ETV Bharat / state

भाजपा और सपा ने जारी किया घोषणा पत्र, इन पार्टी के नेताओं ने साधा निशाना - यूपी कोरोना वायरस

विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर जारी बीजेपी के घोषणा पत्र को सपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया झूठा. अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी की जनता अब नहीं करेगी बीजेपी का विश्वास. वहीं भाजपा ने कहा कि अखिलेश यादव अपने पिता को दिये वचन ही नहीं निभा सके तो जनता से किये वादे को कैसे पूरा करेंगे.

ETV Bharat
सपाध्यक्ष अखिलेश यादव
author img

By

Published : Feb 8, 2022, 1:53 PM IST

Updated : Feb 8, 2022, 11:03 PM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है. इसी बीच पूर्व सीएम व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav) ने भाजपा के जारी घोषणा पत्र (BJP Manifesto Released) को झूठा और जुमलों वाला बताया है. अखिलेश ने ट्वीट (Akhilesh yadav tweet) करके कहा कि जिनके वादे जुमले हैं, बातें झूठी हैं और जो हर बार जनता को झांसा देते हैं उनका विश्वास जनता नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि वो घोषणा पत्र निकालें, संकल्प पत्र, वचन पत्र या शपथ पत्र निकालें, यूपी की जनता अब विश्वास नहीं करेगी.

UP में भाजपा का घोषणापत्र जारी, किसानों को मुफ्त बिजली समेत किए ये वादे...


अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा भरोसा खो चुकी है. किसान लखीमपुर, महिला हाथरस, युवा इलाहाबाद, व्यापारी गोरखपुर व आम जनता कोरोना वायरस (Corona virus) नहीं भूलेगी. उल्लेखनीय है कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly Election 2022) के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया है. जिसको लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने निशाना साधा है.

भाजपा के घोषणा पत्र को कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी झूठ का पुलिंदा करार दिया है. उन्होंने कहा कि झूठी पार्टी जनता को ठगने का घोषणा पत्र लायी है, लेकिन समझदार जनता भाजपा के बहकावे में नहीं आएगी. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के समय झूठ का पुलिंदा संकल्प पत्र के रुप में सामने लाए हैं, लेकिन पिछले पांच साल उन्होंने क्या किया. किसानों के हित में भाजपा ने पिछले पांच साल में क्या किया.

अंशू अवस्थी ने कहा कि सशक्त नारी की टैगलाइन देने वालों ने आधी रात में बेटियों को जलवा दिया. सबसे ज्यादा महिला अपराध उत्तर प्रदेश में हुए. शिक्षा को बढ़ावा देने की बात करने वाली भाजपा यह भूल जाती है कि राज्य में शिक्षकों की सबसे ज्यादा कमी है.

भाजपा ने समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र को लेकर हमला बोला है. प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि 2017 के चुनाव से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि जब राज्य में चुनाव हो जाएंगे तो वो पार्टी अध्यक्ष की कुर्सी अपने पिता को वापस कर देंगे. लेकिन, चुनाव हुए पांच साल बीत चुके हैं और अब तक मुलायम सिंह यादव खुद को अध्यक्ष बनाए जाने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने पिता से किया वादा पूरा नहीं कर सका, वह घोषणा पत्र में जनता से किये वादों को कैसे पूरा करेगा.

वहीं भाजपा और सपा के घोषणा पत्र पर बसपा ने निशाना साधा है. बसपा ने कहा कि वह वादे नहीं करती बल्कि काम करके दिखाती है. बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि भाजपा वाले संकल्प पर संकल्प कर रहे हैं. इसमें प्रदेश को बर्बाद करने का संकल्प, धर्म की राजनीति करने का संकल्प, युवाओं को बेरोजगार करने का संकल्प, आपस में लड़ाने का संकल्प, हवाई बातों और फर्जी विकास के वादों का संकल्प, झूठे विज्ञापनों का संकल्प है. अब जनता इनके झांसे में नहीं आएगी.


सतीश चंद्र मिश्रा ने समाजवादी पार्टी पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इसमें 134 दंगों से आगे की सूची बढ़ाने का वचन, माफिया को शह देने का वचन, कानून-व्यवस्था ध्वस्त करने का वचन, गुंडागर्दी को बढ़ावा देने का वचन, गरीबों और असहायों की जमीनों पर जबरन कब्जा करने का वचन, दूसरे के काम को अपना बताने का वचन है. सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि झूठ और फरेब तो समाजवादी पार्टी की प्रवृति है और जनता इन्हें पहले ही नकार चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है. इसी बीच पूर्व सीएम व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav) ने भाजपा के जारी घोषणा पत्र (BJP Manifesto Released) को झूठा और जुमलों वाला बताया है. अखिलेश ने ट्वीट (Akhilesh yadav tweet) करके कहा कि जिनके वादे जुमले हैं, बातें झूठी हैं और जो हर बार जनता को झांसा देते हैं उनका विश्वास जनता नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि वो घोषणा पत्र निकालें, संकल्प पत्र, वचन पत्र या शपथ पत्र निकालें, यूपी की जनता अब विश्वास नहीं करेगी.

UP में भाजपा का घोषणापत्र जारी, किसानों को मुफ्त बिजली समेत किए ये वादे...


अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा भरोसा खो चुकी है. किसान लखीमपुर, महिला हाथरस, युवा इलाहाबाद, व्यापारी गोरखपुर व आम जनता कोरोना वायरस (Corona virus) नहीं भूलेगी. उल्लेखनीय है कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly Election 2022) के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया है. जिसको लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने निशाना साधा है.

भाजपा के घोषणा पत्र को कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी झूठ का पुलिंदा करार दिया है. उन्होंने कहा कि झूठी पार्टी जनता को ठगने का घोषणा पत्र लायी है, लेकिन समझदार जनता भाजपा के बहकावे में नहीं आएगी. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के समय झूठ का पुलिंदा संकल्प पत्र के रुप में सामने लाए हैं, लेकिन पिछले पांच साल उन्होंने क्या किया. किसानों के हित में भाजपा ने पिछले पांच साल में क्या किया.

अंशू अवस्थी ने कहा कि सशक्त नारी की टैगलाइन देने वालों ने आधी रात में बेटियों को जलवा दिया. सबसे ज्यादा महिला अपराध उत्तर प्रदेश में हुए. शिक्षा को बढ़ावा देने की बात करने वाली भाजपा यह भूल जाती है कि राज्य में शिक्षकों की सबसे ज्यादा कमी है.

भाजपा ने समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र को लेकर हमला बोला है. प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि 2017 के चुनाव से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि जब राज्य में चुनाव हो जाएंगे तो वो पार्टी अध्यक्ष की कुर्सी अपने पिता को वापस कर देंगे. लेकिन, चुनाव हुए पांच साल बीत चुके हैं और अब तक मुलायम सिंह यादव खुद को अध्यक्ष बनाए जाने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने पिता से किया वादा पूरा नहीं कर सका, वह घोषणा पत्र में जनता से किये वादों को कैसे पूरा करेगा.

वहीं भाजपा और सपा के घोषणा पत्र पर बसपा ने निशाना साधा है. बसपा ने कहा कि वह वादे नहीं करती बल्कि काम करके दिखाती है. बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि भाजपा वाले संकल्प पर संकल्प कर रहे हैं. इसमें प्रदेश को बर्बाद करने का संकल्प, धर्म की राजनीति करने का संकल्प, युवाओं को बेरोजगार करने का संकल्प, आपस में लड़ाने का संकल्प, हवाई बातों और फर्जी विकास के वादों का संकल्प, झूठे विज्ञापनों का संकल्प है. अब जनता इनके झांसे में नहीं आएगी.


सतीश चंद्र मिश्रा ने समाजवादी पार्टी पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इसमें 134 दंगों से आगे की सूची बढ़ाने का वचन, माफिया को शह देने का वचन, कानून-व्यवस्था ध्वस्त करने का वचन, गुंडागर्दी को बढ़ावा देने का वचन, गरीबों और असहायों की जमीनों पर जबरन कब्जा करने का वचन, दूसरे के काम को अपना बताने का वचन है. सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि झूठ और फरेब तो समाजवादी पार्टी की प्रवृति है और जनता इन्हें पहले ही नकार चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 8, 2022, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.