लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में शैक्षिक सत्र 2023-24 के स्नातक व परास्नातक विषयों की खाली सीटों को भरने के लिए एक और मौका दिया गया है. विश्वविद्यालय ने बीते 22 सितंबर को प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर दी थी. इसके बाद से लगातार डिग्री कॉलेज की ओर से खाली सीटों का हवाला देते हुए दोबारा एलयूआरएन पोर्टल ओपन करने की मांग की जा रही थी. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने 12 से 15 अक्टूबर के मध्य रात्रि 12:00 बजे तक दोबारा से पोर्टल खोलने की अनुमति दी है. विश्वविद्यालय के कुल सचिव विनोद कुमार सिंह की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है.
3.50 लाख सीटों के सापेक्ष सवा दो लाख प्रवेश ही हुए
लखनऊ विश्वविद्यालय ने इस सत्र से अपने यहां प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सभी छात्रों को आवेदन फॉर्म भरने से पहले एलयूआरएन पोर्टल पर जाकर सौ रुपये फीस जमा कर पंजीकरण कराने की प्रक्रिया शुरू की है. विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेज में प्रवेश लेने से पहले छात्रों को इस पोर्टल पर पंजीकरण कराने के बाद ही वह कहीं का फॉर्म भर सकता है. विश्वविद्यालय ने यह पोर्टल बीते 22 सितंबर को बंद कर दिया था. वहीं विश्वविद्यालय के परिक्षेत्र में आने वाले जिलों रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी व हरदोई जिलों में स्थित डिग्री कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया काफी धीमी होने के कारण कई डिग्री कॉलेज में एक चौथाई सीटें भी नहीं भर पाई थीं. विश्वविद्यालय प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय डिग्री कॉलेज को मिलाकर स्नातक एवं परास्नातक में कुल 3.50 लाख से अधिक सीटें हैं. करीब 4 महीने से अधिक समय तक चली प्रवेश प्रक्रिया में सवा दो लाख सीटें ही भर पाई थीं.
सेल्फ फाइनेंस डिग्री कॉलेज लगातार बना रहे थे दबाव
विश्वविद्यालय सूत्रों का कहना है कि जुलाई के अंत में विश्वविद्यालय की ओर से करीब 100 से अधिक डिग्री कॉलेज को नए विषयों में प्रवेश के लिए मान्यता प्रदान की गई थी. ऐसे में इन कॉलेज में समय से प्रवेश की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी. इसके अलावा केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए होने वाले सीयूईटी की प्रवेश प्रक्रिया में देरी होने के कारण करण डिग्री कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया काफी विलंब से शुरू हो सकती है. सेल्फ फाइनेंस डिग्री कॉलेज का कहना है कि 22 सितंबर को जब विश्वविद्यालय ने पोर्टल बंद किया तब चारों जिलों के करीब 100 से अधिक डिग्री कॉलेज में एक चौथाई सीटों पर भी प्रवेश नहीं हो पाया था.
लखनऊ विश्वविद्यालय: यूजी के आवेदन शुरू, 11 अप्रैल से पीजी के लिए भर सकेंगे फॉर्म