लखनऊः समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नए साल पर बड़ा ऐलान किया है. यूपी विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक मुफ्त में बिजली देने की घोषणा की है. इसके साथ ही किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का भी वादा किया है. नए साल के मौके पर अपने आवास पर पहुंचे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने यह ऐलान किया.
इसके साथ ही अखिलेश ट्वीट किया है कि 'नव वर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामना! अब बाइस में ‘न्यू यूपी’ में नयी रोशनी से नया साल होगा 300 यूनिट घरेलू बिजली फ़्री व सिंचाई बिल माफ़ होगा नव वर्ष सबको अमन-चैन, ख़ुशहाली दे. सपा सरकार आयेगी और 300 यूनिट फ़्री घरेलू बिजली व सिंचाई की बिजली मुफ़्त दिलवाएगी.'
अखिलेश यादव ने लोगों ने अपने आवास पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक छापा ऐसा पड़ा कि देश के लोग नोटों की गड्डियां देख रहे थे. हमने देखा कि कहीं इससे (कानपुर का इत्र व्यापारी) हमारा संबंध तो नहीं. पक्का हुए तब कहा कि यह डिजीटल इंडिया की गड़बड़ी है. इनको (BJP) छापा समाजवादियों के यहां मारना था और छापा मारा अपने लोगों पर.
गौरतलब है कि पिछले साल 16 सितंबर को आम आदमी पार्टी (आप) ने भी उत्तर प्रदेश में पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली की तरह घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने और 38 लाख परिवारों पर बकाया बिजली का बिल माफ करने का ऐलान किया था.
यह भी पढ़ें- कन्नौज से इत्र का इंकलाब होगा, 2022 में बदलाव होगा: अखिलेश यादव
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में पार्टी की सरकार बनने पर आम आदमी पार्टी (आप) प्रदेश के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देगी. इसके अलावा सरकार छोटी-बड़ी सभी तरह की जोत वाले किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएगी