ETV Bharat / state

UP Day In Lucknow : तीन दिन बाद यूपी दिवस का आगाज, ये है तैयारी

author img

By

Published : Jan 20, 2023, 11:31 AM IST

यूपी दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को भव्य आयोजन (UP Day In Lucknow) की तैयारी की जा रही है. कार्यक्रम का आयोजन अवध शिल्पग्राम में होगा. इस मौके पर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : स्वतंत्रता दिवस की थीम पर 24 जनवरी 2023 को यूपी दिवस मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में होगा. डीएम लखनऊ ने बताया कि "स्वतंत्रता दिवस की ही तरह विभिन्न प्रकर के समूहों द्वारा यूपी दिवस में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिलाधिकारी ने बताया कि "यूपी दिवस का आयोजन 24 जनवरी 2023 को किया जाएगा. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा."

यूपी दिवस के आयोजन में तीन दिन प्रदर्शनी जारी रहेगी. उक्त के बाद ODOP सहित अन्य जनपदों के स्टाॅल आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और G20 शिखर सम्मेलन तक जारी रहेंगे. जिलाधिकारी ने बताया कि "इस बार यूपी दिवस का आयोजन स्वतंत्रता दिवस की थीम पर भव्य रूप से कराया जाएगा. कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा और समाज के हर वर्ग को सम्मिलित करते हुए भव्य रूप से विभिन्न विभागों के कार्मिकों, ओडीओपी लाभार्थियों, शिक्षकों, नर्स, डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाॅफ, मेडिकल स्टूडेंट्स, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों, किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों, पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों, ट्रेडर्स, मैनुफैक्चरिंग संगठनों सहित विभिन्न समूहों को शामिल किया जाएगा. समूहों के प्रतिभाग करने के मद्देनजर समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि समूहों के कार्यक्रम स्थल पर आवागमन के दृष्टिगत यातायात सम्बंधित सभी व्यवस्थाओं के लिए पूरी कार्ययोजना बनाना सुनिश्चित किया जाए.



अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी : आगामी 24 जनवरी 2023 को अवध शिल्पग्राम में यूपी दिवस के अवसर पर एक भव्य आयोजन किया जाएगा. जिलाधिकारी ने बताया गया कि "नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि वह अपने समूह को कार्यक्रम स्थल पर समय पर पहुंचाएं. नोडल अधिकारी समूह में आने वाले लोगों के गंतव्य स्थान के अनुसार रूट चार्ट बनाएंगे. वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, एम्बुलेंस व मोबाइल चिकित्सा टीम व अन्य मूल्यभूत सुविधाओं की व्यवस्था रहेगी."

यह भी पढ़ें : Lucknow Mayor : मेयर संयुक्ता भाटिया का कार्यकाल पूरा, लखनऊ में प्रशासक काल लागू

लखनऊ : स्वतंत्रता दिवस की थीम पर 24 जनवरी 2023 को यूपी दिवस मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में होगा. डीएम लखनऊ ने बताया कि "स्वतंत्रता दिवस की ही तरह विभिन्न प्रकर के समूहों द्वारा यूपी दिवस में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिलाधिकारी ने बताया कि "यूपी दिवस का आयोजन 24 जनवरी 2023 को किया जाएगा. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा."

यूपी दिवस के आयोजन में तीन दिन प्रदर्शनी जारी रहेगी. उक्त के बाद ODOP सहित अन्य जनपदों के स्टाॅल आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और G20 शिखर सम्मेलन तक जारी रहेंगे. जिलाधिकारी ने बताया कि "इस बार यूपी दिवस का आयोजन स्वतंत्रता दिवस की थीम पर भव्य रूप से कराया जाएगा. कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा और समाज के हर वर्ग को सम्मिलित करते हुए भव्य रूप से विभिन्न विभागों के कार्मिकों, ओडीओपी लाभार्थियों, शिक्षकों, नर्स, डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाॅफ, मेडिकल स्टूडेंट्स, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों, किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों, पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों, ट्रेडर्स, मैनुफैक्चरिंग संगठनों सहित विभिन्न समूहों को शामिल किया जाएगा. समूहों के प्रतिभाग करने के मद्देनजर समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि समूहों के कार्यक्रम स्थल पर आवागमन के दृष्टिगत यातायात सम्बंधित सभी व्यवस्थाओं के लिए पूरी कार्ययोजना बनाना सुनिश्चित किया जाए.



अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी : आगामी 24 जनवरी 2023 को अवध शिल्पग्राम में यूपी दिवस के अवसर पर एक भव्य आयोजन किया जाएगा. जिलाधिकारी ने बताया गया कि "नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि वह अपने समूह को कार्यक्रम स्थल पर समय पर पहुंचाएं. नोडल अधिकारी समूह में आने वाले लोगों के गंतव्य स्थान के अनुसार रूट चार्ट बनाएंगे. वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, एम्बुलेंस व मोबाइल चिकित्सा टीम व अन्य मूल्यभूत सुविधाओं की व्यवस्था रहेगी."

यह भी पढ़ें : Lucknow Mayor : मेयर संयुक्ता भाटिया का कार्यकाल पूरा, लखनऊ में प्रशासक काल लागू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.