लखनऊ: सीबीआई के नए निदेशक के लिए सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शाम को हाई लेवल मीटिंग हुई. इसमें सीबीआई के नए डायरेक्टर के लिए तीन नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया. इस पैनल में भारत के चीफ जस्टिस एनवी रमना और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के DGP एचसी अवस्थी, SSB के DG कुमार राजेश चंद्रा और गृह मंत्रालय के विशेष सचिव वीएसके कौमुदी में से किसी एक को CBI का डायरेक्टर चुना जाएगा. बता दें कि यह पद फरवरी से खाली है. अतिरिक्त निदेशक प्रवीण सिन्हा 3 फरवरी से CBI के अंतरिम प्रमुख हैं.
सीबीआई के निदेशक के लिस्ट में शार्टलिस्ट हुए यूपी डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी
सीबीआई के निदेशक का पद फरवरी से ही खाली है, ऐसे में निदेशक की नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में एक हाई लेवल मीटिंग हुई. इस मीटिंग में सीबीआई निदेशक के लिए तीन नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक, इन 3 नामों में यूपी के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी का नाम भी शामिल है.
इसे भी पढ़ें- सुन्नी वक्फ बोर्ड के CEO की कुर्सी खाली, शासन ने शुरू की इनको बैठाने की तैयारी
कौन हैं हितेश चंद्र अवस्थी
वर्तमान में हितेश चंद्र अवस्थी यूपी के DGP हैं. वह 1985 बैच के IPS अफसर हैं. उन्हें 31 जनवरी 2020 को प्रदेश का डीजीपी बनाया गया था. उनके पास CBI में काम करने का 13 सालों का अनुभव भी है. 2005 से 2008 तक वे नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (NCRB) में DIG और डिप्टी डायरेक्टर रहे. 2008 से 2013 तक CBI में आईजी और ज्वाइंट डायरेक्टर रहे. अवस्थी दो बार यूपी के गृह विभाग में विशेष सचिव बनाए गए हैं. बता दें अवस्थी अविभाजित उत्तर प्रदेश में टिहरी गढ़वाल और हरिद्वार के SP भी रह हैं. 2016 में ADG से DG के पद पर प्रमोट हुए. DGP मुख्यालय, टेलीकॉम, होमगार्ड्स, एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन (ACO) और आर्थिक अपराध एवं अनुसंधान शाखा में DG रहे. 2017 से वे डीजी विजिलेंस बनाए गए.