ETV Bharat / state

UP Corona Update: 24 घंटे में दोगुने से अधिक पहुंची मरीजों की संख्या - up men mile corona ke mareej

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटे में दोगुना से अधिक लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. मंगलवार को यूपी में 65 कोरोना मरीज मिले, जबकि दो की मौत हो गई.

UP Corona Update
यूपी कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 5:44 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में लगातार कम हो रहे कोरोना के मामले फिर बढ़ते दिख रहे हैं. पिछले 24 घंटे में ही मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है, जबकि दो मरीजों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई है. मंगलवार को 65 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई. जबकि एक दिन पहले सोमवार को सिर्फ 25 मरीज मिले थे. हालांकि सरकार का दावा है कि अन्य राज्यों की तुलना में उत्तर प्रदेश में संक्रमण दर कम है. वहीं, लखनऊ में केरल से लौटे चार लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद (ACS Amit Mohan Prasad) के मुताबिक यूपी में मंगलवार को दो लाख 28 हजार से अधिक टेस्ट किये गए. इस दौरान 65 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई. जबकि एक दिन पहले सिर्फ 25 मरीज मिले थे. अपर मुख्य सचिव के अनुसार पिछले 24 घंटे में 34 लोग वायरस को हराने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि अब तक यूपी में देश में सर्वाधिक 6 करोड़ 62 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. इसमें से अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं, 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया. वर्तमान में 672 एक्टिव केस रह गए हैं. प्रदेश के अब 16 जनपद कोरोना मुक्त हैं. उन्होंने बताया कि केजीएमयू, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट किए जा रहे हैं.

अपर मुख्य सचिव के अनुसार अलीगढ़, बदायूं, बस्ती, बहराइच, एटा, फतेहपुर, हमीरपुर, हाथरस, कासगंज, महोबा, श्रावस्ती, अमरोहा, कौशाम्बी, फर्रुखाबाद व प्रतागढ़ और अब सीतापुर में भी मरीज शून्य रह गए हैं. वहीं लखनऊ में केरल से लौटे चार लोग कोरोना पॉजिटिव निकले. इनमें डेल्टा प्लस की आशंका को लेकर जीन सीक्वेंसिंग टेस्ट कराए जाएंगे. साथ ही संपर्क में आये लोगों के भी सैंपल लिए जाएंगे. यूपी में सोमवार को 48 जनपदों में कोरोना का एक भी केस नहीं पाया गया. 26 जनपदों में सिंगल डिजिट मरीज रहे.

इसे भी पढ़ें-UP CORONA UPDATE: मंगलवार सुबह मिले 14 नए मरीज, होम आइसोलेशन में 426

बता दें कि जिन राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर 3 फीसद तक है, वहां से यूपी आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य है. यदि यात्री के पास वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र है, तो जांच की जरूरत नहीं है. जबकि बाहर से आने पर 7 दिन क्वारन्टीन की सलाह दी गई है. इसमें मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, गोवा, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, मिजोरम, केरल आदि हैं.

मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 3 फीसद घटकर 2.61 रह गई है. इसके अलावा राज्य में पॉजिटीविटी रेट 0.04 से घटकर 0.01 फीसद रह गई है. वहीं, मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटीविटी रेट रह गई. बता दें कि 30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 थे जो अब यह संख्या 672 रह गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी, अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.6 फीसद हो गई है. व

लखनऊ: प्रदेश में लगातार कम हो रहे कोरोना के मामले फिर बढ़ते दिख रहे हैं. पिछले 24 घंटे में ही मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है, जबकि दो मरीजों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई है. मंगलवार को 65 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई. जबकि एक दिन पहले सोमवार को सिर्फ 25 मरीज मिले थे. हालांकि सरकार का दावा है कि अन्य राज्यों की तुलना में उत्तर प्रदेश में संक्रमण दर कम है. वहीं, लखनऊ में केरल से लौटे चार लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद (ACS Amit Mohan Prasad) के मुताबिक यूपी में मंगलवार को दो लाख 28 हजार से अधिक टेस्ट किये गए. इस दौरान 65 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई. जबकि एक दिन पहले सिर्फ 25 मरीज मिले थे. अपर मुख्य सचिव के अनुसार पिछले 24 घंटे में 34 लोग वायरस को हराने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि अब तक यूपी में देश में सर्वाधिक 6 करोड़ 62 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. इसमें से अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं, 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया. वर्तमान में 672 एक्टिव केस रह गए हैं. प्रदेश के अब 16 जनपद कोरोना मुक्त हैं. उन्होंने बताया कि केजीएमयू, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट किए जा रहे हैं.

अपर मुख्य सचिव के अनुसार अलीगढ़, बदायूं, बस्ती, बहराइच, एटा, फतेहपुर, हमीरपुर, हाथरस, कासगंज, महोबा, श्रावस्ती, अमरोहा, कौशाम्बी, फर्रुखाबाद व प्रतागढ़ और अब सीतापुर में भी मरीज शून्य रह गए हैं. वहीं लखनऊ में केरल से लौटे चार लोग कोरोना पॉजिटिव निकले. इनमें डेल्टा प्लस की आशंका को लेकर जीन सीक्वेंसिंग टेस्ट कराए जाएंगे. साथ ही संपर्क में आये लोगों के भी सैंपल लिए जाएंगे. यूपी में सोमवार को 48 जनपदों में कोरोना का एक भी केस नहीं पाया गया. 26 जनपदों में सिंगल डिजिट मरीज रहे.

इसे भी पढ़ें-UP CORONA UPDATE: मंगलवार सुबह मिले 14 नए मरीज, होम आइसोलेशन में 426

बता दें कि जिन राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर 3 फीसद तक है, वहां से यूपी आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य है. यदि यात्री के पास वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र है, तो जांच की जरूरत नहीं है. जबकि बाहर से आने पर 7 दिन क्वारन्टीन की सलाह दी गई है. इसमें मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, गोवा, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, मिजोरम, केरल आदि हैं.

मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 3 फीसद घटकर 2.61 रह गई है. इसके अलावा राज्य में पॉजिटीविटी रेट 0.04 से घटकर 0.01 फीसद रह गई है. वहीं, मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटीविटी रेट रह गई. बता दें कि 30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 थे जो अब यह संख्या 672 रह गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी, अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.6 फीसद हो गई है. व

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.