ETV Bharat / state

कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विधान परिषद में सरकार को घेरेगी कांग्रेस: एमएलसी दीपक सिंह

उत्तर प्रदेश सरकार का मानसून सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. वहीं विपक्ष भी सरकार को घेरने की रणनीति बना चुका है. कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर सरकार का घेराव करेगी.

up congress will surround government in legislative council
विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता दीपक सिंह.
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 3:36 AM IST

लखनऊ: आज से शुरू हो रहे विधान परिषद के मानसून सत्र में योगी सरकार को कानून और व्यवस्था के मुद्दे पर कांग्रेस के तीखे हमलों का जवाब देना पड़ेगा. विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता दीपक सिंह ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था के लिए योगी सरकार की कार्यशैली जिम्मेदार है.

विधान परिषद में आक्रामक रुख अपनाएगी कांग्रेस.

उत्तर प्रदेश सरकार विधानसभा और विधान परिषद का मानसून सत्र बृहस्पतिवार से शुरू हो रहा है. सत्र के दौरान योगी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने भी पूरी तैयारी कर रखी है. बुधवार को एक बयान जारी कर विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता दीपक सिंह ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था के लिए योगी सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि जिस तरह आए दिन उत्तर प्रदेश में हत्या, लूट और बलात्कार की वारदात हो रही हैं, महिलाओं और बच्चों के साथ अमानवीय और दुर्दांत तरीके से अपराध को अंजाम दिया जा रहा है, सब की वजह कहीं न कहीं योगी सरकार की कार्यशैली है.

एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ऐलान किया था कि विधानसभा और विधान परिषद का सत्र साल भर में कम से कम 90 दिन संचालित किया जाएगा, जिससे कानून व्यवस्था और सुशासन को कायम किया जा सके, लेकिन सरकार जानबूझकर विधानसभा और विधान परिषद का सत्र आयोजित नहीं कर रही है. 90 दिन सदन चलाने का नियम 3 साल में पूरा नहीं हो सका. इस दौरान लगातार हो रहे आपराधिक वारदात और भ्रष्टाचार से प्रदेश की जनता त्रस्त है. दीपक सिंह ने कहा कि सरकार के खुली छूट देने के बाद ही महिलाओं और बच्चियों के साथ दिल दहला देने वाले अपराध हो रहे हैं. सरकार को इन सभी मुद्दों पर सदन में जनता को जवाब देना होगा.

ये भी पढ़ें: विधानसभा सत्र के दौरान कोविड पर चर्चा से देशभर को जाएगा संदेश: सीएम योगी

लखनऊ: आज से शुरू हो रहे विधान परिषद के मानसून सत्र में योगी सरकार को कानून और व्यवस्था के मुद्दे पर कांग्रेस के तीखे हमलों का जवाब देना पड़ेगा. विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता दीपक सिंह ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था के लिए योगी सरकार की कार्यशैली जिम्मेदार है.

विधान परिषद में आक्रामक रुख अपनाएगी कांग्रेस.

उत्तर प्रदेश सरकार विधानसभा और विधान परिषद का मानसून सत्र बृहस्पतिवार से शुरू हो रहा है. सत्र के दौरान योगी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने भी पूरी तैयारी कर रखी है. बुधवार को एक बयान जारी कर विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता दीपक सिंह ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था के लिए योगी सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि जिस तरह आए दिन उत्तर प्रदेश में हत्या, लूट और बलात्कार की वारदात हो रही हैं, महिलाओं और बच्चों के साथ अमानवीय और दुर्दांत तरीके से अपराध को अंजाम दिया जा रहा है, सब की वजह कहीं न कहीं योगी सरकार की कार्यशैली है.

एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ऐलान किया था कि विधानसभा और विधान परिषद का सत्र साल भर में कम से कम 90 दिन संचालित किया जाएगा, जिससे कानून व्यवस्था और सुशासन को कायम किया जा सके, लेकिन सरकार जानबूझकर विधानसभा और विधान परिषद का सत्र आयोजित नहीं कर रही है. 90 दिन सदन चलाने का नियम 3 साल में पूरा नहीं हो सका. इस दौरान लगातार हो रहे आपराधिक वारदात और भ्रष्टाचार से प्रदेश की जनता त्रस्त है. दीपक सिंह ने कहा कि सरकार के खुली छूट देने के बाद ही महिलाओं और बच्चियों के साथ दिल दहला देने वाले अपराध हो रहे हैं. सरकार को इन सभी मुद्दों पर सदन में जनता को जवाब देना होगा.

ये भी पढ़ें: विधानसभा सत्र के दौरान कोविड पर चर्चा से देशभर को जाएगा संदेश: सीएम योगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.