लखनऊ: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत प्रमुख क्षेत्र पंचायत यानी ब्लॉक प्रमुख पद (UP Block Pramukh Chunav 2021) के मतदान एवं मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को प्रेक्षक के रूप में तैनात किया गया है. प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने तैनात प्रेक्षकों को निर्देश दिये हैं कि संबंधित प्रेक्षक अपने तैनाती जनपदों के मुख्यालय में आगामी 9 जुलाई को पूर्वान्ह तक अवश्य पहुंचकर अपने पहुंचने की लिखित सूचना निर्वाचन आयोग को उपलब्ध कराएं.
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने दिए निर्देश
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने तैनात कये गये प्रेक्षकों को यह भी निर्देश दिये हैं कि अपने तैनाती जनपद मुख्यालय पहुंचकर मतदान एवं मतगणना की समुचित तैयारियों के बारे में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर निष्पक्ष, पारदर्शी, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए आवश्यकतानुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं.
इसे भी पढ़ें:- गोमती रिवर फ्रंट घोटाला: क्या यूपी विधानसभा चुनावों में बनेगा बड़ा मुद्दा ?
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने जारी आदेश में कहा कि तैनात प्रेक्षक संबंधित जिलों में की गई तैयारियों का निरीक्षण अवश्य कर लें. उन्होंने कहा यदि कोई गंभीर समस्या एवं अनियमितता परिलक्षित होती है तो आयोग के संज्ञान में तत्काल लाई जाए. आयुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रेक्षकों को यह भी निर्देश दिये हैं कि मतदान एवं मतगणना समाप्त होने के उपरांत समस्त निर्वाचन सामग्री डबल लॉक में रखवाने की सूचना आयोग को देने के बाद ही 10 जुलाई को तैनाती जनपद के मुख्यालय को छोड़ेंगे.