लखनऊ: कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लॉकडॉउन के फेल होने के दिए गए बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा है कि चुनाव हारने वाले राहुल गांधी घबराहट में इस प्रकार के गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं. ऐसे बयानों को जनता बिल्कुल महत्व नहीं देती.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 2014/2017/ 2019 के चुनाव में लगातार फेल होने वाले राहुल गांधी केंद्र और प्रदेश सरकार के गरीब हितैषी निर्णयों से 2022 और 2024 में भी फेल होने की चिंता के कारण घबराहट में हैं. इसी घबराहट के कारण इस प्रकार के गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं, जिसे देश की जनता महत्व नहीं देती है.
https://twitter.com/kpmaurya1/status/1265183537772335104
राहुल गांधी ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का असर पूरी तरह से देश में विफल रहा है. चारों लॉकडॉउन पूरी तरह से नाकाम रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब आगे का प्लान बताएं, जिससे महामारी से बचा जा सके. इस बयान के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पलटवार करते हुए इसे उनकी घबराहट बताया है.
ये भी पढ़ें- लखनऊ: मंडल मुख्यालयों पर बनेगा एकीकृत सरकारी कार्यालय, मंडल स्तर के सभी अधिकारी रहेंगे मौजूद