ETV Bharat / state

मतगणना के बाद बसपा में बदलाव के संकेत, नेशनल कोऑर्डिनेटर रामजीलाल से हुई शुरुआत - ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल

10 मार्च गुरुवार को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना होनी है. इससे एक दिन पहले ही सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी मतगणना को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मायावती ने पार्टी की समीक्षा बैठक कर मतगणना के बाद संगठन में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं.

etv bharat
बसपा सुप्रीमो मायावती की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 11:18 AM IST

लखनऊ: 10 मार्च गुरुवार को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना होनी है. इससे एक दिन पहले ही सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं. ऐसे में बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अपनी पार्टी को मतगणना को लेकर अलर्ट कर दिया है. इसके अलावा उन्होंने पार्टी की समीक्षा भी की. कयास लगाए जा रहे हैं कि परिणाम आने के बाद बसपा सुप्रीमो यूपी समेत कई राज्यों के संगठन में बदलाव कर सकती हैं.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सभी जिलों को निर्देश जारी किए हैं. इसमें जिला अध्यक्षों, कोऑर्डिनेटर्स और प्रत्याशियों को एजेंटों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए गए हैं. इसमें उन्हें मतगणना की बारीकियों के बारे में बताने को कहा गया है. एजेंटों से कहा गया है कि वह मतगणना के दौरान ईवीएम और बैलट पेपर काउंटिंग ठीक से कराएं. कहीं कोई संदेह होने पर अधिकारियों से वार्ता करें. समस्या का निस्तारण मौके पर ही कराएं. मतगणना के दौरान एजेंटों को पैनी नजर रखने को कहा गया है. इसके अलावा काउंटिंग से पहले ईवीएम ठीक से चेक करने को कहा गया है.

यह भी पढ़ें- वाराणसी में EVM बदले जाने की सूचना पर गरमाई सियासत, सपा समर्थकों ने किया हंगामा

बसपा प्रमुख ने मतगणना के बाद पार्टी के सांगठनिक ढांचे में बदलाव के संकेत दिए हैं. इसमें यूपी में भी बड़े बदलाव हो सकते हैं. मंगलवार की रात नेशनल कोऑर्डिनेटर रामजीलाल की छुट्टी कर दी गई है. अब सिर्फ भतीजे आकाश आनंद ही नेशनल कोऑर्डिनेटर होंगे. इस बदलाव से पूरे बसपा संगठन में हलचल मच गई है. माना जा रहा है कि मतगणना के बाद प्रदेश भर में और भी बड़े बदलाव हो सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: 10 मार्च गुरुवार को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना होनी है. इससे एक दिन पहले ही सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं. ऐसे में बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अपनी पार्टी को मतगणना को लेकर अलर्ट कर दिया है. इसके अलावा उन्होंने पार्टी की समीक्षा भी की. कयास लगाए जा रहे हैं कि परिणाम आने के बाद बसपा सुप्रीमो यूपी समेत कई राज्यों के संगठन में बदलाव कर सकती हैं.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सभी जिलों को निर्देश जारी किए हैं. इसमें जिला अध्यक्षों, कोऑर्डिनेटर्स और प्रत्याशियों को एजेंटों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए गए हैं. इसमें उन्हें मतगणना की बारीकियों के बारे में बताने को कहा गया है. एजेंटों से कहा गया है कि वह मतगणना के दौरान ईवीएम और बैलट पेपर काउंटिंग ठीक से कराएं. कहीं कोई संदेह होने पर अधिकारियों से वार्ता करें. समस्या का निस्तारण मौके पर ही कराएं. मतगणना के दौरान एजेंटों को पैनी नजर रखने को कहा गया है. इसके अलावा काउंटिंग से पहले ईवीएम ठीक से चेक करने को कहा गया है.

यह भी पढ़ें- वाराणसी में EVM बदले जाने की सूचना पर गरमाई सियासत, सपा समर्थकों ने किया हंगामा

बसपा प्रमुख ने मतगणना के बाद पार्टी के सांगठनिक ढांचे में बदलाव के संकेत दिए हैं. इसमें यूपी में भी बड़े बदलाव हो सकते हैं. मंगलवार की रात नेशनल कोऑर्डिनेटर रामजीलाल की छुट्टी कर दी गई है. अब सिर्फ भतीजे आकाश आनंद ही नेशनल कोऑर्डिनेटर होंगे. इस बदलाव से पूरे बसपा संगठन में हलचल मच गई है. माना जा रहा है कि मतगणना के बाद प्रदेश भर में और भी बड़े बदलाव हो सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.