ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री ने 40 किलोवाट क्षमता का सोलर रूफटॉप पावर प्लांट का किया लोकार्पण

राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में सोमवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने 40 किलोवाट क्षमता के सोलर रूफटॉप पावर प्लांट का लोकार्पण किया.

सोलर प्लांट का लोकार्पण करते ऊर्जा मंत्री.
सोलर प्लांट का लोकार्पण करते ऊर्जा मंत्री.
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 7:34 PM IST

लखनऊ: राजधानी के गोमतीनगर स्थित नेडा भवन में सोमवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने 40 किलोवाट क्षमता के सोलर रूफटॉप पावर प्लांट का लोकार्पण किया. इस मौके पर ऊर्जा क्षेत्र में प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे हैं काम के बारे में उन्होंने बताया कि ऊर्जा के क्षेत्र में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. ऊर्जा मंत्री ने कहा था कि अभी तक 680 मेगावाट विद्युत की मांग में कमी आई है और 2.6 करोड़ एलईडी बल्ब वितरित किए जा चुके हैं.


स्कूली बच्चों का महत्वपूर्ण योगदान

ऊर्जा संरक्षण दिवस के मौके पर आज ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने आज गोमती नगर स्थित यूपी नोएडा भवन की छत पर 40 किलोवाट क्षमता का सोलर रूफटॉप पावर प्लांट का लोकार्पण किया. इस मौके पर ऊर्जा संरक्षण के लिए मंत्री द्वारा यूपी सेव एनर्जी ऐप का शुभारंभ किया गया. बिजली की बचत के लिए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इसके लिए महत्वपूर्ण काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इस अभियान के लिए सरकारी स्कूलों में कैंपेन चलाया जा रहा है. इस कैंपेन के जरिए अभी तक 680 मेगा वाट बिजली की मांग में कमी आई है. उन्होंने इसके लिए स्कूली बच्चों और विद्यार्थियों को मददगार बताया है. उन्होंने कहा कि कैंपेन के जरिए बच्चों ने इसमें महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

कार्यक्रम के मौके पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बिजली बचत में योगदान करने वाले बच्चों और संस्थानों को पुरस्कृत किया. सेमिनार के दौरान उन्होंने क्विज कंपटीशन, इनोवेशन इन एनर्जी कंजर्वेशन कंपटीशन, लोगो डिजाइन कंपटीशन, मोबाइल एप शेयरिंग एंड डाउनलोडिंग कंपटीशन एवं विद्यार्थियों द्वारा पेंटिंग कंपटीशन के विजेताओं की घोषणा की है. मंत्री द्वारा पुरस्कार लेने वालों में प्राइमरी स्कूल से लेकर इंटर के बच्चों और विभिन्न उद्योगों एवं भवनों के 8 सेक्टरों के 21 विजेता शामिल रहे.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कृषि कानून के विरोध में किसानों के आंदोलन को लेकर कहा कि यह कानून उनके लिए काफी लाभकारी है, लेकिन कुछ संगठन भोले-भाले किसानों को बहकाने का काम कर रहे हैं. वहीं, यूपी नोएडा निदेशक भवानी सिंह खंगारौत ने यूपी एसडीए की वार्षिक प्रगति के बारे में बताते हुए कहा कि इसके द्वारा प्रदेश के सभी डिस्कॉम के लिए डीएसएम प्लान बनाया गया है. इसके साथ ही प्रदेश की ऊर्जा संरक्षण पॉलिसी भी तैयार की गई है. जिसे शासन को भेज दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऊर्जा की बचत के लिए राजकीय निर्माण निगम और लखनऊ विकास प्राधिकरण के साथ सीबीडी कोड लागू करने के लिए भी तकनीकी सहयोग पर हस्ताक्षर किया गया है.

कार्यक्रम में यह लोग रहे शामिल

ऊर्जा संरक्षण दिवस के मौके पर यूपी नोएडा सचिव अनिल कुमार, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा अरविंद कुमार, यूपी नोएडा निदेशक भवानी सिंह खंगारौत के साथ कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

लखनऊ: राजधानी के गोमतीनगर स्थित नेडा भवन में सोमवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने 40 किलोवाट क्षमता के सोलर रूफटॉप पावर प्लांट का लोकार्पण किया. इस मौके पर ऊर्जा क्षेत्र में प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे हैं काम के बारे में उन्होंने बताया कि ऊर्जा के क्षेत्र में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. ऊर्जा मंत्री ने कहा था कि अभी तक 680 मेगावाट विद्युत की मांग में कमी आई है और 2.6 करोड़ एलईडी बल्ब वितरित किए जा चुके हैं.


स्कूली बच्चों का महत्वपूर्ण योगदान

ऊर्जा संरक्षण दिवस के मौके पर आज ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने आज गोमती नगर स्थित यूपी नोएडा भवन की छत पर 40 किलोवाट क्षमता का सोलर रूफटॉप पावर प्लांट का लोकार्पण किया. इस मौके पर ऊर्जा संरक्षण के लिए मंत्री द्वारा यूपी सेव एनर्जी ऐप का शुभारंभ किया गया. बिजली की बचत के लिए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इसके लिए महत्वपूर्ण काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इस अभियान के लिए सरकारी स्कूलों में कैंपेन चलाया जा रहा है. इस कैंपेन के जरिए अभी तक 680 मेगा वाट बिजली की मांग में कमी आई है. उन्होंने इसके लिए स्कूली बच्चों और विद्यार्थियों को मददगार बताया है. उन्होंने कहा कि कैंपेन के जरिए बच्चों ने इसमें महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

कार्यक्रम के मौके पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बिजली बचत में योगदान करने वाले बच्चों और संस्थानों को पुरस्कृत किया. सेमिनार के दौरान उन्होंने क्विज कंपटीशन, इनोवेशन इन एनर्जी कंजर्वेशन कंपटीशन, लोगो डिजाइन कंपटीशन, मोबाइल एप शेयरिंग एंड डाउनलोडिंग कंपटीशन एवं विद्यार्थियों द्वारा पेंटिंग कंपटीशन के विजेताओं की घोषणा की है. मंत्री द्वारा पुरस्कार लेने वालों में प्राइमरी स्कूल से लेकर इंटर के बच्चों और विभिन्न उद्योगों एवं भवनों के 8 सेक्टरों के 21 विजेता शामिल रहे.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कृषि कानून के विरोध में किसानों के आंदोलन को लेकर कहा कि यह कानून उनके लिए काफी लाभकारी है, लेकिन कुछ संगठन भोले-भाले किसानों को बहकाने का काम कर रहे हैं. वहीं, यूपी नोएडा निदेशक भवानी सिंह खंगारौत ने यूपी एसडीए की वार्षिक प्रगति के बारे में बताते हुए कहा कि इसके द्वारा प्रदेश के सभी डिस्कॉम के लिए डीएसएम प्लान बनाया गया है. इसके साथ ही प्रदेश की ऊर्जा संरक्षण पॉलिसी भी तैयार की गई है. जिसे शासन को भेज दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऊर्जा की बचत के लिए राजकीय निर्माण निगम और लखनऊ विकास प्राधिकरण के साथ सीबीडी कोड लागू करने के लिए भी तकनीकी सहयोग पर हस्ताक्षर किया गया है.

कार्यक्रम में यह लोग रहे शामिल

ऊर्जा संरक्षण दिवस के मौके पर यूपी नोएडा सचिव अनिल कुमार, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा अरविंद कुमार, यूपी नोएडा निदेशक भवानी सिंह खंगारौत के साथ कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.