ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस बांटेगी 10 लाख कोरोना उपचार किट - लखनऊ खबर

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पार्टी कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में कोरोना से जंग लड़ रहे मरीजों को दवा किट वितरित की जाएगी. सभी गांवों को सैनिटाइज किया जाएगा. 10 लाख किट दवाइयां और 15 लाख लीटर सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जाएगा.

कांग्रेस बांटेगी 10 लाख कोरोना उपचार किट
कांग्रेस बांटेगी 10 लाख कोरोना उपचार किट
author img

By

Published : May 26, 2021, 4:29 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बुधवार को पार्टी कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के 823 ब्लॉक में हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है. होम आइसोलेशन में कोरोना से जंग लड़ रहे मरीजों को दवा किट वितरित की जाएगी. सभी गांवों को सैनिटाइज किया जाएगा. लोगों की जान बचाने का काम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता करेंगे. 10 लाख किट दवाइयां और 15 लाख लीटर सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जाएगा.

अजय कुमार लल्लू ने पार्टी कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस की.

'हवाबाजी में व्यस्त है प्रदेश सरकार'
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हवाबाजी में व्यस्त है. गोरखपुर में ही 70 से 80 लोगो की मौत हुई है. फतेहपुर के लालोई गांव में 100 लोगों की मौत, कुशीनगर के माधोपुर गांव में 15 दिन में 25 लोगों की मौत हुई है. एडिशनल पीएचसी बंद पड़े हैं. चिकित्सकों की सलाह पर कांग्रेसी गांव-गांव दवा पहुंचा रहे हैं. शवों की राजनीति हम नहीं करते हैं. हमने अपनों को खोया है. हम उनका दर्द जानते हैं. स्थिति भयावह है. मुख्यमंत्री का कृत्य वैसे ही जाना जाएगा जैसे कि रोम जल रहा था और उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बंशी बजे रहे थे. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों ने कोरोना के इलाज में लोगों को लूटा है, लेकिन बताएं कोरोना की नोडल अधिकारी रोशन जैकब और लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, कि कितने अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की. सरकार ने विपक्ष से कोरोना कंट्रोल करने के लिए सलाह मांगी थी, सलाह दी गई, लेकिन सरकार ने कोई सलाह नहीं मानी.

'किसान आंदोलन का पूरा समर्थन'
उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन का कांग्रेस पार्टी ने समर्थन किया है. सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है. सरकार को किसानों का साथ देना चाहिए, लेकिन किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. सिर्फ कांग्रेस ही नहीं अन्य राजनीतिक दलों ने भी किसान आंदोलन का समर्थन किया है. आज काला दिवस के उपलक्ष्य में सभी पार्टियों ने सरकार से किसानों की मांगों को मानने का दबाव बनाया है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ : अब मुस्लिम मोह त्याग हिंदुत्व के एजेंडे पर होगा कांग्रेस का फोकस !

'ग्रामीण इलाकों में कोरोना की स्थिति भयावह'
कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने कहा कि ये प्रियंका गांधी का सराहनीय कार्य है. शहरी क्षेत्र में भले ही कोरोना के आंकड़े कम हो रहे हैं, लेकिन ग्रामीण इलाकों में कोरोना की स्थिति भयावह है. कांग्रेस गांवों में दवा वितरित कराएगी. इससे कोरोना से जंग लड़ रहे पीड़ितों को राहत मिलेगी. गांव-गांव जाकर कांग्रेस के कार्यकर्ता लोगों को दवा बाटेंगे और गांवों को सैनिटाइज भी कराएंगे.

'सैनिटाइज होंगे गांव, नियंत्रित होगा कोरोना'
इस मौके पर उत्तर प्रदेश मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि सभी ब्लॉकों में दवा वितरण का कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है. जिला अध्यक्ष और शहर अध्यक्ष दवा वितरण का कार्य कराएंगे, वहीं सभी को सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे गांव को सैनिटाइज कराने का कार्य कर सकें. इससे गांवों में फैल रहे कोरोना पर नियंत्रण स्थापित होगा.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बुधवार को पार्टी कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के 823 ब्लॉक में हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है. होम आइसोलेशन में कोरोना से जंग लड़ रहे मरीजों को दवा किट वितरित की जाएगी. सभी गांवों को सैनिटाइज किया जाएगा. लोगों की जान बचाने का काम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता करेंगे. 10 लाख किट दवाइयां और 15 लाख लीटर सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जाएगा.

अजय कुमार लल्लू ने पार्टी कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस की.

'हवाबाजी में व्यस्त है प्रदेश सरकार'
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हवाबाजी में व्यस्त है. गोरखपुर में ही 70 से 80 लोगो की मौत हुई है. फतेहपुर के लालोई गांव में 100 लोगों की मौत, कुशीनगर के माधोपुर गांव में 15 दिन में 25 लोगों की मौत हुई है. एडिशनल पीएचसी बंद पड़े हैं. चिकित्सकों की सलाह पर कांग्रेसी गांव-गांव दवा पहुंचा रहे हैं. शवों की राजनीति हम नहीं करते हैं. हमने अपनों को खोया है. हम उनका दर्द जानते हैं. स्थिति भयावह है. मुख्यमंत्री का कृत्य वैसे ही जाना जाएगा जैसे कि रोम जल रहा था और उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बंशी बजे रहे थे. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों ने कोरोना के इलाज में लोगों को लूटा है, लेकिन बताएं कोरोना की नोडल अधिकारी रोशन जैकब और लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, कि कितने अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की. सरकार ने विपक्ष से कोरोना कंट्रोल करने के लिए सलाह मांगी थी, सलाह दी गई, लेकिन सरकार ने कोई सलाह नहीं मानी.

'किसान आंदोलन का पूरा समर्थन'
उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन का कांग्रेस पार्टी ने समर्थन किया है. सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है. सरकार को किसानों का साथ देना चाहिए, लेकिन किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. सिर्फ कांग्रेस ही नहीं अन्य राजनीतिक दलों ने भी किसान आंदोलन का समर्थन किया है. आज काला दिवस के उपलक्ष्य में सभी पार्टियों ने सरकार से किसानों की मांगों को मानने का दबाव बनाया है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ : अब मुस्लिम मोह त्याग हिंदुत्व के एजेंडे पर होगा कांग्रेस का फोकस !

'ग्रामीण इलाकों में कोरोना की स्थिति भयावह'
कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने कहा कि ये प्रियंका गांधी का सराहनीय कार्य है. शहरी क्षेत्र में भले ही कोरोना के आंकड़े कम हो रहे हैं, लेकिन ग्रामीण इलाकों में कोरोना की स्थिति भयावह है. कांग्रेस गांवों में दवा वितरित कराएगी. इससे कोरोना से जंग लड़ रहे पीड़ितों को राहत मिलेगी. गांव-गांव जाकर कांग्रेस के कार्यकर्ता लोगों को दवा बाटेंगे और गांवों को सैनिटाइज भी कराएंगे.

'सैनिटाइज होंगे गांव, नियंत्रित होगा कोरोना'
इस मौके पर उत्तर प्रदेश मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि सभी ब्लॉकों में दवा वितरण का कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है. जिला अध्यक्ष और शहर अध्यक्ष दवा वितरण का कार्य कराएंगे, वहीं सभी को सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे गांव को सैनिटाइज कराने का कार्य कर सकें. इससे गांवों में फैल रहे कोरोना पर नियंत्रण स्थापित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.