लखनऊ: उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग ने एक दर्जन से अधिक जिला आबकारी अधिकारी और सहायक आबकारी आयुक्त के तबादले किए है. इसमें जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ भी शामिल है. इसके अलावा सुल्तानपुर, संतकबीरनगर, अयोध्या, महराजगंज और प्रतापगढ़ के जिला आबकारी अधिकारी शामिल हैं.
आबकारी आयुक्त सैंथिल पांडियन ने शुक्रवार को जिला आबकारी अधिकारियों के तबादले किए हैं. इसमें लखनऊ के जिला आबकारी अधिकारी सुशील कुमार मिश्रा को हटाया गया है. उनके स्थान पर राकेश कुमार सिंह को लखनऊ का नया जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है. इसके अलावा संजय कुमार जिला आबकारी अधिकारी संतकबीरनगर , प्रमोद कुमार गोयल जिला आबकारी अधिकारी सुल्तानपुर, जितेन्द्र कुमार सिंह जिला आबकारी अधिकारी अयोध्या और अतुल चन्द्र द्विवेदी जिला आबकारी अधिकारी महाराजगंज बनाए गए है.
इसके अलावा मुबारक अली जिला आबकारी अधिकारी प्रतापगढ़ , राम स्वारथ जिला आबकारी अधिकारी कुशीनगर, हुकुम सिंह जिला आबकारी अधिकारी शामली , कल्प नाथ रजक जिला आबकारी अधिकारी गाजियाबाद, अखिलेश कुमार आर्य जिला आबकारी अधिकारी अमेठी, रवि शंकर प्रथम जिला आबकारी अधिकारी फिरोजाबाद, जितेन्द्र कुमार पाण्डेय जिला आबकारी अधिकारी अमरोहा, वरूण कुमार लाल जिला आबकारी अधिकारी कन्नौज, राजेन्द्र कुमार जिला आबकारी अधिकारी बुलन्दशहर, मनीष कुमार जिला आबकारी अधिकारी झांसी बने, राजेन्द्र यादव जिला आबकारी अधिकारी प्रयागराज और संजय कुमार प्रथम जिला आबकारी अधिकारी पीलीभीत बनाए गए है। इसके अलावा लखनऊ से हटाए गए जिला आबकारी अधिकारी सुशील मिश्र सहायक आबकारी आयुक्त गंग डिस्टलरी संडीला और सुदर्शन सिंह सहायक आबकारी आयुक्त पलिया आसवनी, खीरी बनाए गए है.
ये भी पढ़ेंः अयोध्या राम मंदिर से सामने आई रामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर, करिए दर्शन