लखनऊ: देश के कई हिस्सों में बीते दिनों में रामनवमी व हनुमान जयंती के दिन हुई दो समुदायों के बीच हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी है. कानून व्यवस्था को लेकर खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीती रात डीजीपी समेत सभी जोन के एडीजी, आईजी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की थी. इसी क्रम में डीजीपी ने वाराणसी जोन के पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर उन्हें संवेदनशील इलाकों में खुद पैदल गश्त करने समेत कई निर्देश दिए है.
डीजीपी मुकुल गोयल ने वाराणसी जोन के एडीजी, आईजी रेंज व पुलिस कप्तानों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ व पर्याप्त पुलिस प्रबंधन जल्द से जल्द कर लिए जाए. उन्होंने कहा कि बीते साल जिन इलाकों में इन त्योहारों के मध्य विवाद हुए थे वहां ज्यादा सतर्कता बरती जाए.
डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि महत्वपूर्ण स्थलों पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन कैमरे का प्रयोग किया जाए. सोशल मीडिया में अधिक ध्यान दिया जाए व भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्यवाई करते हुए खंडन भी किया जाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप