ETV Bharat / state

महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस करेगी यूपी राजभवन का घेराव - लखनऊ की खबरें

लखनऊ में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस शुक्रवार राजभवन का घेराव करेगी. जिसमें कांग्रेस के सभी वर्तमान व पूर्व विधायक, पूर्व सांसद व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शामिल होंगे.

etv bharat
लखनऊ में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस करेगी राजभवन का घेराव
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 10:42 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस की तरफ से महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर शुक्रवार को राजभवन का घेराव करने की घोषणा की गई है. कांग्रेस मुख्यालय से कांग्रेसी सुबह 11:00 बजे राजभवन घेराव के लिए निकलेंगे.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि देश में महंगाई रिकार्ड स्तर पर पहुंच गयी है. पेट्रोल डीजल, एलपीजी से लेकर दालें, कुकिंग ऑयल जैसे जरूरी सामानों की कीमतें आसमान छू रहीं हैं. जिससे आम जन मानस का जीना मुहाल हो गया है. प्री-पैक्ड अनाज, आटा, शहद, दही इत्यादि आवश्यक वस्तुओं पर अतार्तिक ढंग से जीएसटी लगाने के कारण महंगाई और बढ़ गयी है. इसके साथ ही देश में बेरोजगारी भी अप्रत्याशित रूप से आसमान छू रही है.

कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि देश के ग्रामीण एवं शहरी दोंनो क्षेत्रों के औपचारिक और अनौपचारिक क्षेत्रों में बडे़ पैमाने पर बेरोजगारी का चरण देखा जा रहा है. इसके अलावा, विवादास्पद और जल्दबाजी में तैयार की गयी अग्निपथ योजना, जिसमें कई जोखिम हैं. जिसने न केवल सशस्त्र बलों की लंबे समय से चली आ रही परंपराओं और लोकाचार को ही नहीं नष्ट किया, बल्कि लाखों बेरोजगार युवाओं की आकांक्षाओं को भी नष्ट कर दिया है. जबसे संसद का मानसूत्र सत्र शुरू हुआ है तब से कांग्रेस पार्टी सदन के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं रिकार्ड तोड़ महंगाई तथा बेरोजगारी के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही है.

यह भी पढ़ें-अनोखे स्टाइल में गाड़ियां चुराने वाले 6 चोर गिरफ्तार, 31 लग्जरी कार बरामद
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आसमान छूती महंगाई, बेरोजगारी, के खिलाफ शुक्रवार को सुबह 11 बजे प्रदेश की राजधानी कांग्रेस मुख्यालय से चलते हुए ’’राजभवन’’ का घेराव किया जाएगा. इसमें सभी वर्तमान, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद व वरिष्ठ कांग्रेस नेता भाग लेंगे एवं सामूहिक गिरफ्तारी देंगे. वहीं दूसरी तरफ ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक कांग्रेस पार्टी के सभी निर्वाचित प्रतिनिधि अपने ब्लाक या जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करते हुए सामूहिक गिरफ्तारी देंगे.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस की तरफ से महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर शुक्रवार को राजभवन का घेराव करने की घोषणा की गई है. कांग्रेस मुख्यालय से कांग्रेसी सुबह 11:00 बजे राजभवन घेराव के लिए निकलेंगे.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि देश में महंगाई रिकार्ड स्तर पर पहुंच गयी है. पेट्रोल डीजल, एलपीजी से लेकर दालें, कुकिंग ऑयल जैसे जरूरी सामानों की कीमतें आसमान छू रहीं हैं. जिससे आम जन मानस का जीना मुहाल हो गया है. प्री-पैक्ड अनाज, आटा, शहद, दही इत्यादि आवश्यक वस्तुओं पर अतार्तिक ढंग से जीएसटी लगाने के कारण महंगाई और बढ़ गयी है. इसके साथ ही देश में बेरोजगारी भी अप्रत्याशित रूप से आसमान छू रही है.

कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि देश के ग्रामीण एवं शहरी दोंनो क्षेत्रों के औपचारिक और अनौपचारिक क्षेत्रों में बडे़ पैमाने पर बेरोजगारी का चरण देखा जा रहा है. इसके अलावा, विवादास्पद और जल्दबाजी में तैयार की गयी अग्निपथ योजना, जिसमें कई जोखिम हैं. जिसने न केवल सशस्त्र बलों की लंबे समय से चली आ रही परंपराओं और लोकाचार को ही नहीं नष्ट किया, बल्कि लाखों बेरोजगार युवाओं की आकांक्षाओं को भी नष्ट कर दिया है. जबसे संसद का मानसूत्र सत्र शुरू हुआ है तब से कांग्रेस पार्टी सदन के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं रिकार्ड तोड़ महंगाई तथा बेरोजगारी के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही है.

यह भी पढ़ें-अनोखे स्टाइल में गाड़ियां चुराने वाले 6 चोर गिरफ्तार, 31 लग्जरी कार बरामद
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आसमान छूती महंगाई, बेरोजगारी, के खिलाफ शुक्रवार को सुबह 11 बजे प्रदेश की राजधानी कांग्रेस मुख्यालय से चलते हुए ’’राजभवन’’ का घेराव किया जाएगा. इसमें सभी वर्तमान, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद व वरिष्ठ कांग्रेस नेता भाग लेंगे एवं सामूहिक गिरफ्तारी देंगे. वहीं दूसरी तरफ ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक कांग्रेस पार्टी के सभी निर्वाचित प्रतिनिधि अपने ब्लाक या जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करते हुए सामूहिक गिरफ्तारी देंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.