ETV Bharat / state

नागरिकता कानून, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर भाजपा को घेरेगी कांग्रेस: अजय कुमार लल्लू

यूपी की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार को नागरिकता कानून, किसानों की समस्या और बेरोजगारी सहित कई मुद्दों पर कांग्रेस घेरेगी.

up congress president, ajay kumar lallu interview, ajay kumar lallu, ajay kumar lallu interview in lucknow, नागरिकता कानून, अजय कुमार लल्लू, बेरोजगारी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, रायबरेली में प्रस्तावित मंथन शिविर
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत.
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 9:27 AM IST

लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार संघर्ष की राह पर है. रायबरेली में प्रस्तावित मंथन शिविर में इन सभी मुद्दों पर चर्चा होगी. यह कहना है कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का. ईटीवी भारत के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश और केंद्र की सरकार के खिलाफ मुद्दों पर आधारित आंदोलन का बिगुल कांग्रेस ने बजा दिया है और इसका असर भी जल्द दिखाई देगा. भाजपा को जनता से जुड़े मुद्दों पर कांग्रेस कार्यकर्ता हर चौक- चौराहे पर घेरेगा.

ईटीवी भारत से बातचीत करते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष.

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में गुरुवार को ईटीवी भारत से बातचीत में अजय कुमार लल्लू ने कहा कि रायबरेली में प्रस्तावित मंथन शिविर संगठन और कांग्रेस की राजनीतिक तैयारियों की दृष्टि से बेहद अहम है. पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के मार्गदर्शन में प्रदेश के सभी जिला और शहर अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे.

जनता को किया जाएगा जागरूक
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर का मकसद अपने नए जिला और शहर अध्यक्ष को पार्टी के संविधान पार्टी की नीति और पार्टी के पिछले दिनों के राजनीतिक एजेंडे से परिचित कराने के साथ ही उन पर विस्तार से चर्चा करना है, जिससे सभी लोगों से मिले विचारों के आधार पर राष्ट्रीय और स्थानीय राजनीतिक मुद्दों की पहचान करना है. उनके लिए ऐसी कार्ययोजना तैयार करना है, जिससे जनता को सहूलियत प्रदान करने का जो लक्ष्य है, उसे हासिल किया जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार की विफलताओं को उजागर करने वाले मुद्दों की पहचान करने के साथ ही एक सकारात्मक और रचनात्मक कार्यक्रम को तैयार करना है, जिससे जनता को जागरुक कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत किया जा सके.

किसानों को नहीं मिल रहा अन्ना पशुओं की समस्या का कोई हल
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि किसान हताश और निराश हो चला है. रात-रात भर जागकर अपने खेत की रखवाली करने को मजबूर हो रहा है. सरकार ने गोशाला तो बनाई, लेकिन वह ग्राम प्रधानों के ऊपर छोड़ दिया. ग्राम प्रधान की अपनी मजबूरियां है, उसके पास अपनी सीमित संसाधन हैं. ऐसे में उसकी अपनी अलग व्यथा है, लेकिन सरकार ग्राम प्रधान की समस्या जानने के बजाय अपने अधिकारियों को ले जाकर वहां फोटो खींच लाती है और ग्राम प्रधान को गोशालाओं की व्यवस्था न्यूनतम संसाधनों में करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. इसका प्रतिफल है कि किसानों को अन्ना जानवर की समस्या का कोई हल नहीं मिल रहा है.

गोशाला में अन्ना पशुओं की हालत से बेखबर सरकार
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब मीडिया में ही इस तरह की खबरें आ रही हैं कि गोशालाओं में अन्ना पशुओं की हालत बहुत खराब है. उनकी दुर्दशा हो रही है और सरकार इससे बेखबर बनी है. उन्होंने कहा कि गन्ना किसान भी परेशान हैं. उनका एक पैसे का गन्ना मूल्य नहीं बढ़ाया गया. उन्हें गन्ना पर्ची भी नहीं मिल रही है और पिछला गन्ना मूल्य भी अब तक बकाया है. ऐसे में किसानों की परेशानी और समस्या के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता संघर्ष के राह पर चलने को तैयार हैं.

ये भी पढ़ें: लखनऊ: ब्रेन ट्यूमर के मरीजों को बड़ी राहत, लोहिया संस्थान में लगेगी गामा नाइफ मशीन

किसानों को नहीं मिल रहा फसल का मुआवजा
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं में किसानों की लाखों हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी है, लेकिन सरकार केवल टीम भेजकर अपने कर्तव्य को पूरा कर लेती है. किसी भी किसान को उसकी फसल का मुआवजा नहीं मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: CPA सम्मेलन में ब्यूरोक्रेसी पर करारा प्रहार, कैग रिपोर्ट से IAS की परफॉर्मेंस जोड़ने की मांग

सामूहिक काम करने की भावना होती है कारगर
उन्होंने कहा कि किसानों के साथ हम उनको लेकर आगे चर्चा करेंगे और मुद्दों को लेकर आगे बढ़ेंगे, क्योंकि जब भी कोई पार्टी आगे बढ़ती है तो इसके पीछे सामूहिक होकर एक साथ काम करने की भावना ही कारगर होती है. रायबरेली प्रशिक्षण शिविर से भी हम इसी तरह के एजेंडा लेकर आएंगे, जिससे उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार और केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार की विफलताओं को जनता के बीच पहुंचा सकें.

लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार संघर्ष की राह पर है. रायबरेली में प्रस्तावित मंथन शिविर में इन सभी मुद्दों पर चर्चा होगी. यह कहना है कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का. ईटीवी भारत के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश और केंद्र की सरकार के खिलाफ मुद्दों पर आधारित आंदोलन का बिगुल कांग्रेस ने बजा दिया है और इसका असर भी जल्द दिखाई देगा. भाजपा को जनता से जुड़े मुद्दों पर कांग्रेस कार्यकर्ता हर चौक- चौराहे पर घेरेगा.

ईटीवी भारत से बातचीत करते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष.

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में गुरुवार को ईटीवी भारत से बातचीत में अजय कुमार लल्लू ने कहा कि रायबरेली में प्रस्तावित मंथन शिविर संगठन और कांग्रेस की राजनीतिक तैयारियों की दृष्टि से बेहद अहम है. पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के मार्गदर्शन में प्रदेश के सभी जिला और शहर अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे.

जनता को किया जाएगा जागरूक
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर का मकसद अपने नए जिला और शहर अध्यक्ष को पार्टी के संविधान पार्टी की नीति और पार्टी के पिछले दिनों के राजनीतिक एजेंडे से परिचित कराने के साथ ही उन पर विस्तार से चर्चा करना है, जिससे सभी लोगों से मिले विचारों के आधार पर राष्ट्रीय और स्थानीय राजनीतिक मुद्दों की पहचान करना है. उनके लिए ऐसी कार्ययोजना तैयार करना है, जिससे जनता को सहूलियत प्रदान करने का जो लक्ष्य है, उसे हासिल किया जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार की विफलताओं को उजागर करने वाले मुद्दों की पहचान करने के साथ ही एक सकारात्मक और रचनात्मक कार्यक्रम को तैयार करना है, जिससे जनता को जागरुक कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत किया जा सके.

किसानों को नहीं मिल रहा अन्ना पशुओं की समस्या का कोई हल
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि किसान हताश और निराश हो चला है. रात-रात भर जागकर अपने खेत की रखवाली करने को मजबूर हो रहा है. सरकार ने गोशाला तो बनाई, लेकिन वह ग्राम प्रधानों के ऊपर छोड़ दिया. ग्राम प्रधान की अपनी मजबूरियां है, उसके पास अपनी सीमित संसाधन हैं. ऐसे में उसकी अपनी अलग व्यथा है, लेकिन सरकार ग्राम प्रधान की समस्या जानने के बजाय अपने अधिकारियों को ले जाकर वहां फोटो खींच लाती है और ग्राम प्रधान को गोशालाओं की व्यवस्था न्यूनतम संसाधनों में करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. इसका प्रतिफल है कि किसानों को अन्ना जानवर की समस्या का कोई हल नहीं मिल रहा है.

गोशाला में अन्ना पशुओं की हालत से बेखबर सरकार
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब मीडिया में ही इस तरह की खबरें आ रही हैं कि गोशालाओं में अन्ना पशुओं की हालत बहुत खराब है. उनकी दुर्दशा हो रही है और सरकार इससे बेखबर बनी है. उन्होंने कहा कि गन्ना किसान भी परेशान हैं. उनका एक पैसे का गन्ना मूल्य नहीं बढ़ाया गया. उन्हें गन्ना पर्ची भी नहीं मिल रही है और पिछला गन्ना मूल्य भी अब तक बकाया है. ऐसे में किसानों की परेशानी और समस्या के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता संघर्ष के राह पर चलने को तैयार हैं.

ये भी पढ़ें: लखनऊ: ब्रेन ट्यूमर के मरीजों को बड़ी राहत, लोहिया संस्थान में लगेगी गामा नाइफ मशीन

किसानों को नहीं मिल रहा फसल का मुआवजा
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं में किसानों की लाखों हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी है, लेकिन सरकार केवल टीम भेजकर अपने कर्तव्य को पूरा कर लेती है. किसी भी किसान को उसकी फसल का मुआवजा नहीं मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: CPA सम्मेलन में ब्यूरोक्रेसी पर करारा प्रहार, कैग रिपोर्ट से IAS की परफॉर्मेंस जोड़ने की मांग

सामूहिक काम करने की भावना होती है कारगर
उन्होंने कहा कि किसानों के साथ हम उनको लेकर आगे चर्चा करेंगे और मुद्दों को लेकर आगे बढ़ेंगे, क्योंकि जब भी कोई पार्टी आगे बढ़ती है तो इसके पीछे सामूहिक होकर एक साथ काम करने की भावना ही कारगर होती है. रायबरेली प्रशिक्षण शिविर से भी हम इसी तरह के एजेंडा लेकर आएंगे, जिससे उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार और केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार की विफलताओं को जनता के बीच पहुंचा सकें.

Intro: लखनऊ. नागरिकता संशोधन कानून,बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार संघर्ष की राह पर है .रायबरेली में प्रस्तावित मंथन शिविर में इन सभी मुद्दों पर चर्चा होगी . यह कहना है कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का . ईटीवी भारत के साथ बातचीत में उन्होंने कहाकि भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश और केंद्र की सरकार के खिलाफ मुद्दों पर आधारित आंदोलन का बिगुल कांग्रेस ने बजा दिया है और इसका असर भी जल्द दिखाई देगा. भाजपा को जनता से जुड़े मुद्दों पर कांग्रेस कार्यकर्ता हर चौक- चौराहे पर घेरेगा।


Body:कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में बृहस्पतिवार को ईटीवी भारत से अजय लल्लू ने कहा कि रायबरेली में प्रस्तावित मंथन शिविर संगठन और कांग्रेस की राजनीतिक तैयारियों की दृष्टि से बेहद अहम है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के मार्गदर्शन में प्रदेश के सभी जिला और शहर अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे. प्रशिक्षण शिविर का मकसद अपने नए जिला और शहर अध्यक्ष को पार्टी के संविधान पार्टी की नीति और पार्टी के पिछले दिनों के राजनीतिक एजेंडे से परिचित कराने के साथ ही उन पर विस्तार से चर्चा करना है जिससे सभी लोगों से मिले विचारों के आधार पर राष्ट्रीय और स्थानीय राजनीतिक मुद्दों की पहचान करना है .उनके लिए ऐसी कार्ययोजना तैयार करना है जिससे जनता को सहूलियत प्रदान करने का जो लक्ष्य है उसे हासिल किया जा सके. सरकार की विफलताओं को उजागर करने वाले मुद्दों की पहचान करने के साथ ही एक सकारात्मक और रचनात्मक कार्यक्रम को तैयार करना है जिससे जनता को जागरूक कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत किया जा सके. जैसे आज किसानों की समस्या है। किसान हताश और निराश हो चला है ।अन्ना जानवरों के नाते हो चाहे बुंदेलखंड का इलाका हो पश्चिमी उत्तर प्रदेश हो या मध्य जोन का इलाका हो सभी जगह किसान परेशान हैं। बदहाल हैं, रात -रात भर जाग कर अपने खेत की रखवाली करने को मजबूर हो रहे हैं। सरकार ने गौशाला तो बनाई लेकिन वह ग्राम प्रधानों के ऊपर छोड़ दिया । ग्राम प्रधान की अपनी मजबूरियां है। उसके पास अपनी सीमित संसाधन हैं ऐसे में उसकी अपनी अलग व्यथा है लेकिन सरकार ग्राम प्रधान की समस्या जानने के बजाय अपने अधिकारियों को ले जाकर वहां फोटो खींच लाती है और ग्राम प्रधान को गौशालाओं की व्यवस्था न्यूनतम संसाधनों में करने के लिए मजबूर किया जा रहा है । इसका प्रतिफल है कि किसानों को अन्ना जानवर की समस्या का कोई हल नहीं मिल रहा है ।अब मीडिया में ही इस तरह की खबरें आ रही हैं कि गौशालाओं में अन्ना पशुओं की हालत बहुत खराब है। उनकी दुर्दशा हो रही है और सरकार इससे बेखबर बनी है. उन्होंने कहा कि गन्ना किसान भी परेशान हैं ।उनका एक पैसे का गन्ना मूल्य नहीं बढ़ाया गया, उन्हें गन्ना पर्ची अभी नहीं मिल रही है और पिछला गन्ना मूल्य भी अब तक बकाया है ऐसे में किसानों की परेशानी और समस्या के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता संघर्ष के राह पर चलने को तैयार हैं ।प्राकृतिक आपदाओं में किसानों की लाखों हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी है लेकिन सरकार केवल टीम भेजकर अपने कर्तव्य को पूरा कर लेती है किसी भी किसान को उसकी फसल का मुआवजा नहीं मिल रहा है। किसानों के साथ हम उनको लेकर आगे चर्चा करेंगे और मुद्दों को लेकर आगे बढ़ेंगे क्योंकि जब भी कोई पार्टी आगे बढ़ती है तो इसके पीछे सामूहिक होकर एक साथ काम करने की भावना ही कारगर होती है. रायबरेली प्रशिक्षण शिविर से भी हम इसी तरह के एजेंडा लेकर आएंगे जिससे उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार और केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार की विफलताओं को जनता के बीच पहुंचा सकें. इंटरव्यू /अजय कुमार लल्लू प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.