ETV Bharat / state

UP Election 2022: ब्राह्मण समाज के साथ मिलकर बसपा महासचिव ने बनाई चुनावी रणनीति - डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस

राजधानी स्थित बहुजन समाज पार्टी कार्यालय पर पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने 75 जिलों के कोऑर्डिनेटरों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने ब्राह्मण समाज के साथ मिलकर यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर रणनीति बनाई.

बस्पा की बैठक.
बस्पा की बैठक.
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 4:20 PM IST

लखनऊः 2007 की तरह ही यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में सोशल इंजीनियरिंग का फार्मूला अपनाकर बेड़ा पार करने के लिए बहुजन समाज पार्टी ब्राह्मणों को एकजुट करने में जुटी हुई है. ब्राह्मणों की एकता का जिम्मा राज्यसभा सांसद और बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के कंधों पर है. बहुजन समाज पार्टी कार्यालय पर रविवार को सतीश चंद्र मिश्रा ने सभी 75 जिलों के कोऑर्डिनेटरों के साथ बैठक की. इस बड़ी बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रणनीति बनाई गई. इसके अलावा पार्टी कार्यालय पर विभिन्न दलों के लोगों ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

बसपा की हुई बैठक.
इस अहम बैठक में सतीश चंद्र मिश्रा के अलावा बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे नकुल दुबे भी शामिल रहे. वहीं, एडवोकेट दिनेश देशमुख, भीम आर्मी के बस्ती के जिला अध्यक्ष आशीष भारतीय ने भी तमाम लोगों के साथ बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

मीडिया से बातचीत करते हुए सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बहुत से लोगों ने आज पार्टी ज्वाइन की है. उन्होंने बताया कि 8 दिसंबर से बहुजन समाज पार्टी की तरफ से 18 मंडलों में कार्यक्रम होगा. जो रिजर्व सीटें हैं, वहां एक मंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन होगा, इसमें और वर्कर्स की बैठक होगी. सतीश मिश्र ने कहा कि इसे संबंध में रविवार को सभी ब्राह्मण समाज के लोगों को बुलाया गया था. बैठक में ब्राह्मण समाज के साथ मंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन लेकर विचार-विमर्श किया गया.

सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि 6 दिसंबर को डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर पूरे प्रदेश में इस बार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. एक जगह पर इकट्ठा होकर कार्यक्रम नहीं होंगे. हर जिले, गांव में इस बार यह कार्यक्रम होगा. लखनऊ में भी महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जाएगा. 6 दिसंबर को सुबह 9 बजे बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती पार्टी कार्यालय पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पहले मीडिया से बात करेंगी.

सतीश मिश्रा ने लखनऊ में युवाओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी हमेशा से नौजवानों के साथ है. जबकि भाजपा सरकार अपनी जायज मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवाओं को पिटवा रही है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के लिए भाजपा ने युवाओं से वादा किया था दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे. लेकिन 2 करोड़ लोगों को रोजगार देना तो दूर भाजपा उनकी जायज मांग भी नहीं मान रही है.

इसे भी पढ़ें-बोले अखिलेश यादव- जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा, बीजेपी के नेताओं की भाषा गंदी होती जाएगी

सतीश मिश्रा ने कहा कि कुछ दिन पहले टीईटी में क्या हुआ, पर्चा लीक हो गया. उससे पहले आठ परीक्षाओं के पर्चे लीक हो गए. भाजपा सरकार बेरोजगारों से पैसा जमा कराती है और उसके बाद सरकार में बैठे ही लोग पेपर लीक करा देते हैं. नौजवानों के भविष्य को अंधेरे में झोंकने का काम भाजपा सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि जब भी युवा अपना अधिकार मांगते हैं तो उन पर लाठी चार्ज होता है. सतीश मिश्रा ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर बेरोजगारों की सस्याओं को प्रमुख तौर से दूर करेगी.

लखनऊः 2007 की तरह ही यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में सोशल इंजीनियरिंग का फार्मूला अपनाकर बेड़ा पार करने के लिए बहुजन समाज पार्टी ब्राह्मणों को एकजुट करने में जुटी हुई है. ब्राह्मणों की एकता का जिम्मा राज्यसभा सांसद और बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के कंधों पर है. बहुजन समाज पार्टी कार्यालय पर रविवार को सतीश चंद्र मिश्रा ने सभी 75 जिलों के कोऑर्डिनेटरों के साथ बैठक की. इस बड़ी बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रणनीति बनाई गई. इसके अलावा पार्टी कार्यालय पर विभिन्न दलों के लोगों ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

बसपा की हुई बैठक.
इस अहम बैठक में सतीश चंद्र मिश्रा के अलावा बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे नकुल दुबे भी शामिल रहे. वहीं, एडवोकेट दिनेश देशमुख, भीम आर्मी के बस्ती के जिला अध्यक्ष आशीष भारतीय ने भी तमाम लोगों के साथ बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

मीडिया से बातचीत करते हुए सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बहुत से लोगों ने आज पार्टी ज्वाइन की है. उन्होंने बताया कि 8 दिसंबर से बहुजन समाज पार्टी की तरफ से 18 मंडलों में कार्यक्रम होगा. जो रिजर्व सीटें हैं, वहां एक मंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन होगा, इसमें और वर्कर्स की बैठक होगी. सतीश मिश्र ने कहा कि इसे संबंध में रविवार को सभी ब्राह्मण समाज के लोगों को बुलाया गया था. बैठक में ब्राह्मण समाज के साथ मंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन लेकर विचार-विमर्श किया गया.

सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि 6 दिसंबर को डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर पूरे प्रदेश में इस बार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. एक जगह पर इकट्ठा होकर कार्यक्रम नहीं होंगे. हर जिले, गांव में इस बार यह कार्यक्रम होगा. लखनऊ में भी महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जाएगा. 6 दिसंबर को सुबह 9 बजे बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती पार्टी कार्यालय पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पहले मीडिया से बात करेंगी.

सतीश मिश्रा ने लखनऊ में युवाओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी हमेशा से नौजवानों के साथ है. जबकि भाजपा सरकार अपनी जायज मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवाओं को पिटवा रही है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के लिए भाजपा ने युवाओं से वादा किया था दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे. लेकिन 2 करोड़ लोगों को रोजगार देना तो दूर भाजपा उनकी जायज मांग भी नहीं मान रही है.

इसे भी पढ़ें-बोले अखिलेश यादव- जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा, बीजेपी के नेताओं की भाषा गंदी होती जाएगी

सतीश मिश्रा ने कहा कि कुछ दिन पहले टीईटी में क्या हुआ, पर्चा लीक हो गया. उससे पहले आठ परीक्षाओं के पर्चे लीक हो गए. भाजपा सरकार बेरोजगारों से पैसा जमा कराती है और उसके बाद सरकार में बैठे ही लोग पेपर लीक करा देते हैं. नौजवानों के भविष्य को अंधेरे में झोंकने का काम भाजपा सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि जब भी युवा अपना अधिकार मांगते हैं तो उन पर लाठी चार्ज होता है. सतीश मिश्रा ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर बेरोजगारों की सस्याओं को प्रमुख तौर से दूर करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.