लखनऊः प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार प्रतिदिन कम हो रही है. अब पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 1,165 नए मामले आये हैं. जबकि 2,446 लोगों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, अब प्रदेश में कोरोना के कुल 17,928 एक्टिव मामले हैं. जिनमें से 10,141 लोग होम आइसोलेशन में हैं. उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 16,59,209 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं. इसी तरह लखनऊ में बीते 24 घंटे में 42 नए मरीज मिले और 159 मरीज डिस्चार्ज हुए. जबकि 5 मरीजों ने दम तोड़ दिया. अब लखनऊ में कुल 999 एक्टिव केस हैं.
सैंपलिगं तेज, रिकवरी दर पहुंची 97.7 फीसदी
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले एक दिन में कुल 3,09,674 सैम्पल की जांच की गयी है. प्रदेश में अब तक कुल 5,13,42,537 सैम्पल की जांच की गयी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में प्रतिदिन की पाॅजिटिविटी दर 0.4 और रिकवरी रेट 97.7 प्रतिशत है. प्रदेश में अब तक स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम के माध्यम से 3,57,18,220 घरों के 17,17,60,194 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है.
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में 18-44 और 45 वर्ष ऊपर आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन व्यापक स्तर पर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 1,66,07,371 लोगों को प्रथम डोज, जबकि 36,27,227 लोगों को द्वितीय डोज लगायी गई. प्रदेश में अब तक कुल 2,02,34,598 वैक्सीन लगायी जा चुकी हैं. उन्होंने बताया कि 18-44 आयु वर्ग को अब तक 31,24,260 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
यह भी पढ़ें-कोविड अपडेट: रविवार की सुबह मिले 467 मरीज
62 जिलों में सीरो सर्वे शुरू
प्रसाद ने बताया कि 4 जून से प्रदेश में सीरो सर्विलांस शुरू किया गया है. यह अभियान 11 जून तक चलेगा. इस अभियान के अन्तर्गत प्रदेश के सभी जिलों से 62 हजार ब्लड सैम्पल एकत्र किए जायेंगे. उन्होंने बताया कि सोमवार से सभी जिलों के महिला चिकित्सालय और संयुक्त चिकित्सालय में दो स्पेशल सेन्टर केवल महिलाओं के वैक्सीनेशन के लिए स्थापित किया जाएगा. इन महिला स्पेशल वैक्सीनेशन बूथों के स्थापित हो जाने से महिलाओं की टीकाकरण में भागीदारी बढ़ जाएगी.