बेरोजगारों को रोजगार मिल सकेगा.'

इसे भी पढ़ें-आबकारी विभाग कांस्टेबल भर्ती! 143 चयनित महिला अभ्यर्थियों में से 81 को हरी झंडी

भुसरेड्डी ने बताया कि 'पिछले 5 साल में 28 डिस्टलरी स्थापित की गई थी. जिनका संचालन लगभग शुरू हो चुका है. इन 28 डिस्टलरी शुरू होने से 4,875 लोगों को रोजगार अगले दो महीनों में मिल जाएगा. पिछले 5 सालों में राज्य में शराब की दुकानों, रेस्टोबार की संख्या बढ़ने से न सिर्फ राजस्व मिला है बल्कि इससे बेरोजगार नवयुवकों को रोजगार भी मिल रहा है. अब तक पांच सालों में उनके विभाग के द्वारा शराब की दुकानों की संख्या बढ़ाने से 87 हजार लोगों को रोजगार मिला है.'

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार के 100 दिन में हर विभाग को रोजगार सृजन करने के निर्देश दिए हैं. जिसके चलते आबकारी विभाग अगले 1 साल में 5 हजार से ज्यादा रोजगार देने जा रहा है. अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय भुसरेड्डी ने बताया कि राज्य में अगले एक साल में 19 डिस्टलरी व 9 मैक्रोबेवरी स्थापित की जाएंगी, जिससे 5500 बेरोजगारों को रोजगार मिल सकेगा.

अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय भुसरेड्डी.
भुसरेड्डी ने बताया कि 'आबकारी विभाग ने अगले 1 साल की कार्य योजना तैयार की है. जिसके तहत 8 नई डिस्टलरी को स्थापित करने के लिए अनुमति दी जाएगी व 11 डिस्टलरी का निर्माण पूरा कर कार्य शुरू किया जाएगा. इस योजना से न सिर्फ राज्य में 2850 करोड़ का निवेश मिलेगा बल्कि 4,750 युवाओं को नौकरी भी मिलेगी.'
भुसरेड्डी ने कहा कि 'राज्य में 3 नई माइक्रोबेवरी का भी निर्माण अगले एक साल में पूरा किया जाएगा. साथ ही 2 वाइनरीज भी स्थापित की जाएगी. जिससे राज्य में 500 करोड़ का निवेश मिलेगा व 850 लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे. राज्य में रेस्टोबार खोलने के लिए विभाग ने काफी सहूलियतें दी है. जिसके चलते राज्य में 50 नए रेस्टोबार के लिए लाइसेंस दिए गए है. इससे न सिर्फ राजस्व मिलेगा बल्कि 590 बेरोजगारों को रोजगार मिल सकेगा.'

इसे भी पढ़ें-आबकारी विभाग कांस्टेबल भर्ती! 143 चयनित महिला अभ्यर्थियों में से 81 को हरी झंडी

भुसरेड्डी ने बताया कि 'पिछले 5 साल में 28 डिस्टलरी स्थापित की गई थी. जिनका संचालन लगभग शुरू हो चुका है. इन 28 डिस्टलरी शुरू होने से 4,875 लोगों को रोजगार अगले दो महीनों में मिल जाएगा. पिछले 5 सालों में राज्य में शराब की दुकानों, रेस्टोबार की संख्या बढ़ने से न सिर्फ राजस्व मिला है बल्कि इससे बेरोजगार नवयुवकों को रोजगार भी मिल रहा है. अब तक पांच सालों में उनके विभाग के द्वारा शराब की दुकानों की संख्या बढ़ाने से 87 हजार लोगों को रोजगार मिला है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.