ETV Bharat / state

यूपी कोरोना अपडेट: आज मिले 2038 नए मरीज, 16,771 केंद्रों पर लगी वैक्सीन - यूपी में ओमिक्रोन के मामले

यूपी में कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है. राज्य में नौ माह दोबारा वायरस आक्रामक हो रहा है. आज यानी बुधवार को एक दिन में दो हजार से ज्यादा मरीज बीमारी की चपेट में आये. यह स्थिति मई माह में रही थी.

यूपी कोरोना अपडेट
यूपी कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 8:14 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बुधवार को 1 लाख 92 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इसमें 2,038 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई.एक दिन में इतने केस मई माह में मिले थे. इस दौरान 51 मरीज डिस्चार्ज किए गए. यूपी में अब तक देश में सर्वाधिक 9 करोड़ 37 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. प्रदेश में केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया.

अब तक 31 ओमिक्रोन के मरीज, 80 हजार निगरानी समिति अलर्ट


17 दिसम्बर को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है. यह महाराष्ट्र से आये थे. इसके बाद 25 दिसम्बर को रायबरेली की महिला में ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया. यह महिला अमेरिका से आई थी. चार जनवरी को 23 मरीज ओमीक्रोन के मिले.अब तक कुल 31 ओमिक्रोन के मरीज पाए गए हैं. यूपी में विदेश यात्रा और अन्य राज्य से आ रहे लोगों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य है. एयर पोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप पर लोगों की जांच हो रही है. इस दौरान पॉजिटिव आने पर मरीज का सैम्पल जीन सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा. ज्यादातर में डेल्टा वैरिएंट ही पाया जा रहा है. वहीं निगरानी समिति को बाहर से लौटे लोगों की निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं. इन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी उन्हें क्वारन्टीन करने के निर्देश जारी किए गए हैं. गांव से लेकर शहर तक की निगरानी समितियों को अलर्ट कर दिया गया.


5198 पहुंची एक्टिव केसों की संख्या


राज्य में एक्टिव केस की संख्या 5198 हो गई है.साथ ही कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी भी जारी है. अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं. 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए हैं.


पॉजिटीविटी रेट 0.01 फीसद से हुई 0.04 फीसद


यूपी में मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 1.83 फीसद है. इसके अलावा राज्य में दैनिक पॉजिटीविटी रेट अब 0.01 से बढ़कर 0.04 फीसद हो गई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटीविटी रेट की गई. 30 अप्रैल 2021 को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 5198 हो गयी है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद था, जो अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गया था. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.5 रह गयी है. राज्य में 24 अप्रैल 2021 को सबसे भयावह दिन रहा. इस दिन सर्वाधिक 38 हजार 55 मरीज पाए गए. वहीं 12 मई को एक दिन में 329 की जान चली गई.

यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान जारी है. तीन दिनों में 15 से 18 वर्ष तक के पांच लाख किशोरों को वैक्सीन की डोज लगाई गईं. वहीं 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग समेत कुल 11 लाख टीके लगाए गए. उत्तर प्रदेश में 18 वर्ष से ऊपर की 88.77 फीसद आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग गई है. वहीं 51.17 फीसद आबादी को दूसरी डोज भी लग गई है. यूपी में वैक्सीन से वंचित रहे लोगों को घर-घर खोज की जा रही है. पहली और दूसरी डोज के छूटे लोगों की लिस्ट बनाकर डोज लगाई जा रही है. दिव्यांग और निराश्रित लोगों को भी वैक्सीन की डोज देने के निर्देश दिए गए हैं.

ऑन द स्पॉट हो रहा पंजीकरण


यूपी में क्षेत्रों को क्लस्टर में बांटकर दोबारा टीकाकरण शुरू किया गया है. इसमें दूसरी डोज लगाने के काम पर भी जोर दिया जा रहा है. इसमें फिक्स बूथ के अलावा कैम्प व घर-घर वैक्सीन की ड्राइव चलाई जा रही है. जिन इलाकों में क्लस्टर बनाकर पहली डोज लगाई गई है. उन क्षेत्रों में अब दूसरी डोज भी लगाई जा रही हैं. मौके पर ही पंजीकरण भी किया जा रहा है.


पहली डोज 13 करोड़ पार


बुधवार को यूपी में 16,771 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया. इसमें 16,698 सरकारी और 73 निजी केंद्र थे. यूपी में कुल डोज अब 20 करोड़ 63 लाख से ज्यादा लग गई.वहीं दूसरी डोज लेने वालों की तादाद 7 करोड़ 58 लाख पार कर गई है. पहली डोज 13 करोड़ 4 लाख से ज्यादा को लगी.


10 जनवरी से बूस्टर डोज


राज्य में 10 जनवरी से बूस्टर डोज दी जाएगी. पहले चरण में हेल्थ वर्कर ,फ्रंटलाइन वर्कर व 60 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को तीसरी डोज लगाई जाएगी. इसमें पुलिसकर्मी भी शामिल होंगे. उन्हें भी तीसरी डोज लगाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें- रफ्तार पकड़ रहा कोरोना : महाराष्ट्र में 25K, दिल्ली में 10K से ज्यादा नए केस

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बुधवार को 1 लाख 92 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इसमें 2,038 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई.एक दिन में इतने केस मई माह में मिले थे. इस दौरान 51 मरीज डिस्चार्ज किए गए. यूपी में अब तक देश में सर्वाधिक 9 करोड़ 37 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. प्रदेश में केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया.

अब तक 31 ओमिक्रोन के मरीज, 80 हजार निगरानी समिति अलर्ट


17 दिसम्बर को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है. यह महाराष्ट्र से आये थे. इसके बाद 25 दिसम्बर को रायबरेली की महिला में ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया. यह महिला अमेरिका से आई थी. चार जनवरी को 23 मरीज ओमीक्रोन के मिले.अब तक कुल 31 ओमिक्रोन के मरीज पाए गए हैं. यूपी में विदेश यात्रा और अन्य राज्य से आ रहे लोगों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य है. एयर पोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप पर लोगों की जांच हो रही है. इस दौरान पॉजिटिव आने पर मरीज का सैम्पल जीन सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा. ज्यादातर में डेल्टा वैरिएंट ही पाया जा रहा है. वहीं निगरानी समिति को बाहर से लौटे लोगों की निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं. इन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी उन्हें क्वारन्टीन करने के निर्देश जारी किए गए हैं. गांव से लेकर शहर तक की निगरानी समितियों को अलर्ट कर दिया गया.


5198 पहुंची एक्टिव केसों की संख्या


राज्य में एक्टिव केस की संख्या 5198 हो गई है.साथ ही कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी भी जारी है. अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं. 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए हैं.


पॉजिटीविटी रेट 0.01 फीसद से हुई 0.04 फीसद


यूपी में मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 1.83 फीसद है. इसके अलावा राज्य में दैनिक पॉजिटीविटी रेट अब 0.01 से बढ़कर 0.04 फीसद हो गई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटीविटी रेट की गई. 30 अप्रैल 2021 को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 5198 हो गयी है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद था, जो अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गया था. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.5 रह गयी है. राज्य में 24 अप्रैल 2021 को सबसे भयावह दिन रहा. इस दिन सर्वाधिक 38 हजार 55 मरीज पाए गए. वहीं 12 मई को एक दिन में 329 की जान चली गई.

यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान जारी है. तीन दिनों में 15 से 18 वर्ष तक के पांच लाख किशोरों को वैक्सीन की डोज लगाई गईं. वहीं 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग समेत कुल 11 लाख टीके लगाए गए. उत्तर प्रदेश में 18 वर्ष से ऊपर की 88.77 फीसद आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग गई है. वहीं 51.17 फीसद आबादी को दूसरी डोज भी लग गई है. यूपी में वैक्सीन से वंचित रहे लोगों को घर-घर खोज की जा रही है. पहली और दूसरी डोज के छूटे लोगों की लिस्ट बनाकर डोज लगाई जा रही है. दिव्यांग और निराश्रित लोगों को भी वैक्सीन की डोज देने के निर्देश दिए गए हैं.

ऑन द स्पॉट हो रहा पंजीकरण


यूपी में क्षेत्रों को क्लस्टर में बांटकर दोबारा टीकाकरण शुरू किया गया है. इसमें दूसरी डोज लगाने के काम पर भी जोर दिया जा रहा है. इसमें फिक्स बूथ के अलावा कैम्प व घर-घर वैक्सीन की ड्राइव चलाई जा रही है. जिन इलाकों में क्लस्टर बनाकर पहली डोज लगाई गई है. उन क्षेत्रों में अब दूसरी डोज भी लगाई जा रही हैं. मौके पर ही पंजीकरण भी किया जा रहा है.


पहली डोज 13 करोड़ पार


बुधवार को यूपी में 16,771 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया. इसमें 16,698 सरकारी और 73 निजी केंद्र थे. यूपी में कुल डोज अब 20 करोड़ 63 लाख से ज्यादा लग गई.वहीं दूसरी डोज लेने वालों की तादाद 7 करोड़ 58 लाख पार कर गई है. पहली डोज 13 करोड़ 4 लाख से ज्यादा को लगी.


10 जनवरी से बूस्टर डोज


राज्य में 10 जनवरी से बूस्टर डोज दी जाएगी. पहले चरण में हेल्थ वर्कर ,फ्रंटलाइन वर्कर व 60 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को तीसरी डोज लगाई जाएगी. इसमें पुलिसकर्मी भी शामिल होंगे. उन्हें भी तीसरी डोज लगाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें- रफ्तार पकड़ रहा कोरोना : महाराष्ट्र में 25K, दिल्ली में 10K से ज्यादा नए केस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.