लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों की अहमियत को समझते हुए कांग्रेस ने भाजपा के हिंदुत्व व राम मंदिर निर्माण के एजेंडे को कम करने के लिए और खुद को सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर आगे ले जाने का काम शुरू कर दिया है. उत्तर प्रदेश के नए प्रभारी अविनाश पांडेय शनिवार को लखनऊ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूरे दिन में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.
अपने दौरे में प्रभारी अविनाश पांडेय ने कांग्रेस की भावी रणनीति के साथ ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के यूपी में सफल संचालन को लेकर रणनीति पर भी चर्चा की. इस दौरान यह भी तय हुआ कि प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय की अगुवाई में सैकड़ों कांग्रेसी नेताओं का एक दल आगामी 15 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन अयोध्या जाएगा.
मकर संक्रांति के मौके पर कांग्रेस नेता सरयू में स्नान करेंगे और रामलला के दर्शन करके आशीर्वाद लेंगे. वहीं अविनाश पांडे और अजय राय के साथ वर्तमान विधायक पूर्व सांसद पूर्व विधायक पार्टी के सभी पदाधिकारी भी अयोध्या जाएंगे. सूर्य उत्तरायण होते ही कांग्रेस नेता 15 जनवरी को 9:13 बजे के बाद लखनऊ से अयोध्या के लिए निकलेंगे. वहां सभी हनुमानगढ़ी भी जाएंगे.
अविनाश पांडेय कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी बनने के बाद पहली बार लखनऊ पहुंचे थे. उनकी बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, पीएल पुनिया राजसभा सदस्य प्रमोद तिवारी विधायक मोना मिश्रा सचिव धीरज गुर्जर राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी सहित कई वरिष्ठ नेता बैठक में शामिल थे. बैठक में उत्तर प्रदेश में निकलने वाली भारत जोड़ो यात्रा को लेकर तैयारी पर भी सभी राष्ट्रीय सचिव व वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की गई.
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने बताया कि पहली बैठक में प्रदेश की मौजूदा स्थिति और संगठन को लेकर चर्चा की गई. इसके अलावा यात्रा जो उत्तर प्रदेश में करीब 11 दिन होकर गुजरने वाली है उसको लेकर रणनीति चर्चा की गई. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के संदर्भ में 11 से 18 फरवरी तक एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जाएगा, जिसमें सभी जिलों और ब्लॉकों के पदाधिकारी को इसमें बुलाया जाएगा.
इस बैठक में भारत जोड़ो यात्रा को किस तरह से उत्तर प्रदेश में सफल बनाया जाए इस पर चर्चा की जाएगी. साथ ही इसके बाद प्रदेश के सभी सहयोग जिलों में इस यात्रा को लेकर बैठक की जाएगी, फिर यह जिलेवार, ब्लॉक और बूथवार संवाद कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे. इसके अलावा यात्रा को उत्तर प्रदेश में और व्यापक बनाने के लिए जितने भी जरूरी कार्यक्रम होंगे वह शुरू होंगे.
उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने पूर्व सांसदों पूर्व विधायक को मौजूदा विधायकों के साथ ही वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर उत्तर प्रदेश के मौजूदा हालातों और राजनीतिक समीकरणों के बारे में जानकारी ली. बैठक में अविनाश पांडे ने सभी पूर्व सांसदों विधायकों और मौजूदा विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर जनता से फीडबैक लेने और उसे साझा करने को कहा. साथ ही जिन सीटों पर पार्टी मजबूती से लड़ सकती है. वहां के सभी समीकरणों विशेष तौर पर जाती समीकरणों और बीजेपी के भावी उम्मीदवारों को लेकर फीडबैक देने को कहा है.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ पहुंचे यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने राम मंदिर के लिए कही यह बात