ETV Bharat / state

आज से बुंदेलखंड में होगा अखिलेश यादव का विजय रथ, बांदा से होगा शुरू

सपा मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुंदेलखंड दौरे पर हैं. बुधवार से समाजवादी पार्टी की पांचवें चरण की विजय रथयात्रा की शुरुआत होगी. इस दौरान बुंदेलखंड के बांदा, महोबा, झांसी समेत कई जिलों में सियासी माहौल बनाएंगे.

आज से बुंदेलखंड में होगा अखिलेश यादव का विजय रथ
आज से बुंदेलखंड में होगा अखिलेश यादव का विजय रथ
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 9:45 AM IST

लखनऊ: बुंदेलखंड में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज से तीन दिवसीय विजय रथ लेकर आ रहे हैं. आज 1 दिसंबर को बांदा, महोबा, 2 दिसंबर को ललितपुर और 2-3 दिसंबर को झांसी से विजय रथ निकालकर लखनऊ कूच करेंगे.

उत्तर प्रदेश की सत्ता वापस हासिल करने के लिए अखिलेश यादव की बुंदेलखंड की 19 सीटों पर नजर है. 1 दिसंबर से 4 जिलों बांदा, महोबा, ललितपुर और झांसी की यात्रा पर उनकी विजय संकल्प यात्रा निकल पड़ी है. बुंदेलखंड में हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट मिलाकर एक मंडल है. झांसी, ललितपुर, जालौन मिलाकर दूसरा मंडल है. यहां कुल 7 जिले और 19 विधानसभा सीटें हैं.

सभी सीटों पर भाजपा का कब्जा है. सातों जिलों को मिलाकर 4 लोकसभा सीटें हैं चारों पर बीजेपी का कब्जा है. समाजवादी पार्टी ने 2012 में बुंदेलखंड से 6 सीटें जीती थीं लेकिन 2017 में एक भी सीट हासिल नहीं कर सकी.

इसे भी पढ़ें-बुंदेलखंड में सपा मुखिया अखिलेश यादव की रथयात्रा का विरोध, फाड़ दी स्वागत में लगी होर्डिंग

आज से शुरू हो रहे विजय रथ यात्रा के क्रम में अखिलेश यादव का कई स्थानों पर रोड शो होगा. आज महोबा में अखिलेश रात्रि विश्राम करेंगे. 2 दिसंबर को झांसी में रात्रि विश्राम करेंगे और 3 दिसंबर को झांसी से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.

उनके दौरे से पहले रैली स्थल का जायजा लेने सुनील साजन और एमएलसी आनंद भदौरिया लगातार जा रहे हैं. फिलहाल बुंदेलखंड का किला कौन फतह करेगा आने वाला वक्त तय करेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: बुंदेलखंड में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज से तीन दिवसीय विजय रथ लेकर आ रहे हैं. आज 1 दिसंबर को बांदा, महोबा, 2 दिसंबर को ललितपुर और 2-3 दिसंबर को झांसी से विजय रथ निकालकर लखनऊ कूच करेंगे.

उत्तर प्रदेश की सत्ता वापस हासिल करने के लिए अखिलेश यादव की बुंदेलखंड की 19 सीटों पर नजर है. 1 दिसंबर से 4 जिलों बांदा, महोबा, ललितपुर और झांसी की यात्रा पर उनकी विजय संकल्प यात्रा निकल पड़ी है. बुंदेलखंड में हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट मिलाकर एक मंडल है. झांसी, ललितपुर, जालौन मिलाकर दूसरा मंडल है. यहां कुल 7 जिले और 19 विधानसभा सीटें हैं.

सभी सीटों पर भाजपा का कब्जा है. सातों जिलों को मिलाकर 4 लोकसभा सीटें हैं चारों पर बीजेपी का कब्जा है. समाजवादी पार्टी ने 2012 में बुंदेलखंड से 6 सीटें जीती थीं लेकिन 2017 में एक भी सीट हासिल नहीं कर सकी.

इसे भी पढ़ें-बुंदेलखंड में सपा मुखिया अखिलेश यादव की रथयात्रा का विरोध, फाड़ दी स्वागत में लगी होर्डिंग

आज से शुरू हो रहे विजय रथ यात्रा के क्रम में अखिलेश यादव का कई स्थानों पर रोड शो होगा. आज महोबा में अखिलेश रात्रि विश्राम करेंगे. 2 दिसंबर को झांसी में रात्रि विश्राम करेंगे और 3 दिसंबर को झांसी से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.

उनके दौरे से पहले रैली स्थल का जायजा लेने सुनील साजन और एमएलसी आनंद भदौरिया लगातार जा रहे हैं. फिलहाल बुंदेलखंड का किला कौन फतह करेगा आने वाला वक्त तय करेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.